मासिक करंट अफेयर्स June 2021 SSC , HSSC , UPSC , Bank और Railway की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इन सभी परीक्षाओ में अधिकतम सवाल करंट अफेयर्स तथा इससे सम्बंधित Static GK से सवालों को पूछा जाता हैं।अतः जो उम्मीदवार 2021 में आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण भाग हैं, उन्हें इस सेक्शन की तैयारी अच्छी तरह से करनी चाहिए।
Current Affairs of June 2021 in Hindi | जून करंट अफेयर्स 2021
सभी परीक्षाओ जैसे UPSC, SSC,HSSC , IAS, Railway (RRB ), Railway NTPC , Railway Group D , UPPSC, UKPSC, RPSC , PSSSB , और बैंकिंग परीक्षाओं SBI Clerk, SBI PO, IBPS Clerk, IBPS PO, RRB, RBI,अन्य राज्य सरकारी नौकरियों / परीक्षाओं के लिए नवीनतम करंट अफेयर्स और GK 2021 से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमारे विशेषज्ञों और टीम के द्वारा तैयार किए गए हैं। जो तैयारी को और बेहतर और मजबूत करेंगे।
इस पृष्ठ पर आपको मासिक आधार पर नवीनतम करंट अफेयर्स और GK तथ्यों को पढ़ते रहें। देश और दुनिया भर में हाल की घटनाओं के बारे में जागरूक रहें और आगामी सरकारी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को मजबूत करें।
Daily Current Affairs | दैनिक करंट अफेयर्स
नीचे दिए जाये लिंक से आप यहाँ पर दैनिक होने वाली घंटनाओ के बारे में यहाँ से आप पढ़ सकते हो जो की आने वाली आपकी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
जून 2021 के महत्वपूर्ण दिवस ( Important Days in June 2021)
महत्वपूर्ण दिनों की सूची (जून) | |
4 जून | इंटरनेशनल डे ऑफ़ इनोसेंट चिल्ड्रेन विक्टिम ऑफ़ अग्रेशन |
5 जून | विश्व पर्यावरण दिवस |
7 जून | अतंर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग अवेयरनेस डे |
8 जून | विश्व महासागर दिवस |
12 जून | बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस |
जून (दूसरा रविवार) | पितृ दिवस |
14 जून | विश्व रक्तदाता दिवस |
17 जून | विश्व डेजर्ट टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन और सूखा |
20 जून | विश्व शरणार्थी दिवस |
21 जून | विश्व संगीत दिवस |
23 जून | संयुक्त राष्ट्र सार्वजनिक सेवा दिवस |
23 जून | अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस |
26 जून | मादक पदार्थों के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस |
27 जून | विश्व मधुमेह दिवस |
Most Important Current Affairs Question & Answer June 2021
Q.1- ‘विष्णु कुमार शर्मा’ को किस देश में भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) नियुक्त किया गया है ?
Ans दक्षिण सूडान
Q.2- हाल ही में ‘GST परिषद की 43वीं बैठक’ की अध्यक्षता किसने की है ?
Ans. निर्मला सीतारमण
Q.3- ‘UEFA चैम्पियंस लीग 2020-21’ का खिताब किस फुटबॉल टीम ने जीता है ?
Ans. चेल्सी
Important Points –
UEFA- Union of European Football Associations.
चेल्सी (Chelsea) ने पुर्तगाल में 29 मई, 2021 को खेले गए 2020-21 UEFA चैंपियंस लीग के फाइनल में मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) को हराकर यह खिताब जीता है.
Q.4- दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालय ‘लौवर संग्रहालय (Louvre Museum)’ की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
Ans. लारेंस डेस कार्स
Q.5- किस राज्य की सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए ‘मुख्यमंत्री शिशु सेवा योजना’ शुरू की है ?
Ans. असम
Q.6- ‘Languages of Truth: Essays 2003-2020’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. सलमान रुश्दी
Q.7- ‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. अरुण कुमार मिश्रा
Q.8- ‘घर घर औषधि योजना’ को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया है ?
Ans. राजस्थान
Q.9- ‘एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021’ में किस भारतीय महिला बॉक्सर ने गोल्ड मेडल जीता है ?
Ans. पूजा रानी
Q.10- किस संगठन ने किसानों के लिए दुनिया का पहला ‘नैनो यूरिया’ तरल उर्वरक लॉन्च किया है ?
Ans. IFFCO
Important Points –
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने दुनिया में पहली बार नैनो यूरिया तरल तैयार किया है
अब एक बोरी यूरिया खाद की जगह आधे लीटर की नैनो यूरिया की बोतल किसानों के लिए काफी होगी.
Q.11- ‘बी श्याम’ को किस देश में भारतीय राजदूत (Indian Ambassador) नियुक्त किया गया है ?
Ans आइसलैंड
Q.12- टेनिस टूर्नामेंट ‘बेलग्रेड ओपन 2021 (Belgrade Open 2021)’ का खिताब किसने जीता है ?
