CTET Exam August 2023 Paper – II (Junior Level) Part – III Social Studies/Social Science (Answer Key)
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही/सबसे उचित विकल्प चुनिए ।
Q31. समतापमंडल की परिस्थितियाँ हवाई जहाज उड़ाने के लिए आदर्श होती है। सही कारण का चयन कीजिए :
(1) उच्च वायु दाब
(2) बादलों एवं मौसम संबंधी घटनाओं से मुक्त होना
(3) आँधी बाली परिस्थितियाँ (तेज़ पवन)
(4) निम्न वायु दाब
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]
Q32. निम्नलिखित में से यातायात का कौन-सा साधन अधिक दूरी में भारी एवं बड़े आकार वाले सामानों को ढोने के लिए सबसे सस्ता है ?
(1) जलमार्ग
(2) वायुमार्ग
(3) सड़कमार्ग
(4) रेलमार्ग
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q33. अपने पर्यावरण को बचाने के लिए जिस प्रकार के संसाधनों का हमें अधिक उपयोग करना चाहिए, वह सुझाइए ।
(1) अनवीकरणीय संसाधनों
(2) मानव निर्मित संसाधनों
(3) अजैव संसाधनों
(4) नवीकरणीय संसाधनों
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q34. गल्फ स्ट्रीम, गर्म महासागरीय जलधारा है क्योंकि ये __
(1) ध्रुवों से भूमध्यरेखा की ओर चलती है
(2) गर्म पानी के झरनों (स्रोतों) द्वारा गर्म होती है
(3) भूमध्यरेखा के निकट उत्पन्न होती है
(4) अंतर्भीम (भूमि के नीचे) से गर्म होती है
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 3 [/su_expand]
Q35. निम्नलिखित युगलों का सही मिलान कीजिए:
कॉलम I कॉलम II
A. ओज़ोन परत I. क्षोभमंडल
B. रेडियो प्रेषण II. बहिमंडल
C. मौसम संबंधी घटनाएँ III. समतापमंडल
D. पतली वायु IV. बाह्य वायुमंडल
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A-II, B-III, C-IV, D-I
(2) A-IV, B-I, C-II, D-II
(3) A-III, B-IV, C-1, D-II
(4) A-I, B-II, C-III, D-IV
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 3 [/su_expand]
Q36. निम्नलिखित कथनों में से ‘ऊर्जा संसाधनों’ पर असत्य कथन का चयन कीजिए ।
(1) बायोगेस, ग्रीनहाउस प्रभाव का कारण होती है ।
(2) ज्वारीय ऊर्जा समाप्य होती है ।
(3) पवन ऊर्जा प्रदूषण मुक्त होती है ।
(4) सौर ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा है ।
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]
Q37. अक्षांशों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए । निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(1) उत्तर- ध्रुवीय वृत्त विषुवत रेखा के 23 ½° उत्तर में स्थित है ।
(2) दक्षिण-ध्रुवीय वृत्त विषुवत रेखा के 23 ½° दक्षिण में स्थित है ।
(3) कर्क रेखा दक्षिणी गोलार्ध से होकर गुज़रती है।
(4) मकर रेखा दक्षिणी गोलार्ध से होकर गुज़रती है।
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q38. तटीय क्षेत्रों में समुद्री गुफाएँ बनती है । समुद्री गुफाओं के निर्माण के लिए उपयुक्त कारण का चयन कीजिए:
(1) तरंगों द्वारा अपरदन एवं निक्षेपण
(2) मानव निर्मित गतिविधि
(3) शैलों का गिरना
(4) पवन अपरदन
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q39. यदि ग्रीनिच याम्योत्तर समय दोपहर के 12 बजे का है, वो 45° पूर्व देशांतर पर क्या समय होगा ?
