Q.166- सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी (CEU) के सर्वोच्च पुरस्कार ‘ओपन सोसाइटी प्राइज (Open Society Prize) 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. के के शैलजा
Important Points –
केरल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा (KK Shailaja) को 2021 के लिए सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी (CEU) ओपन सोसाइटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
Q.167- अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) कब मनाया गया है ?
Ans. 23 जून
Important Points –
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2021 की थीम-“Stay healthy, stay strong, stay active with the #Olympic Day workout on 23 June”
Q.168- किस राज्य की सरकार ने कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए ‘आशीर्वाद योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. ओडिशा
Important Points –
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘आशीर्वाद योजना’ के तहत अनाथ बच्चों की मदद करने का ऐलान किया है.
Q.169- किस राज्य ने कृषि विविधीकरण योजना (Agricultural Diversification Scheme) को लांच किया है ?
Ans. गुजरात
Q.170- ‘जान है तो जहान है’ जागरूकता अभियान किस मंत्रालय ने शुरू किया है ?
Ans अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
Important Points –
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए कोरोना टीकाकरण पर एक राष्ट्रव्यापी “जान है तो जहान है (JaanHaiToJahaanHai)” जागरूकता अभियान शुरू किया
Q.171- ‘My Joys & Sorrows : As a mother of a special child’ नामक पुस्तक लांच हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. डॉ.कृष्णा सक्सेना
Q.172- किस देश ने पहली ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को जीता है ?
Ans. न्यूजीलैंड
Important Points –
जीताकाइल जैमीसन (न्यूज़ीलैंड) को “प्लेयर ऑफ़ द मैच” चुना गया है,
केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) को “प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़” चुना गया है
आयोजन- फाइनल मैच इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में एजेस बाउल स्टेडियम (रोज बाउल स्टेडियम) में खेला गया था.
Q.173- टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत का आधिकारिक ओलिंपिक थीम सोंग कौनसा लॉन्च हुआ है ?
Ans. लक्ष्य तेरा सामने है
Important Points –
टोक्यो जापान की राजधानी है
टोक्यो ओलंपिक गेम्स 2020 की मेज़बानी 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक की जाएगी
Q.174- निकोल पाशिन्यान किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है ?
Ans. आर्मेनिया
Q.175- रॉयटर्स इंस्टीट्यूट डिजिटल न्यूज़ रिपोर्ट,2021 के अनुसार खबरों पर विश्वाश (level of trust in news) करने के मामले में भारत को कौन सा स्थान मिला है ?
Ans. 31वां
Q.176- ‘विल (Will)’ किस अभिनेता की आत्मकथा है ?
Ans. विल स्मिथ
Important Points –
यह पुस्तक पेंगुइन प्रेस (Penguin Press) द्वारा 9 नवंबर को प्रकाशित होने वाली है. विल स्मिथ लेखक मार्क मैनसन (Mark Manson) के साथ पुस्तक का सह-लेखन कर रहे हैं
Q.177- किस राज्य की सरकार ने SMILE (Social Media Interface For Learning Engagement) नामक पहल को शुरु किया है ?
Ans. राजस्थान
Important Points –
SMILE (Social Media Interface For Learning Engagement) पहल को राजस्थान राज्य की सरकार ने शुरू किया है।
Q.178- किस राज्य में दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित (GM) रबर का पौधा लगाया गया है ?
Ans. असम
Q.179- 2022 में नौसेना में भारत का पहला ‘स्वदेशी विमान वाहक पोत’ को शामिल किया जाएगा, इसका क्या नाम है ?
Ans. INS विक्रांत
Q.180- किस राज्य की सरकार ने ‘कृषक बंधु योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
Important Points –
कृषक बंधु योजना को बंगाल सरकार ने 2018 में शुरू किया था
Q.181- अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस (International Day of Seafarer) कब मनाया गया है ?
