Q.61 A bus starts from Chandigarh. The number of men are thrice the number of women in the bus. At Ambala 12 men leave the bus and 16 women enter the bus. Now number of men and women are equal. In the beginning, how many passengers entered the bus ?
चण्डीगढ़ से एक बस चलती है। बस में पुरुषों की संख्या महिलाओं की संख्या की तीन गुना है। अंबाला में 12 पुरुष बस से उतर जाते हैं और 16 महिलाएं बस में चढ़ जाती है। अब बस में पुरुषों और महिलाओं की संख्या समान है। शुरू में बस में कितने यात्रियों ने प्रवेश किया था ?
(a) 56
(b) 66
(c) 46
(d) 76
Q.62 Ram, Mohit and Amit can complete a task in 12 days, 10 days and 15 days, respectively. In how many days can Ram, Mohit and Amit together complete the same task?
राम, मोहित और अमित एक कार्य को क्रमशः 12 दिन, 10 दिन और 15 दिन में पूरा कर सकते हैं। राम मोहित और अमित मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(a) B
(b) 4
(c) 2
(d) 6
Q.63 A motorboat goes 24 km in 2 hours along the stream and 10 km in 1 hour against the stream. The speed of the motorboat in kilometers per hour is:
(a) 14
(b) 10
(c) 11
(dy 12
Q.64 If 3x + 2y = 7 and 4x – y = 24 then x-y-? 3x + 2y = 7
(a) 9
(b) 1
(c) – 9
(d) – 1
Q.65 The LCM of four consecutive numbers is 60. The sum of the first two numbers is equal to fourth number. What is the sum of four numbers ?
चार लगातार संख्याओं का LCM 60 है। पहली दो संख्याओं का योग चौथी संख्या के बराबर है। चार संख्याओं का योग क्या है
(a) 17
(b) 14
(c) 21
(d) 24
Chandigarh Police Answer Key 2023
Q.66 The sum of first five prime numbers is:
पहली पाँच अभाज्य संख्याओं का योग क्या है ?
(a) 11
(b) 18
(c) 26
(d) 28
Q.67 A Tiebreaker is an additional contest carried out to establish a winner among tied contestants. Choose one situation from the options below that best represents a Tiebreaker.
(a) At halftime, the score is tied at 2-2 in a football match,
(b) Serena and Maria have each secured 1 set in the game.
(c) The umpire tosses a coin to decide which team will have to bat first.
(d) RCB and KKR each finished at 140 all out.
टाईब्रेकर एक अतिरिक्त प्रतियोगिता है जो प्रतियोगिता में बराबरी के प्रतिभागियों में से एक विजेता चुनने के लिए आयोजित की जाती है। नीचे दिए गए विकल्पों में से एक स्थिति का चुनाव करें जो टाइब्रेकर का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व करती है।
(a) फुटबॉल मैच में मध्यांतर के समय स्कोर 2-2 से बराबर होता है।
(b) सेरेना और मारिया ने खेल में सेट प्राप्त किया है। 1
(c) अंपायर यह निर्णय लेने के लिए एक सिक्का उछालता है कि किस टीम को पहले बल्लेबाजी करनी होगी ?
(d) आर सी बी और के के आर 140 पर ऑलआउट हो गए।
Q.68 Find HCF of 48, 168 and 324.
48,168 और 324 का HCF ज्ञात करें।
(a) 12
(b) 18
(c) 28
(d) 36
Q.69 5 years ago, the age of a man was 7 times the age of his son. The age of the man will be 3 times the age of his son in five years from now. How old is the man now?
(a) 30 years
(b) 40 years
(c) 50 years
(d) 60 years
5 वर्ष पहले, एक व्यक्ति की आयु उसके पुत्र की आयु की 7 गुना थी, अब से पाँच वर्षों बाद व्यक्ति की आयु उसके पुत्र
की आयु की 3 गुना हो जाएगी। अब उस आदमी की आयु कितनी है ?