(1) 9 बजे पूर्वाह
(2) 10 बजे पूर्वाह्न
(3) 2 बजे अपराह्न
(4) 3 बजे अपराह्न
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q40. निम्नलिखित में से ग्लोब के बारे में सही कथनों का चयन कीजिए :
A. ग्लोब पर अक्षांश और देशांतर खींचे गए हैं।
B. यह अपने अक्ष पर झुकी हुई अवस्था में है ।
C. यह पृथ्वी का वास्तविक प्रतिरूप है ।
D. यह अंडाकार आकृति में है ।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) B, C और D
(2) A, C और D
(3) A, B और C
(4) A, B और D
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 3 [/su_expand]
Q41. स्थान परिवर्तन से प्राकृतिक वनस्पति में भी परिवर्तन होता है । सदाबहार वृक्ष, भूमध्यवर्ती प्रदेश के समीप ही क्यों उगते हैं ?
निम्नलिखित में से उपयुक्त कारण का चयन कीजिए :
(1) मध्य तापमान और मध्य वर्षा
(2) निम्न वर्षा और उच्च तापमान
(3) मध्य वर्षा और निम्न तापमान
(4) भारी वर्षा और उच्च तापमान
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q42. ग्लोब को दो बराबर भागों में बाँटने के लिए खींची गई काल्पनिक रेखा को __ कहा जाता है ।
(1) विषुवत रेखा
(2) उत्तर-ध्रुवीय वृत्त
(3) कर्क रेखा
(4) मकर रेखा
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q43. निम्नलिखित युगलों का मिलान कीजिए:
कृषि के प्रकार क्षेत्र/प्रदेश
A. स्थानांतरी कृषि I. अर्थ-शुष्क और शुष्क प्रदेश
B. वाणिज्यिक अनाज कृषि II. सघन जनसंख्या वाले क्षेत्र
C. गहन निर्वाह कृषि III. सघन वन वाले क्षेत्र
D. चलवासी पशुचारण IV. शीतोष्ण घास के मैदान
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A-I, B-II, C-IV, D-III
(2) A-II, B-III. C-I, D-IV
(3) A-IV, B-I, C-III, D-II
(4) A-III, B-IV, C-II, D-I
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q44. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए :
अभिकथन (A):
संघीय व्यवस्था, भारत में सांस्कृतिक विविधताओं की आवश्यकताओं तथा माँगों का पालन करती है ।
तर्क (R) :
यह देश में अभिशासन के बहुलित चरण (स्तर) स्थापित करती है ।
(1) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है ।
(2) (A) ग़लत है, परन्तु (R) सही है ।
(3) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 3 [/su_expand]
Q45. किसी के प्रति पूर्वाग्रही होने का अर्थ है :
A. उन्हें नकारात्मक रूप से देखना ।
B. उन्हें उत्तम (श्रेष्ठ) मानना ।
C. जो लोग भिन्न हैं उनका अनादर करना ।
D. समूह के सदस्यों के विरुद्ध भेदभाव करना ।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A, C और D
(2) A, B, C और D
(3) A, B और C
(4) B, C और D
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q46. एक कक्षा गतिविधि के समय, शिक्षक ने विद्यार्थियों से आदिवासियों जैसी दिखने वाली गुड़िया का चयन करने के लिए कहा । अधिकांश विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहने हुई, सिर पर मुकुट लगाए और नृत्य मुद्रा वाली गुड़ियाँ उठा लीं। यह व्यवहार क्या दिखाता है ?
(1) भेदभाव
(2) प्रगतिशीलता
(3) पूर्वाग्रह
(4) रूढ़िवाद
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q47. ऑफिस जाने वाली महिला जिसे वेतन एवं सम्मान मिलता है द्वारा निष्पादित ऑफिस संबंधी काम की तुलना द्वारा निष्पादित काम अनदेखा तबा अदत्त जाता है। इसके पीछे के संभाव्य कारण की जांच में घरेलू महिला कीजिए :
(1) कार्यालयी काम का अतिमूल्यन
(2) भारतीय समाज की पितृक व्यवस्था
(3) घरेलू काम का अवमूल्यन
(4) घरेलू काम के लिए कम समय लगना
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 3 [/su_expand]
Q48. भारतीय नागरिकों को परिधि के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय ने भोजन के अनुदत्त किस मौलिक अधिकार की अधिकार, निजता के अधिकार तथा प्रदूषण मुक्त जल एवं वायु के अधिकार की व्याख्या की है ?
