Chandigarh Police Constable Answer Key 2023 | Chandigarh Police Official Answer Key

Q.81 What is India’s rank in the Gender Gap Report 2023, released by World Economic Forum ?
वर्ल्ड इक्नोमिक फोरम द्वारा जारी जेंडर गैप रिपोर्ट 2023 में भारत का रैंक क्या है ?
(a) 122
(b) 127
(c) 137
(d) 148

Q.82 Lyrics of ‘Ik Kuri Jinda Naam Mohabatt’ were written by.
(a) Sahir Ludhianvi
(b) Amrita Pritam
(c) Shiv Kumar Batalvi
(d) Jawed Akhtar
गीत इक कुड़ी जिदा नाम मोहब्बत’ के बोल , _ द्वारा लिखे गए थे।
(a) साहिर लुधियानवी
(b) अमृता प्रीतम
(c) शिव कुमार बटालवी
(d) जावेद अख़्तर

Q.83 The ratio of width of our National flag to its length is.
हमारे राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात है :
(a) 3:5
(b) 2:3
(c) 2:4
(d) 3:4

Q.84 Which will be the 10th term in the following series?
निम्नलिखित श्रृंखला में 10वां पद कौन सा होगा ?
357, 363, 369,
(a) 405
(b) 411
(c) 413
(d) 417

Q.85 In June 2023, which of the following state governments launched Asia’s largest, ambitious and
historic cluster development scheme?
(a) Rajasthan
(b) Bihar
(c) Gujarat
(d) Maharashtra
जून 2023 में, निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने एशिया की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी और ऐतिहासिक क्लस्टर विकास योजना शुरू की?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र

Q.86 A cantonment had arrangements for 210 soldiers for 50 days. After 30 days, 140 soldiers left the cantonment for battle. Then after how much time the food will be consumed completely if the consumption of food remains the same for the remaining soldiers?
(a) 60 days
(b) 47 days
(c) 12 days
(d) None of the above
एक छावनी में 50 दिनों के लिए 210 सैनिकों के भोजन की व्यवस्था थी। 30 दिनों के बाद, 140 सैनिकों ने युद्ध में जाने
के लिए छावनी छोड़ दी। यदि शेष सैनिकों के भोजन की खपत समान रहती है तो कितने समय के बाद भोजन पूरी
तरह से समाप्त हो जाएगा ?
(a) 60 दिन
(b) 47 दिन
(c) 12 दिन
(d) इनमें से कोई नहीं

Chandigarh Police Constable Official Answer Key 2023

Q.87 How many of the following numbers are fully divisible by 132?
निम्नलिखित में से कितनी संख्याएँ 132 से पूरी तरह विभाज्य हैं ?
264, 396, 462, 792, 968, 2178, 5184, 6336
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

Q.88 If A+B means A is the mother of B; A-B means A is the brother of B; A % B means A is the father of B and Ax B means A is the sister of B, which of the following shows that P is the maternal uncle of Q?
यदि A+B का अर्थ है कि A, B की माँ है: A B का अर्थ है कि A, B का भाई है : A% B का अर्थ है कि A B का पिता है और A × B का अर्थ है कि A, B की बहन है तो निम्न में से कौन सा विकल्प दर्शाता है कि P, Q का मामा है ?
(a) QWMxP
(b) PSxN-Q
(c) P-M+NXQ
(d) Q- 5% P

Q.89 A train of length 350 m crosses a bridge of length 250 m in 20 seconds. What is the speed of the train (in km/h)?
(a) 95
(5) 72
(c)108
(d) 88

Q.90 Name of mother of Maharaja Duleep Singh, the last Maharaja of Sikh Empire, was:
(a) Mehtab Kaur
(b) Jind Kaur
(c) Datar Kaur
(d) Ratan Kaur
सिख साम्राज्य के अंतिम महाराजा महाराजा दलीप सिंह की माता का नाम था :
(a) मेहताब कौर
(b) जिंद कोर
(c) दातार कौर
(d) रतन कौर

