Q.81- ‘QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 (QS World University Ranking 2022)’ के अनुसार दुनिया की शीर्ष यूनिवर्सिटी कौन सी है ?
Ans मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
Important Points –
वर्ष 2022 के लिए QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की गयी है, जो विभिन्न मानकों पर दुनिया भर के विश्वविद्यालयों की तुलना और रैंक करती है.
2021 में QS रैंकिंग का 18वां संस्करण है.
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 3 यूनिवर्सिटी –
1) मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)
2) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
3) स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
Q.82- किस कंपनी ने ‘स्पूर्ती प्रिया’ को भारत में शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है ?
Ans. फेसबुक
Q.83- ‘फेरारी (Ferrari)’ कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन बने है ?
Ans. बेनेडेटो विग्ना
Q.84- ‘UNCTAD’ की पहली महिला महासचिव कौन बनी है ?
Ans. रेबेका ग्रिनस्पैन
Q.85- ‘फ्रेंच ओपन 2021 (French Open 2021)’ में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
Ans नोवाक जोकोविच
Q.86- ‘फ्रेंच ओपन 2021 (French Open 2021)’ में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
Ans. बारबोरा क्रेज़िकोवा
Important Points –
बारबोरा क्रेज़िकोवा चेक गणराज्य की रहने वाली है, और उन्होनें फ्रेंच ओपन 2021 में फाइनल में रूस की अनास्तासिया पैवलीशैंकोवा को हराया है.
Q.87- ‘उखना खुरेलसुख (Ukhnaa Khurelsukh)’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है ?
Ans. मंगोलिया
Q.88- ‘बिटकॉइन निवेश 2020’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans. अमेरिका
Important Points –
बिटकॉइन निवेश में लाभ प्राप्त करने की लिस्ट में शीर्ष देश –
1) अमेरिका
2) चीन
3) जापान
Q.89- ‘Home in the World: A Memoir’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. अमर्त्य सेन
Q.90- बुजुर्गों की देखभाल उत्पादों और सेवाओं के लिए ‘SAGE’ प्रोजेक्ट को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है ?
Ans. थावर चंद गहलोत
Q.91- किस मंत्रालय ने ‘नमस्ते योग मोबाइल ऐप’ को लॉन्च किया है ?
Ans आयुष मंत्रालय
Q.92- किस भारतीय महिला पहलवान ने ‘पोलैंड ओपन 2021’ में 53 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है ?
Ans. विनेश फोगाट
Q.93- इंग्लैंड फुटबॉल एसोसिएशन (England’s Football Association) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है ?
Ans. डेबी हेविट
Q.94- किस राज्य की सरकार ने ‘Medicines From Sky’ प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है ?
Ans तेलंगाना
Q.95- ‘एशिया पैसिफिक उत्पादकता चैंपियन 2021’ कौन बने है ?
Ans. आर.एस. सोढ़ी
Important Points –
एशिया पैसिफिक उत्पादकता – यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में उत्पादकता को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो.
Q.96- किस राज्य की सरकार ने कोविड-19 महामारी पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.97- भारतीय मूल की किस महिला पत्रकार को ‘पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Award) 2021’ से सम्मानित किया गया है ?
Ans. मेघा राजगोपालन
Important Points –
2021 में पुलित्जर पुरस्कार का 105वां संस्करण हैं.
जारीकर्ता – यह पुरस्कार न्यूयॉर्क शहर में कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा प्रशासित किया जाता है.
Q.98- ‘बांग्लादेश सेना के नए प्रमुख (Army Chief of Bangladesh)’ कौन बने है ?
Ans एस.एम शफीउद्दीन अहमद
Q.99- भारत ने किस देश को पहली बार GI प्रमाणित ‘जरदालू आम (Jardalu Mango)’ निर्यात किए है ?
Ans ब्रिटेन
Important Points –
भारत के बिहार राज्य ने भागलपुर से ब्रिटेन को GI प्रमाणित जरदालू आम की पहली वाणिज्यिक खेप का निर्यात किया है, भागलपुर जिले के जरदालु आम को 2018 में GI प्रमाणन दिया गया था.
