Q.41 एक 8mx6mx22.5cm की दीवार बनाने के लिए कित 25cmx11.25cmx6cm की ईंटों की आवश्यकता होगी ( प्रयुक्त अन्य सामग्री को नजरअंदाज करना)
a) 7020
b) 6400
c) 5800
d) 6800
Q.42 एक पोशाक का लागत मूल्य 850 रुपये है और बिक्री कर 5% लगाया गया है, तो बिल राशि होगी-
a) रु.892.5
b) रु.890
c) रु.872.5
d) रु.892.2
Q.43 एक बेलन के आधार की त्रिज्या 7 सेमी है और इसका वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 440 cm 2 है। इसका आयतन होगा-
( = 22 का प्रयोग
a) 1760 cm³
b) 1430 cm³
c) 1540 cm³
d) 1650 cm³
Q.44 निम्नलिखित में से कौन सी संख्या 9 से विभाज्य है?
a) 3739
b) 3661
c) 3659
d) 3915
Q.45 प्रथम 20 प्राकृत संख्याओं का योगभल होगा-
a) 200
b) 210
c) 220
d) 232
Q.46 निम्नलिखित में से कौन-सा सही बढ़ते क्रम में व्यवस्थित है ? h(n+1)
a) 5/7, 9/11, 7/8
b) 5/7, 7/8, 9/11
c) 7/8, 5/7, 9/11
d) 9/11, 7/8, 5/7
Q.47 1980 + (3 of 7920)}] 1980+9+ 1980 मान होगा?
a) 1980
b) 143
c) 164
d) 1990
Q.48 1008 को किस एक अंक वाली संख्या से विभाजित किया जाए कि भागफल एक पूर्ण वर्ग बन जाए ?
a) 9
b) 4
c) 8
d) 7
Q.49 यदि / 5 = 15625 है, तो x का मान ज्ञात कीजिए ।
a) 11
b) 12
c) 16
d) 15
Q.50 संख्या 23474 पूर्णतः किससे विभाज्य है?
a) केवल 2 और 3 से
b) केवल 2 और 4 से
c) केवल 2 और 11 से
d) केवल 2 से
Q.51 ‘*’ चिह्नों को प्रतिस्थापित करने और निम्नलिखित समीकरण 8 * 8 * 1 * 7 = 8 को संतुलित करने के लिए गणितीय चिह्नों का सही संयोजन चुनें।
a) x++
b) ++x
c) +x+
d) +x+
Q.52 एक लड़का उत्तर की ओर चलता है। थोड़ी देर बाद वह अपनी दाईं ओर मुड़ता है और थोड़ा आगे बाई ओर मुड़ता । अंततः 1 किमी की दूरी चलने के बाद, वह फिर से बाई ओर मुड़ता है। अब वह किस दिशा में बढ़ रहा है?
a) उत्तर
b) दक्षिण
c) पूर्व
d) पश्चिम
Q.53 एक महिला एक पुरुष का परिचय अपनी माँ के पति भाई के बेटे के रूप में करती है। पुरुष का महिला से क्या
संबंध है?
a) भाई
b) चचेरा ( कज़न)
c) पिता
d) बेटा
Q.54 P और Q की वर्तमान आयु का अनुपात 5:8 है। तीन वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 8:11 होगा। Q की वर्तमान P
आयु क्या है?
a) 5 वर्ष
b) 11 वर्ष
c) 14 वर्ष
d) 8 वर्ष