Ans. नोवाक जोकोविच
Q.13- नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) का ‘6th Man of the Year Award 2021’ किसने जीता है ?
Ans. जॉर्डन क्लार्कसन
Q.14- किस IIT संस्थान ने तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस ‘एम्बिटैग (AmbiTAG)’ को विकसित किया है ?
Ans. IIT रोपड़
Q.15- ‘Savarkar: A contested Legacy (1924-1966)’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. विक्रम संपथ
Q.16- ‘एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021’ में किस भारतीय पुरुष मुक्केबाज ने स्वर्ण पदक जीता है ?
Ans. संजीत कुमार
Important Points –
यह प्रतियोगिता संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में आयोजित की गई है.
भारत के प्रसिद्ध मुक्केबाज अमित पंघाल ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 में रजत पदक जीता है.
‘एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021’ में पूजा रानी भारतीय महिला बॉक्सर ने गोल्ड मेडल जीता है.
Q.17- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में पाए गए ‘B.1.617.2’ कोविड-19 वेरिएंट को क्या नाम दिया है ?
Ans. DELTA
Q.18- किस देश ने ‘थ्री चाइल्ड पॉलिसी (Three Child Policy)’ को लागू किया है ?
Ans. चीन
Important Points –
2016 में चीन ने टू-चाइल्ड पॉलिसी की शुरुआत की थी, और इससे पहले चीन ने जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए वन चाइल्ड पॉलिसी को लागू किया था.
Q.19- ‘भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. टी. वी. नरेंद्रन
Q.20- ‘इंटरनेशनल बिजनेस बुक ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 (International Business Book of the Year Award 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. नितिन राकेश और जैरी विंड
Q.21- भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन फ़ार्मेसी बनाने के लिए फार्मइजी (Pharmeasy) ने किस कंपनी का अधिग्रहण किया है ?
Ans मेडलाइफ़
Q.22- ‘Stargazing: The Players in My Life’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. रवि शास्त्री
Q.23- ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)’ कार्यकारी बोर्ड के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans डॉ.पैट्रिक अमोथ
Q.24- ‘BRICS विदेश मंत्रियों की बैठक 2021’ में भारत की तरफ से अध्यक्षता किसने की है ?
Ans एस. जयशंकर
Important Points –
विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अध्यक्षता में BRICS शिखर सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया है
Q.25- ‘इसाक हरज़ोग (Isaac Herzog)’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है ?
Ans इज़राइल
Important Points –
इसाक हरज़ोग इजराइल के 11वें राष्ट्रपति बने है.
Q.26- किस राज्य की सरकार ने ‘उड़ान योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. पंजाब
Q.27- ‘असम राइफल्स (Assam Rifles)’ के नए महानिदेशक कौन बने है ?
Ans. प्रदीप चंद्रन नायर
Important Points –
लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर असम राइफल्स के 21वें महानिदेशक बने है.
लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर ,लेफ्टिनेंट जनरल सुखदीप सांगवान की जगह लेंगे.
Q.28- ‘WHO महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार 2021 (WHO Director-General Special Recognition Award 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन
Important Points –
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए ‘WHO महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार’ से सम्मानित किया है.
Q.29- किस कंपनी ने पहली ‘एशिया पैसिफिक पब्लिक सेक्टर साइबर सिक्योरिटी काउंसिल’ को लॉन्च किया है ?
Ans माइक्रोसॉफ्ट
Q.30- ‘All You Need is Josh: Inspiring Stories of Courage and Conviction in 21st Century India’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans सुप्रिया पॉल
Q.31- ‘पश्चिम बंगाल के नए मुख्य सचिव (Chief Secretary)’ कौन बने है ?
Ans हरिकृष्ण द्विवेदी
Q.32- ‘UN Decade on Ecosystem Restoration 2021-2030’ रिपोर्ट को किसने जारी किया है ?
Ans. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और खाद्य और कृषि संगठन (FAO)
Important Points –
इस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया जलवायु परिवर्तन, प्रकृति के नुकसान और प्रदूषण के तीन गुना खतरे का सामना कर रही है.
Q.33- नीति आयोग द्वारा जारी ‘सतत् विकास लक्ष्य भारत सूचकांक 2020-21 (Sustainable Development Goals India Index 2020-21)’ में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. केरल
सतत् विकास लक्ष्य भारत सूचकांक 2020-21 में टॉप 3 राज्य –
1) केरल -75 अंक
2) हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु -74 अंक
3) आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, उत्तराखंड -72अंक
केंद्रशासित प्रदेशों में चंडीगढ़ शीर्ष पर है.
Q.34- किस राज्य की सरकार ने ‘कोरोना मुक्त गांव प्रतियोगिता (Corona-free Village Competition)’ की शुरुआत की है ?
Ans. महाराष्ट्र
Important Points –
इसमें पहला पुरस्कार 50 लाख रुपये, दूसरा 25 लाख रुपये और तीसरा 15 लाख रुपये का होगा.
Q.35- ‘भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख (Vice Chief)’ कौन बने है ?
Ans. विवेक राम चौधरी