Q.100- ‘राजा परबा त्यौहार (Raja Parba Festival)’ किस राज्य में मनाया गया है ?
Ans उड़ीसा
Q.101- ‘विश्व का पाँचवा महासागर’ कौन सा बना है ?
Ans दक्षिणी महासागर
Important Points –
नेशनल जियोग्रैफिक की ओर से दावा किया गया है कि धरती के साउथ पोल के पास दक्षिणी समुद्र है जोकि अंटार्टिका के आस-पास का इलाका है.
Q.102- 2021 की ‘सीपरी (SIPRI) रिपोर्ट’ के अनुसार भारत के पास कितने परमाणु हथियार है ?
Ans. 156
Important Points –
भारत 156 परमाणु हथियार के साथ 6वें स्थान पर है.
टॉप तीन देश –
1) रूस (6255 हथियार)
2) अमेरिका (5550 हथियार)
3) चीन (350)
Q.103- किस IIT संस्थान ने श्वास लेने में मदद करने वाला ‘जीवन वायु’ नामक उपकरण विकसित किया है ?
Ans. IIT रोपड़
Important Points –
जीवन वायु (Jivan Vayu) – यह उपकरण बिना बिजली के भी काम करता है, यह अस्पतालों में दोनों प्रकार की ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों, O2 सिलेंडर और ऑक्सीजन पाइपलाइनों के लिए अनुकूलित है.
Q.104- ‘पुडुचेरी विधानसभा’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. एम्बालम आर सेल्वम
Q.105- ‘31वें नाटो (NATO) शिखर सम्मेलन 2021’ का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans. ब्रुसेल्स (बेल्जियम)
Important Points –
नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) के शासनाध्यक्षों की 31वीं बैठक 14 जून, 2021 को ब्रुसेल्स, बेल्जियम में आयोजित की गई है
Q.106- कौन सा देश विश्व का पहला लकड़ी से बना उपग्रह ‘विसा वुडसैट (WISA Woodsat)’ लॉन्च करेगा ?
Ans. न्यूज़ीलैंड
Q.107- ‘ICC हॉल ऑफ फेम’ में ICC द्वारा शामिल किए जाने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी कौन बने है ?
Ans. वीनू मांकड़
Q.108- ‘अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक पेषण दिवस (International Day of Family Remittances)’ कब मनाया गया है ?
A.16 जून
Important Points –
अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक पेषण दिवस 2021 की थीम – Recovery & Resilience through digital & financial inclusion.
Q.109- ‘वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021 (World Giving Index 2021)’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans. इंडोनेशिया
Important Points –
इस इंडेक्स में 114 देशों को रैंकिंग प्रदान की गई है.
वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021 में टॉप 3 देश-
1) इंडोनेशिया
2) केन्या
3) नाइजीरिया
वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स में भारत का स्थान – इस इंडेक्स में भारत 14वें स्थान पर है.
Q.110- ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म ‘Esports Premier League (ESPL)’ के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans. टाइगर श्रॉफ
Q.111- ‘रिपोर्ट इट, डोंट शेयर इट! (Report it, Don’t share it!)’ नामक पहल को किस कंपनी ने लॉन्च किया है ?
Ans. फेसबुक
Q.112- ‘द नटमैग्स कर्स (The Nutmeg’s Curse)’ पुस्तक लॉन्च हुई है, इस पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans. अमिताभ घोष
Q.113- ‘डॉ एस जानकीरमन’ को किस देश में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. क्यूबा
Q.114- फोर्ब्स द्वारा जारी ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की 2021 सूची’ में सर्वश्रेष्ठ बैंक कौन सा बन गया है ?
Ans. DBS बैंक
Important Points –
DBS Bank लगातार दूसरे वर्ष भारत में 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बैंकों में से नंबर 1 स्थान पर है.
फोर्ब्स द्वारा ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों’ की सूची का यह तीसरा संस्करण है.
Q.115- किस राज्य की सरकार ने ‘रायथु बंधू (Rythu Bandhu)’ योजना को शुरू किया है ?
Ans. तेलंगाना
Important Points –
उद्देश्य – इस योजना का उद्देश्य किसानों को बीज, उर्वरक, कीटनाशकों और खेत की तैयारी पर आने वाली लागत संबंधी खर्चों में सहायता प्रदान करना है.
