Q81. स्तम्भ A और स्तम्भ B का मिलान कीजिए:
स्तम्भ A स्तम्भ B
A. जीरा I. कील की तरह दिखता है.
B. केसर II. दक्षिणी अमेरिका से उत्पत्ति
C. मिर्च III. पीले रंग का
D. लौंग’ IV. छोटा परन्तु खुशबूदार,
(1) A-I, B-III, C-II, D-IV
(2) A-IV, B-III, C-II, D-I
(3) A-III, B-IV, C-I, D-II
(4) A-IV, B-I, C-III, D-II
Q82. बंगाल की खाड़ी का तटवर्ती राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश है :
(1) ओडिशा
(2) कर्नाटक
(3) केरल
(4) तेलंगाना
Q83. जंगलों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
A. कुडुक भाषा में ‘तोरांग’ का मतलब जंगल है।
B. झारखंड में, ग्राम परिषद् (पंचायत) लॉटरी के माध्यम से यह तय करती है कि किस परिवार को कृषि के लिए कितनी भूमि मिलेगी।
C. जंगल अधिकार कानून, 2007 उन लोगों को अधिकार दिलाता है जो कम-से-कम 15 वर्षों से जंगलों में रह रहे हैं।
D. मिज़ोरम में लगभग तीन-चौथाई लोग जंगलों से जुड़े हुए हैं।
इनमें सही कथन हैं :
(1) B और C
(2) A और C
(3) A और B
(4) A और D
Q84. 24 g/mL घनत्व और 6 mL आयतन वाली वस्तु का द्रव्यमान क्या होगा ?
(1) 146 g
(2) 142 g
(3) 143 g
(4) 144 g
Q85. साँपों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा निम्नलिखित में से ग़लत कथन को चिह्नित कीजिए :
(1) वे अपने भोजन (शिकार) को पूरा निगल जाते हैं।
(2) साँपों के दाँत नुकीले होते हैं।
(3) जहरीले साँपों के इसने वाले दाँत होते हैं।
(4) वे अपने शिकार को चबाकर खाते हैं।
Q86. काँसा (ब्रॉंज़) एक मिश्रधातु है जिसे निम्नलिखित में से किन्हें पिघलाकर बनाया जाता है ?
(1) टिन और कॉपर
(2) कॉपर और ज़िंक
(3) ऐलुमिनियम और ज़िंक
(4) ज़िंक और टिन
Q87. निम्नलिखित में से हाथियों के बारे में सही कथन चुनिए :
A. तीन महीने के हाथी के बच्चे का वज़न सामान्यतः लगभग 100 किलोग्राम होता है।
B. वयस्क हाथी एक दिन में 200 किलोग्राम से अधिक पत्तियों और झाड़ियों को खा सकता है।
C. हाथी बहुत अधिक आराम नहीं करते हैं; वे दिन में दो से चार घण्टे ही सोते हैं
D. हाथी कीचड़ और पानी से खेलना पसन्द करते हैं।
(1) B और D
(2) A और B
(3) A और C
(4) C और D
Q88. निम्नलिखित कथनों A और B पर विचार कीजिए: कथन A
मनाली में, ढालू छतों वाले मज़बूत बाँसों के खम्भों पर बने ऊँचे उठे हुए लकड़ी के घर बनाए जाते हैं।
कथन B :
मनाली में बारिश बहुत होती है और बर्फ भी पड़ती है। सही विकल्प चुनिए :
(1) A ग़लत है, परन्तु B सही है
(2) A और B दोनों सही हैं
(3) A और B दोनों ग़लत हैं
(4) A सही है, परन्तु B ग़लत है
Q89. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) :
दाब लगाने पर, गैस को आसानी से संपीडित किया जा सकता है।
कारण (R) :
जब हम किसी गैस पर दबाव लगाते हैं, तो गैसीय कणों के
बीच अंतराअणुक स्थान कम हो जाता है और यह आसानी से संपीडित हो जाती है।
(1) (A) ग़लत है, परन्तु (R) सही है ।
(A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(4) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है।
Q90. पौधों के निम्नलिखित मुख्य कार्यों पर विचार कीजिए:
A. भोजन का उत्पादन और भंडारण करना
B. पौधे को शक्ति और सहारा देना
C. पौधे के अन्य भागों को जड़ों से जल और खनिज का स्थानांतरण करना
तने का / के मुख्य कार्य है/हैं :
(1) केवल B और C
(2) केवल B
(3) केवल A और B
(4) A, B और C
भाग IV / भाषा I / हिंदी
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर के लिए सही । सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए ।
Q91. उस युक्ति का चयन कीजिए जो नीचे दिए गए उदाहरण से मेल खाती है।
‘मैं भाषा पर ध्यान केन्द्रित रखती हूँ, मैं इस बात का पूरा ध्यान रखती हूँ कि यह सही हो ।’
(1) पर-भाषा-व्यवहार (ट्रांस्लैंग्युजिंग)
(2) याद करना
(3) पुनरावृत्ति करना ( दोहराना)
(4) स्व-निरीक्षण
Q92. कक्षा II के विद्यार्थी एक कविता गा रहे हैं- “यह मेरी नाक है, ये मेरे कान।” यह कविता गाते समय वे शरीर के जिस अंग का नाम लेते हैं, उस अंग को स्पर्श भी करते हैं। अध्यापिका किस विधि का प्रयोग कर उन्हें सिखा रही है ?