(1) अनुच्छेद 19
(2) अनुच्छेद 14
(3) अनुच्छेद 20
(4) अनुच्छेद 21
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q49. “सभी व्यक्ति कानून की दृष्टि में समान हैं” वाक्य का अर्थ है :
A. सभी नागरिकों को अपने सामाजिक-आर्थिक स्तर के अनपेक्ष समान कानून का पालन करना होगा ।
B. जेंडर के जाति अथवा कानून की दृष्टि में, किसी भी व्यक्ति के साथ उसके नस्ल/वर्ण, धर्म, आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है ।
C. असमानताएँ समाप्त हो गई ।
D. यह समस्त नागरिकों के लिए निष्पक्ष अवसर तथा गौरवमय जीवन सुनिश्चित करता है ।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A, B और D
(2) A. B, C और D
(3) A. B और C
(4) B, C और D
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q50. “भारतीय धर्मनिरपेक्षता, अमेरिकी धर्मनिरपेक्षता से भिन्न है।” दोनों के बीच के भेदों की पहचान करने वाले सही विकल्पों की निम्नलिखित में से पहचान कीजिए ।
A. अमेरिका में, राज्य और धर्म में से कोई भी एक-दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।
B. भारतीय संविधान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा का प्रावधान है ।
C. अमेरिका और भारत दोनों ही राज्य के मामलों और धार्मिक मामलों में स्पष्ट पृथक्कीकरण बनाए रखते हैं।
D. अमेरिका में, भारत के विपरीत, राज्य धार्मिक सुधारों की अनुमति दे सकता है ।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) B और C
(2) C और D
(3) A और B
(4) A और C
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 3 [/su_expand]
Q51. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं ?
I II
काम – रोज़गार के प्रकार
A. राजमिस्त्री – दिहाड़ी मज़दूर
B. घरेलू कामगार – अनियमित मज़दूर
C. सब्जी विक्रेता – स्वरोज़गार
D. दुकान में सुपरवाइज़र – व्यवसायी
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A, B और D
(2) A, C और D
(3) A और B
(4) A, B और C
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]
Q52. ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में बढ़ते प्रवसन के परिणामस्वरूप, शहरों में औद्योगिक स्थलों के निकट स्लम क्षेत्रों में वृद्धि देखी गई है । इस प्रकार के प्रवसन के कारण हैं :
A. शहरी क्षेत्रों में जीवन के स्तर में अधोगति
B. ग्रामीण कामगार बाज़ार में विघटन
C. घटी हुई कृषि उत्पादकता
D. ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी हुई कुशल कार्यबल की संख्या
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A, B और D
(2) A, B, C और D
(3) B और C
(4) A. C और D
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q53. निम्नलिखित में से किन सेवाओं को ‘सार्वजनिक सेवाओं में सम्मिलित किया जा सकता है ?
A. पुलिस सेवाएँ
B. न्यायिक सेवाएँ
C. शैक्षिक सेवाएँ
D. निर्माण सेवाएँ
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A, B और D
(2) A, B, C और D
(3) A, B और C
(4) B, C और D
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]
Q54. निम्नलिखित में से किन किन घटनाओं की पहचान ‘अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम, 1989 के उल्लंघन के रूप में की गई’?
A. ‘ऊँची जाति’ के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के विरुद्ध हिंसा ।
B. अनुसूचित जाति समुदाय के सदस्य को आपत्तिजनक पदार्थ खाने के लिए बाध्य करना ।
C. गैर-आदिवासी लकड़ी व्यापारियों को जनजातीय भूमि के दोहन की अनुमति देना ।
D. अनुसूचित जाति समुदाय के सदस्य से विवाह करना ।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
(1) A, B और D
(2) A, B, C और D
(3) A, B और C
(4) A, C और D
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 3 [/su_expand]
Q55. निम्नलिखित में से कौन-से प्रावधान भारतीय न्यायिक व्यवस्था की स्वतंत्रता सुनिश्चित करते हैं ?
