Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

BPSC Teacher Answer Key 25 August 2023 Shift-1 | BPSC Teacher Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Directions (Q. Nos. 21 to 25): Choose the correct option to the questions based on the given passage.
Once upon a time, a hunter came to a forest. It was summer, and water was scarce. Many of the animals had died of thirst. The hunter killed a deer and took it back to his house. The Forest God was very sad because he could not protect his animals. He prayed to the Rain God and the monsoon arrived. The animals could breed again because there was enough to eat and drink.

Q21. Whom did the Forest God pray to?
(A) The hunter
(B) The deer
(C) The Rain God
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Q22. The Forest God was very __ that he could not protect his animals.
(A) joyous
(B) sad
(C) neutral
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Q23. In which season did the animals have enough to eat and drink?
(A) Summer
(B) Monsoon
(C) All through the year
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Q24. When the hunter came to the forest, it was
(A) winter
(B) monsoon
(C) summer
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Q25. Who killed the deer?
(A) Rain God
(B) Forest God
(C) A hunter
(D) More than one of the above
(E) None of the above

PART-II Hindi Language

H-26. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द अव्यय नहीं है?
(A) जूता
(B) आज
(C) भीतर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-27. हस्व, दीर्घ और प्लुत किसके प्रकार है?
(A) संधि
(B) व्यंजन
(C) स्वर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-28. तालव्य ध्वनियाँ कौन-सी है?
(A) च, छ
(B) ज, झ
(C) र, ड
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-29. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तम पुरुषवाची शब्द नहीं है?
(A) तुम
(B) हमको
(C) मुझमें
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-30. ‘मरुभूमि में कहीं धान उगता है?’ वाक्य में कौन-सा क्रिया-विशेषण है?
(A) समयवाचक
(B) रीतिवाचक
(C) स्थानवाचक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-31. निम्नलिखित में से कौन-सी लक्षणा की विशेषता है?
(A) व्यंगा
(B) मुख्यार्थ
(C) रूढ़ि का प्रयोग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-32. विभा किसे कहते हैं?
(A) स्थायी भाव के उद्बोधक कारक
(B) जिसमें रस उत्पन्न हो
(C) जिसको रस उत्पन्न हो
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-33. ‘लड़के ने कुत्ते को मारा’ वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) करण और अपादान
(B) संबंध और करण
(C) अधिकरण और करण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-34. कौन-सी संक्षिप्ति की विशेषता नहीं है?
(A) संक्षिप्त एक स्वतंत्र शब्द है
(B) संक्षिति मूल शब्द का अर्थ वहन करती है
(C) यह शब्द अपने आप में पूर्णता नहीं रखता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-35. ‘महाशय’ शब्द में कौन-सी स्वर संधि है?
(A) स्वरा संधि
(B) दीर्घ स्वर संधि
(C) यग स्वर संधि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

निर्देश (प्रश्न सं० 36 से 40 तक) अशुद्ध वाक्य दिए गए हैं, अतः शुद्ध वाक्य का चयन कर (A), (B), (C). (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए।

H-36. हमने जो कहे थे वही सत्य है।
(A) हमने कहे थे वहीं सत्य है।
(B) हमने जो कहे रहे वही सत्य है।
(C) हमने जो कहा था वही सत्य है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-37. आपका पत्र धन्यवाद सहित मिला।
(A) आपका पत्र धन्यवाद के साथ मिला।
(B) आपका पत्र मिला धन्यवाद ।
(C) धन्यवाद के साथ आपका पत्र मिला।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-38. कृपया करके कार्यक्रम में पधारें।
(A) कृपया कार्यक्रम में पधारे
(B) कृपा कर कार्यक्रम में पधारे।
(C) कार्यक्रम में पधारे
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-39 मुझसे बेफिजूल यात मत करो।
(A) मुझसे फिजूल बात मत करे।
(B) मुझसे बेफिजूल में बात मत करो।
(C) बेफिजूल में मुझसे बात मत करो।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

H-40. बिहारी ने गागर में सागर भर दिया है।
(A) बिहारी गागर में सागर भर दिए है।
(B) बिहारी ने गागर में सागर भरा है।
(C) बिहारी ने गागर में सागर भर दिए रहें।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!