Q.36- ‘3 ट्रिलियन रुपये का बाज़ार पूंजीकरण’ हासिल करने वाली तीसरी भारतीय IT कंपनी कौन सी बन गयी है ?
Ans. विप्रो
Q.37- ‘अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021 (International Booker Prize 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. डेविड डिओप
Important Points –
डेविड डिओप को उनके उपन्यास ‘At Night All Blood is Black’ के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है.
Q.38- ‘संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सतत परिवहन सम्मेलन 2021 (United Nations Global Sustainable Transport Conference 2021)’ का आयोजन किस देश में होगा ?
Ans. चीन
Important Points –
2021 में संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सतत परिवहन सम्मेलन का दूसरा संस्करण आयोजित किया जाएगा, जो 14-16 अक्टूबर 2021 को बीजिंग, चीन में आयोजित किया जाएगा.
Q.39- कहाँ की सरकार ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘यूनटैब योजना (YounTab Scheme)’ शुरू की है ?
Ans लद्दाख
Important Points –
लद्दाख के उपराज्यपाल आर.के. माथुर ने छात्रों के लिए यूनटैब योजना लांच की है.
Q.40- किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘फेंग्युन-4बी (Fengyun-4B)’ नामक उपग्रह को लॉन्च किया है ?
Ans. चीन
Q.41- ‘संजीव कोहली’ को किस देश में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. सर्बिया
Q.42- ‘अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) विश्व रैंकिंग 2021’ में किस देश की पुरुष हॉकी टीम शीर्ष पर रही है ?
Ans. बेल्जियम
Important Points –
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) पुरुष विश्व रैंकिंग 2021 में टॉप 3 –
1) बेल्जियम
2) ऑस्ट्रेलिया
3) नीदरलैंड
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) विश्व रैंकिंग 2021 में भारतीय पुरुष टीम – चौथे स्थान पर है
Q.43- ‘1232 Km: The Long Journey Home’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans विनोद कापरी
Q.44- कहाँ की सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए ‘जहाँ वोट, वहां वैक्सीनेशन (Jahan Vote, Wahan Vaccination)’ अभियान को लॉन्च किया है ?
Ans दिल्ली
Important Points –
इस अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा.
Q.45- ‘अज़रबैजान ग्रैंड प्रिक्स 2021 (Azerbaijan Grand Prix 2021)’ का खिताब किसने जीता है ?
Ans. सर्जियो पेरेज़
Important Points –
ग्रैंड प्रिक्स एक तरह F1 कार रेस है.
अज़रबैजान ग्रैंड प्रिक्स 2021 में टॉप 3 –
1) सर्जियो पेरेज़ (रेड बुल रेसर, मेक्सिको)
2) सेबास्टियन वैटल (एस्टोन मार्टिन के रेसर, जर्मनी)
3) पियरे गैसली (अल्फा टॉरी के रेसर, फ्रांस)
Q.46- ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day)’ कब मनाया गया है ?
Ans. 7 जून’
Important Points –
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2021 की थीम – स्वस्थ कल के लिए आज का सुरक्षित भोजन (Safe food today for a healthy tomorrow).
Q.47- ‘नेचर TTL फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021 (Nature TTL Photographer of the Year 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. थॉमस विजयन
Important Points –
भारतीय-कनाडियन फोटोग्राफर थॉमस विजयन को उनके द्वारा खिंची गयी तस्वीर ‘The World is Going Upside Down’ के लिए नेचर TTL फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021 दिया गया है.
Q.48- किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. राजस्थान
Q.49- किस राज्य की सरकार ने नौकरी को बढ़ावा देने के लिए ‘नॉलेज इकोनॉमी मिशन (Knowledge Economy Mission)’ लांच किया है ?
Ans. केरल
Q.50- ‘60वीं सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
Ans पटियाला
Important Points –
पटियाला पंजाब राज्य में है.
पटियाला में 25 से 29 जून तक 60वीं सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की मेजबानी की जायेगी जो टोक्यो ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाइंग स्पर्धा के रूप में भी काम करेगी.
Q.51- ‘The Spiritual CEO’ पुस्तक लॉन्च हुई है यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. एस. प्रकाश
Q.52- ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. अब्दुल्ला शाहिद
Important Points –
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (Abdulla Shahid) को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया है.
अब्दुल्ला शाहिद तुर्की के वोल्कन बोज़किर (Volkan Bozkir) का स्थान लेंगे.
Q.53- ‘बिटकॉइन (Bitcoin)’ को लीगल करेंसी के रूप में मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बन गया गया है ?
Ans अल-सल्वाडोर
Q.54- ‘विश्व रोजगार और सामाजिक आउटलुक 2021 (World Employment and Social Outlook 2021)’ रिपोर्ट को किसने जारी किया है ?
Ans. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
Q.55- किस राज्य की सरकार ने ‘प्राण वायु देवता पेंशन योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. हरियाणा
Q.56- ‘विश्व बैंक के नए शिक्षा सलाहकार’ कौन नियुक्त हुए है ?
Ans. रणजीत सिंह डिसाले
Important Points –
रंजीतसिंह दिसाले (Ranjitsinh Disale) को जून 2021 से जून 2024 तक विश्व बैंक शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है.
और रंजीतसिंह डिसाले 2020 में ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने हैं.
Q.57- ‘देश की पहली इलैक्ट्रिक व्हीकल्स सिटी’ कौन सी बन गयी है ?