Q.91 In which year did India win Cricket World Cup at Indian Soil? भारत ने किस वर्ष में भारतीय धरती पर क्रिकेट विश्व कप जीता था? ਭਾਰਤ ਨੇ ਕਿਸ ਸਾਲ ਭਾਰਤੀ ਧਰਤੀ ਤੇ ਕ੍ਰਿਕਟ ਵਿਸ਼ਵ ਕੱਪ ਜਿੱਤਿਆ ਸੀ।
(a)1983
(b) 2003
(c) 2011
(d) 2015

Q.93 During his recent US trip, Prime Minister Modi was gifted a book of poems by the Bidens. This book is the work of a famous poet.
(a) Robert Frost
(b) T.S. Eliot
(c) Emily Dickinson
(d) EE. Cummings
अपनी हाल ही की अमेरिकी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी को बाइडन्स द्वारा कविताओं की एक पुस्तक उपहार में दी गई थी। यह पुस्तक प्रसिद्ध कवि _ की कृति है।
(a) रॉबर्ट फ्रॉस्ट
(b) टी.एस. इलियट
(c) एमिली डिकिंसन
(d) ई.ई. कमिंग्स

Q.94 Which two signs should be interchanged to make the given equation correct?
दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए ?
25-5 50/10+35=155
(a) *and-
(b) and +
(c) + and –
(d) * and /

Q.95 When was the construction of previous Parliament Building completed?
पिछले संसद भवन का निर्माण कब पूरा हुआ था ?
(a) 1921
(b) 1927
(c) 1947
(d) 1950

Q.96 Which one of the following given responses would be a meaningful order of the following words?

  1. Point 2. Triangle 3. Square 4. Angle 5. Line
    निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर निम्नलिखित शब्दों का सार्थक क्रम होगा ?
  2. बिंदु 2. त्रिभुज 3. चौकोर 4. कोण 5. रेखा
    (a) 4, 1, 5, 2, 3
    (b) 3, 2, 1, 5, 4
    (c) 2, 1, 4, 5, 3.
    (d) 1,5,4,2,3

Q.97 The average of 7, 11, 15, x, 14, 21, 25 is 15, then the value of x is:
7, 11, 15, 8, 14, 21, 25 का औसत 15 है, तो x का मान _– है
(a) 3
(b) 14.5
(c) 12
(d) 13.3

Q.98 If in a list of all the alphabets, the alphabets at positions of multiples of five are replaced by digit 1 and the alphabets at positions of multiples of seven are replaced by digit 2. How many alphabets are left now?
यदि अंग्रेज़ी वर्णमाला की एक सूची में, पाँच के गुणकों के स्थान पर वर्णों को अंक ‘1’ से प्रतिस्थापित किया जाता है और सात के गुणकों के स्थान पर वर्णों को अंक ‘2’ से प्रतिस्थापित किया जाता है तो अंग्रेज़ी के कितने वर्ण शेष बचते हैं?
(a) 15
(b) 17
(c) 18
(d) 21

Q.99 Which of the following slogans was given by Netaji Subhash Chandra Bose?
(a) Give me blood, I shall give you freedom
(b) Freedom is my birthright and I shall have it
(c) Defeat and failure are sometimes necessary steps of victory
(d) It’s a fight for freedom, freedom from past for coming future
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने निम्नलिखित में से कौन सा नारा दिया था ?
(a) तुम मुझे खून दो, मै तुम्हें आज़ादी दूँगा।
(b) स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और में इसे लेकर रहूँगा।
(c) पराजय और असफलता कभी-कभी विजय के आवश्यक कदम होते हैं।
(d) यह आज़ादी की लड़ाई है, आने वाले भविष्य के लिए अतीत से आज़ादी।

Q.100 Who won the Malaysia Masters 2023 badminton title ?
(a) Viktor Axelsen
(b) HS Prannoy
(c) Weng Hang Yang
(d) Prakash Padukone
मलेशिया मास्टर्स 2023 का बैडमिंटन का खिताब किसने जीता है?
(a) विक्टर एक्सल्सेन
(b) एच एस प्रणय
(c) वेंग होंग यांग
(d) प्रकाश पादुकोण

error: Content is protected !!