रायथु बंधू योजना के तहत प्रत्येक किसान को प्रति सीजन रु.5000 प्रति एकड़ प्रदान किए जाएंगे.
Q.116- ‘माइक्रोसॉफ्ट कंपनी’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. सत्या नडेला
Q.117- ‘विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Desertification and Drought prevention Day)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 17 जून
Important Points –
2021 की थीम- Restoration land recovery we build back better with healthy land.
Q.118- किस राज्य की सरकार ‘वैदिक शिक्षा व संस्कार बोर्ड (Vedic Shiksha & Sanskar Board)’ बनाएगी ?
Ans. राजस्थान
Q.119- कौरसेरा (COURSERA) द्वारा जारी ‘ग्लोबल स्किल्स रिपोर्ट 2021’ में भारत कौन से स्थान पर है ?
Ans. 67वें
Q.120- किस राज्य की सरकार ने ‘सीएम राइज स्कूल योजना (CM Rise school Scheme)’ को शुरू किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.121- ‘वैश्विक शांति सूचकांक 2021 (Global Peace Index 2021)’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans. आइसलैंड
Important Points –
जारीकर्ता- यह सूचकांक ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (Australian think tank Institute for Economics & Peace) द्वारा जारी किया जाता है.
वैश्विक शान्ति सूचकांक 2021 में भारत का स्थान- 135वें
वैश्विक शान्ति सूचकांक 2021 में टॉप 3 देश-
1) आइसलैंड
2) न्यूजीलैंड
3) डेनमार्क
वैश्विक शान्ति सूचकांक 2021 में आखिरी के 3 देश-
अफगानिस्तान
यमन
सीरिया
Q.122- ‘खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO)’ के 42वें सत्र की अध्यक्षता किसने की है ?
Ans. नरेंद्र सिंह तोमर
Important Points –
उद्देश्य – इस सम्मलेन का उद्देश्य, सभी के लिए खाद्य सुरक्षा प्राप्त करना, तथा लोगों तक सक्रिय, स्वस्थ जीवन जीने हेतु पर्याप्त उच्च गुणवत्ता वाले भोजन की नियमित पहुंच सुनिश्चित कराना है.
Q.123- ‘हेब्बल-नागवाड़ा घाटी परियोजना (Hebbal-Nagawara Valley Project)’ को किस राज्य में शुरू हुई है ?
Ans. कर्नाटक
Important Points –
हेब्बल-नागवाड़ा घाटी परियोजना – कर्नाटक में लघु सिंचाई विभाग द्वारा हेब्बल-नागवाडा घाटी परियोजना के तहत झील का निर्माण किया जाएगा.
Q.124- किस देश ने ‘गहरे समुद्र मिशन (Deep Ocean Mission)’ को लॉन्च करने की घोषणा की है ?
Ans. भारत
Q.125- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवाटेक सम्मेलन 2021 (VivaTech Summit 2021) के 5वें संस्करण को वर्चुअली संबोधित किया है, इस सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ है ?
Ans. फ्रांस
Important Points –
पीएम नरेंद्र मोदी को वीवाटेक 2021 में मुख्य भाषण देने के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिसका आयोजन पेरिस में 16-19 जून 2021 तक किया गया है.
Q.126- किस राज्य की सरकार ने ‘पुलिस में ट्रांसजेंडर की भर्ती’ को मंजूरी दी है ?
Ans. उड़ीसा
Q.127- भारत में शुरू हुए ‘प्रोजेक्ट O2 फॉर इंडिया (Project O2 for India)’ का सम्बन्ध किससे है ?
Ans देश मे ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति
Q.128- जैव प्रौद्योगिकी कंपनी ‘मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन्स (Mylab Discovery Solutions)’ के ब्रैंड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans. अक्षय कुमार
Q.129- ‘इब्राहिम रायसी (Ebrahim Raisi)’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है ?
Ans. ईरान
Q.130- किस देश में 19 जून को ‘जूनटीन्थ (Juneteenth)’ को एक नया संघीय अवकाश घोषित किया है ?
Ans. अमेरिका