(a) 30 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 50 वर्ष
(d) 60 वर्ष
Q.70 In a certain code, ‘GAME’ is written as ‘HZND’. How is ‘RAVI coded in this code ? 35 एक निश्चित कूट भाषा में, ‘GAME’ को ‘HZND’ के रूप में लिखा जाता है। इस कूट भाषा में ‘RAVI को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) VIAR
(b) SBWJ
(c) SZWJ
(d) SZWH
Q.71 In which year British had their victory in Battle of Plassey?
प्लासी के युद्ध में अंग्रेज़ों की विजय किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1690
(b) 1748
(c) 1754
(d) 1757
Q.72 The largest natural number by which the product of three consecutive even natural numbers is always divisible, is:
सबसे बड़ी प्राकृतिक संख्या जिससे तीन क्रमागत सम प्राकृतिक संख्याओं का गुणनफल सदेव विभाज्य होता है. क्या है।
(a) 16
(b) 24
(c) 48
(d) 96
Q.73 There are 80 students in a class, where number of boys are thrice the number of girls. Surinder ranked 20th from the top. If there are 11 girls ahead of Surinder, how may boys are after him in rank?
एक कक्षा में 80 छात्र हैं, जिसमें लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से तीन गुना है। सुरिन्दर शीर्ष से 20वें स्थान पर है। यदि 11 लड़कियाँ सुरिन्दर से आगे हैं, तो रैंक में उसके बाद कितने लड़के और है ?
(a) 49
(b) 51
(c) 53
(d) 55
Q.74 A shopkeeper sold two mobile phones for Rs 20,000 each. The first one is sold at 10% profit and the other one at 10% loss. Then his % gain or less in this deal is:
(a) No profit no loss
(b) 1% loss
(c) 1% gain
(d) None of these
एक दुकानदार ने दो मोबाइल फोन 20-20 हजार रुपए में बेचे। पहले को 10% लाभ और दूसरे को 10% हानि पर बेचा। तो इस सौदे में उसका लाभ या हानि प्रतिशत (%) है:
(a) न कोई लाभ, न कोई हानि
(b) 1% हानि
(c) 1% लाभ
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.75 The greatest number that divides 38, 45 and 52 leaves remainders 2, 3 and 4 respectively is:
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) None of these
सबसे बड़ी संख्या जो 38, 45 और 52 को विभाजित करती है और क्रमशः 2, 3 और 4 शेष बचते हैं, निम्नलिखित में से कौन सी है?
(a) 4
(b) 5
(6) 6
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.76 The ratio of radii of a cylinder to a cone is 1:2. If their heights are equal, then the ratio of their volumes is:
एक बेलन और शंकु की त्रिज्या का अनुपात 1 2 है यदि उनकी ऊँचाई बराबर है, तो उनके आयतन का अनुपात है :
(a) 1:3
(b) 2:3
(c) 3:4
(d) 4:1
Q.77 “City Of Dead”-a UNESCO World Heritage Site is situated in,
*City Of Dead एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, __ में स्थित है।
(a) मिस्र
(b) जर्मनी
(c) पाकिस्तान
(d) बर्मा
Q.78 Which of the following is not a leap year?
निम्नलिखित में से कौन सा लीप वर्ष नहीं है ?
(a) 800
(b) 1200
(c)1400
(d) 2000
Q.79 In the following, out of four words, three are alike and fourth is different. Find out the fourth one.
निम्नलिखित में चार शब्दों में से तीन समान हैं और चौथा शब्द अलग है चौथे शब्द का पता लगाएँ।
(a) आरा
(b) चाकू
(c) कुल्हाड़ी
(d) पेचकस
Q.80 The perimeter of a square is equal the perimeter of a rectangle. The perimeter of the square is 40 m. If its breadth is two-thirds of its length, then what is the area (in m²) of the rectangle?
(a) 100
(b) 96
(c) 84
(d) 121