A. न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया में विधायिका शामिल नहीं होती है
B. न्यायाधीशों का निश्चित कार्यकाल
C. न्यायाधीशों के आचरण की संसद चर्चा नहीं कर सकती है
D. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को शपथ राष्ट्रपति दिलाते हैं
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A, B और D
(2) A, B, C और D
(3) A, B और C
(4) A, C और D
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]
Q56. “मध्याह्न भोजन योजना ने विद्यार्थियों में जातिगत पूर्वाग्रहों को कम करने में सहायता की है तथा सामाजिक न्याय को बढ़ावा दिया है।” सही विकल्प के चयन द्वारा कथन को समझाइए ।
A. सभी जातियों के बच्चे साथ-साथ खाते हैं ।
B. कई स्थानों में, दलित महिलाओं को खाना पकाने के लिए रखा गया है ।
C. स्कूलों में ग़रीब बच्चों का प्रवेश लेना कई गुना बढ़ गया है।
D. स्कूल छोड़ने की दरों में कमी आई है ।
विकल्प :
(1) A, B और D
(2) A, B, C और D
(3) A, B और C
(4) A, C और D
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 2 [/su_expand]
Q57. नीचे दो कथन A और B, खिलाफत आंदोलन के संदर्भ में हैं ।
A. 1920 में, अंग्रेजों ने तुर्की के सुल्तान (खलीफ़ा) पर बहुत सख्त संधि बोप दी थी ।
B. भारतीय मुसलमान चाहते थे कि पुराने ओटोमन साम्राज्य में स्थित पवित्र मुस्लिम स्थानों पर खलीफा का नियंत्रण नहीं होना चाहिए था ।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
(1) A सही है, परन्तु B ग़लत है ।
(2) A ग़लत है, परन्तु B सही है ।
(3) A और B दोनों सही हैं।
(4) A और B दोनों ग़लत है ।
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q58. स्वतंत्र भारत के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
कथन (A)
हमारा संविधान कानून की नज़र में सबको बराबर मानता है, लेकिन असल ज़िंदगी में कुछ भारतीय औरों के मुकाबले ज़्यादा बराबर हैं ।
कारण (R) :
भारतीय संविधान में तय किए गए आदर्शों को हम अभी तक साकार नहीं कर पाए हैं ।
सही विकल्प का चयन कीजिए
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही कारण है ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही कारण नहीं है ।
(3) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है।
(4) (A) ग़लत है, परन्तु (R) सही है ।
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 1 [/su_expand]
Q59. 1883 में इल्बर्ट बिल के लागू करने पर विरोध हुआ क्योंकि :
A. भारतीयों ने इसका विरोध किया क्योंकि इस बिल ने ब्रिटिश सरकार को बिना सबूत के भारतीयों पर मुक़दमा चलाने की छूट दे दी थी ।
B. अंग्रेज़ों ने इस बिल का विरोध किया क्योंकि अब भारतीय भी ब्रिटिश या यूरोपीय व्यक्तियों पर मुक़दमा चला सकते थे ।
C. बिल ने अंग्रेज़ और भारतीय न्यायाधीशों के बीच समानता स्थापित करने का प्रयास किया।
D. बिल भारतीय लोगों के प्रति नस्लवादी नज़रिया रखता था ।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) केवल C
(2) केवल D
(3) A और D
(4) B और C
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]
Q60. निम्नलिखित में से किसने कुरान की आयतों की पुनर्व्याख्या करके कहा कि महिलाओं को भी शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए ?
(1) बेगम अनीस किदवई
(2) हजारा बीबी इस्माइल
(3) बेगम रुकैया सखावत हुसैन
(4) मुमताज़ अली
[su_expand more_text=”Show Answer” less_text=”Hide Answer” height=”0″ text_color=”#000000″ link_color=”#ff000a” link_style=”underlined”] Right Answer – 4 [/su_expand]