(1) विभिन्न दर्शन ग्राही
(2) श्रव्य भाषिक
(3) सम्प्रेषणात्मक भाषा शिक्षण
(4) समग्र भौतिक प्रतिक्रिया
Q93. विद्यार्थी पिछली इकाई से शब्द लेकर पाँच प्रश्नों के उत्तर समूह में देने का काम कर रहे हैं। वे अपने सवालों को दूसरे समूहों के साथ अदला-बदली करते हैं और सवालों के उत्तर देने की कोशिश करते हैं। यह किसका उदाहरण है ?
(1) सहपाठी आकलन
(2) स्व-आकलन
(3) पृष्ठ-पोषण (फीडबैक)
(4) पठन आकलन
Q94. मुझे यह काम बहुत ही पसंद है जब अध्यापिका मुझे – एक कार्ड देती है, जिस पर कोई शब्द या वाक्य लिखा होता है। मैं उससे संबंधित अभिनय करती हूँ और समूची कक्षा उस शब्द / वाक्य के बारे में अनुमान लगाती है । शिक्षार्थी की प्राथमिकताओं के साथ शिक्षार्थी की टिप्पणी की पहचान कीजिए।
(1) जब मैं गति-बोधक तरीके से संलग्न रहती हूँ तो मुझे भाषा अच्छी तरह से याद रहती है।
(2) जब मैं देखती हूँ तो मुझे भाषा अच्छी तरह से याद रहती है।
(3) जब मैं सुनती हूँ तो मुझे भाषा अच्छी तरह से याद रहती है।
(4) जब मैं कार्ड से वाक्य को याद करती हूँ तो मुझे भाषा अच्छी तरह से याद रहती है।
Q95. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) : विद्यालय में प्रवेश करने वाले सभी बच्चे अपनी आयु अनुसार भाषा के सक्षम प्रयोगकर्ता होते हैं।
तर्क (R) :
भाषिक और सांस्कृतिक विविधता के कारण अपनी योग्यताओं का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।
(1) (A) ग़लत है, परन्तु (R) सही है ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(4) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है।
Q96. कक्षा V का मंजीत अपने अध्यापक से अलग शैली में बात करता है, अपने मित्रों से कुछ अलग तरह से और एक दो वर्षीय बच्चे से कुछ अलग तरह से बात करता है । इसका तात्पर्य यह हुआ कि मंजीत जानता है कि सामाजिक स्थितियों में भाषा का प्रयोग किस तरह से करना है । भाषा के इस गुण को किस रूप में जाना जाता है ?
(1) वाकूगत
(2) प्रकृतिवादी
(3) अर्थगत
(4) उपयोगितावादी
Q97. एक माँ ने इस बात की ओर ध्यान दिया कि उसकी बच्ची कभी-कभी ऐसे शब्द बोल जाती है जो न तो उसने कभी किसी वयस्क से सुने हैं और न ही अपने भाई-बहनों से सुने हैं। इस बात को लेकर वह भ्रमित है, क्योंकि उसका मानना है कि बच्चे अपने परिवार और आस-पास के परिवेश में लोगों का अनुकरण करके भाषा सीखते हैं । उसका यह मत किससे प्रतिध्वनित (मेल खाना) होता है ?
(2) बहुभाषावाद
(2) सहजवाद (प्राकृतवाद)
(3) व्यवहारवाद
(4) रचनावाद
Q98. कौशलों के उस समूह को क्या कहेंगे जो बच्चे औपचारिक पठन निर्देश शुरू करने से पहले विकसित कर लेते हैं और जो बाद के अकादमिक कौशलों के लिए बुनियाद प्रदान करता है ?
(1) उद्गामी साक्षरता
(2) उद्गामी (इमरजेंट) समाधान
(3) उद्गामी पाठ्यचर्या
(4) उद्गामी गुणधर्म
Q99. एक दादी नानी अपने घर में छोटे बच्चों को पुस्तकों से कहानियाँ पढ़कर सुनाना पसंद करती है। इस तरह से वह उन्हें पुस्तकों व नए विचारों से परिचित करवाती है, और बच्चे भी इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से संलग्न रहते हैं। इस तकनीक को किस रूप में जाना जाता है ?
(1) सस्वर पठन
(2) मॉडल पठन
(3) साझा पठन
(4) संभाषिक पठन
Q100. पठन सिखाने का वह उपागम जिसमें मूल तत्त्वों जैसे वर्णों और स्वनिम से शुरू किया जाता है और जिसमें बच्चों को यह सिखाया जाता है कि समग्र रूप से पठन सीखने से पहले स्वनिम को शब्दों से मिलाया जाता है, इस उपागम को क्या कहेंगे ?
(1) संरचनात्मक उपागम
(2) शीर्ष – अधोमुखी (टॉप-डाउन) उपागम
(3) अधोमुखी (बॉटम-अप) उपागम
(4) समग्र भाषा उपागम
CTET Answer Key 2023 Release Date
The CBSE has not announced any official release date for the CTET answer key 2023. However, it is expected that the CTET 2023 answer key PDF will be released by August 31, 2023.
CTET Marking Scheme 2023
Have a look at the CTET marking scheme 2023 below:
- +1 for a correct answer
- 0 for an incorrect answer
- There is no negative marking for the incorrect answers
How to Check CTET 2023 Answer Key
Follow these steps to Check CTET 2023 Answer Key
- Click on the link mentioned below CTET 2023 Answer Key
- Enter the login details and click on submit.
- Your Answer Key will be displayed on the screen.
- Check the Answer Key and download the page.
- Save the PDF for future reference.
What is the CTET July Exam Date 2023?
20 Aug 2023
How to Check CTET 2023 Answer Key?
Download from the link mentioned above.