Ans. 25 जून
Important Points –
अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस 2021 की थीम- “A Fair Future for Seafarers”
Q.182- ‘विश्व ड्रग रिपोर्ट (World Drug Report) 2021’ किसके द्वारा जारी की गई है?
Ans. संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय
Q.183- ‘It’s a wonderful Life’ नामक पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है?
Ans. रस्किन बॉन्ड
Q.184- किस राज्य की सरकार ने ‘छात्र क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Scheme)’ को शुरू किया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.185- कौन सा देश 9वें एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज़ सम्मेलन (AMER9) की मेज़बानी करेगा ?
Ans. भारत
Important Points –
भारत अगले साल नौवीं एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन (एएमईआर9) का आयोजन करेगा, अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा फोरम (आईईएफ) ने इसकी घोषणा की है
Q.186- किस राज्य में देश का 52वां टाइगर रिज़र्व बनाया गया है ?
Ans. राजस्थान
Important Points –
इस टाइगर रिजर्व का नाम- बूंदी रामगढ़ विषधारी वाइल्डलाइफ सेंचुरी
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NCTA) ने बूंदी रामगढ़ विषधारी वाइल्डलाइफ सेंचुरी को राजस्थान प्रदेश के चौथे टाइगर रिजर्व के तौर पर मंजूरी दे दी है
Q.187- देश के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (Central Vigilance Commissioner) कौन बने है ?
Ans. सुरेश N पटेल
Q.188- शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य राष्ट्रों के उच्च सुरक्षा अधिकारियों (top security officials) की बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की है ?
Ans. ताजिकिस्तान
Important Point-
इस बैठक में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए
Q.189- स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 (Smart City Award 2020) से किस शहर को सम्मानित किया गया है ?
Ans. इंदौर,सूरत
टॉप 3 राज्य-
उत्तरप्रदेश
मध्य प्रदेश
तमिलनाडु
Q.190- किस राज्य की सरकार ने पशु कल्याण के लिए पहला ‘पशु वॉर रूम’ स्थापित किया है ?
Ans. कर्नाटक
Q.191- ‘द स्टार्टउप वाइफ (The Startup Wife)’ नामक पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. तहमीमा अमन
Q.192- तिब्बत में किस देश ने पूर्ण रूप से बिजली से चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन शुरू की है ?
Ans. चीन
Q.193- QS EMBA Rankings 2021 के अनुसार बिजनेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई में किस संस्था ने पहला स्थान हासिल किया है ?
Ans. IIM बेंगलरु
Important Point-
बिजनेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई में IIM बेंगलरु का वैश्विक स्थान 39 है
Q.194- भारत का पहला रेबीज मुक्त होने वाला राज्य कौनसा बना है ?
Ans. गोवा
Q.195- ईराक देश में किसे भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. एल प्रशांत पिसे
Q.196- माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक तौर पर ‘विंडोज़ 11 (Windows 11)’ को लांच किया है, ये एक प्रकार का क्या है ?
Ans. ऑपरेटिंग सिस्टम
Q.197- सबसोनिक क्रूज परमाणु मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण किसने किया है ?
Ans. DRDO
Important Point-
भारत ने ओडिशा तट के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से 1000 किलोमीटर की दूरी के साथ अपनी सबसोनिक क्रूज परमाणु-सक्षम मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण किया है
Q.198- Jio ने भारत में 5G क्रांति (5जी सेवा शुरू) करने के लिए किस कम्पनी के साथ समझौता किया है ?
Ans. Google
Important Point-
Alphabet की Google, Reliance Jio के साथ क्लाउड साझेदारी कर रही है
Q.199- दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की प्रथम कुलपति कौन बनी है ?
Ans. कर्णम मल्लेश्वरी
Important Point-
दिल्ली सरकार ने पूर्व ओलंपिक पदक विजेता भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari) को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की पहली कुलपति नियुक्त किया है
उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है.
Q.200- ऑस्ट्रेलिया में जज नियुक्त होने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
Ans. प्रदीप सिंह टिवाना