Ans केवड़िया
Important Points –
गुजरात के केवड़िया (Kevadia) को ‘देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल-ओनली एरिया’ के रूप में विकसित किया गया है,
Q.58- ‘67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021’ में सर्वश्रेष्ठ फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार किस फ़िल्म को दिया गया है ?
Ans. वाटर ब्यूरियल
Q.59- कौन सी भारतीय कंपनी देश में रूसी वैक्सीन ‘Sputnik V’ का निर्माण करेगी ?
Ans. सीरम इंस्टिट्यूट
Important Points –
भारत में स्पुतनिक-V के निर्माण के लिए DCGI ने मंजूरी दे दी है, और अब भारत में वैक्सीन Covishield का निर्माण कर रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट रूसी वैक्सीन Sputnik V का भी निर्माण करेगी.
Q.60- ‘भारत के नए चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner of India)’ कौन बने है ?
Ans. अनूप चन्द्र पांडे
Q.61- ‘FIH Hockey5s विश्व कप 2024’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
Ans. ओमान
Important Points –
ओमान जनवरी 2024 में FIH हॉकी फाइव वर्ल्ड कप (पुरुष और महिला) की मेजबानी करेगा.
और मैच ओमान की राजधानी मस्कट में खेले जाएंगे.
Q.62- स्वदेश निर्मित ‘ALH MK lll’ हेलीकॉप्टरों को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है, इसे किसके द्वारा विकसित किया गया है ?
Ans. HAL
Important Points –
ALH MK-III – ALH – Advanced Light Helicopters.
यह भारत का एक स्वदेशी हेलीकॉप्टर है, इसका निर्माण सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा किया गया है.
Q.63- ‘एस. इनबासेकर’ को किस देश में भारतीय उच्चायुक्त (India’s High Commissioner) नियुक्त किया गया है ?
Ans पापुआ न्यू गिनी
Q.64- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘सिनोवैक (Sinovac)’ कोविड-19 वैक्सीन के वैश्विक उपयोग को मंजूरी दे दी है, इस वैक्सीन को किस देश ने विकसित किया है ?
Ans चीन
Q.65- ‘सुरक्षित हम सुरक्षित तुम’ अभियान को किसने लॉन्च किया है ?
Ans. नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन
Q.66- ‘RBL बैंक’ के फिर से MD&CEO कौन बने है ?
Ans. विश्ववीर आहूजा
Q.67- ‘Lost Children Archive’ नामक उपन्यास को किसने लिखा है ?
Ans. वेलेरिया लुइसेली
Q.68- ‘द टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमन 2020’ की सूची में कौन सी भारतीय अभिनेत्री शीर्ष पर रही है ?
Ans. रिया चक्रवर्ती
Q.69- ‘बंधन बैंक’ के फिर से MD&CEO कौन बने है ?
Ans. चन्द्रशेखर घोष
Q.70- ‘द ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2021 (The Global Liveability Index 2021)’ में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है ?
Ans. ऑकलैंड
Important Points –
द ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2021 टॉप 3 शहर –
1) ऑकलैंड (न्यूज़ीलैंड)
2) ओसाका (जापान)
3) एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया)
द ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2021 को Economist Intelligence Unit (EIU) ने जारी किया है.
Q.71- ‘Costs of Climate Change in India’ रिपोर्ट 2021 को किसने जारी किया है ?
Ans. ओवरसीज डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (ODI)
Q.72- ‘विश्व बैंक’ ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. 8.3%
Important Points –
विश्व बैंक ने 2021-22 में भारत की GDP का अनुमान 8.3 प्रतिशत और 2022-23 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.
Q.73- भारत और किस देश की नौसेना के बीच समन्वित गश्त अभ्यास ‘CORPAT’ शुरू किया गया है ?
Ans. थाईलैंड
Q.74- किस IIT के शौधकर्ताओं ने प्रारंभिक चक्रवात का पता लगाने की तकनीक ‘Early Cyclone Detection Technique’ विकसित की है ?
Ans. IIT खड़गपुर
Q.75- ‘एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21’ में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
Ans. मध्य प्रदेश
एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 में टॉप 3 राज्य –
1) मध्य प्रदेश
2) ओडिशा
3) हिमाचल प्रदेश
Q.76- कौन सा भारतीय गाँव ‘COVID-19 के खिलाफ अपनी सभी वयस्क (Adult) आबादी का टीकाकरण करने वाला भारत का पहला गाँव’ बन गया है ?
Ans. वेयान
Important Points –
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले का वेयान गांव देश का पहला ऐसा गांव बन गया है
Q.77- ‘47वें G-7 शिखर सम्मेलन 2021’ का आयोजन किस देश में किया गया है ?
Ans. ब्रिटेन
Important Points –
47वें G-7 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता – ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जोहनसन करेंगे.
आयोजन – 11 और 13 जून 2021 को कॉर्नवैल (ब्रिटेन)
शामिल देश – 47वें G-7 शिखर सम्मेलन में G-7 देशो के साथ भारत, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया को अतिथि राष्ट्र के रूप में आमंत्रित किया गया है.
Q.78- ‘India Wind Energy Market Outlook रिपोर्ट 2021’ को किसने जारी किया है ?
Ans. Global Wind Energy Council (GWEC)
Important Points –
इस रिपोर्ट पर प्रकाश डाला गया है कि भारत 2021-25 तक 20 GW पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित करेगा.
Q.79- किस राज्य की सरकार ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. राजस्थान
Q.80- किस राज्य की सरकार ने ‘शिशु सेवा योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. असम