Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

[PDF] March 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs March 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.151- ‘11वां हॉकी इंडिया सब-जूनियर वीमेन नेशनल चैम्पियनशिप 2021’ का खिताब किस राज्य ने जीता है ?
Ans हरियाणा

Important Point –
हरियाणा ने झारखंड को 4-3 से हराकर 11वां हॉकी इंडिया सब जूनियर वीमेन नेशनल 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है.
और इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम उड़ीसा को हराकर तीसरे नम्बर पर रही है

Q.152- किस देश में ‘विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर फार्म (largest floating solar farm)’ को बनाया जा रहा है ?
Ans. सिंगापुर.

Q.153- ‘UNCTAD’ द्वारा जारी वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. 5%

Q.154- ‘भारत की पहली शतरंज अकादमी (Chess Academy)’ किस राज्य में बनाई जाएगी ?
Ans उड़ीसा

Important Point –
देश की पहली चेस (शतरंज) एकेडमी ओडिशा के भुवनेश्वर में बनाई जाएगी.

Q.155- किन दो देशों के बीच ‘अमलगम डार्ट (Amalgam Dart)’ संयुक्त वायु सेना अभ्यास आयोजित हुआ है ?
Ans. अमेरिका और कनाडा

Q.156- बारिश के पानी और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘जल शक्ति अभियान’ को किसने शुरू किया है ?
Ans. नरेंद्र मोदी

Important points –
विश्व जल दिवस के मौके पर 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जल शक्ति अभियान’को शुरू किया हैं.
जल शक्ति अभियान की थीम – ‘where it falls, when it falls’

Q.157- ‘Leadership in Unprecedented Times’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans रितेश विग

Q.158- आर्किटेक्चर के क्षेत्र में दिए जाने वाला ‘प्रित्जकर पुरस्कार 2021 (Pritzker Architecture Prize 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. एनी लैकोटन और जिन फिलिप वासल

Important Point –
यह पुरस्कार किसी भी वास्तुकार (Architect) को उसके विश्वस्तरीय उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय शीर्ष स्तर का पुरस्कार है.

इस पुरस्कार की स्थापना 1978 में जय ए प्रिज़कर और उनकी पत्नी कैंडी के द्वारा हयात फाउंडेशन के द्वारा की गई थी. और इस पुरस्कार को वास्तुकला का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है.
आर्किटेक्ट ऐनी लैकटॉन (फ्रांस) और जीन-फिलिप वासल (मोरोक्को) को वर्ष 2021 का प्रिज़कर आर्किटेक्चर प्राइज़ विजेता घोषित किया गया है.

Q.159- हाल ही में जारी एक अध्ययन के अनुसार ‘दुनिया की सबसे खतरनाक सड़को के मामले’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans दक्षिण अफ्रीका

Q.160- भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो में सबसे सस्ते LED बल्ब प्रदान करने के लिए किस योजना को शुरू किया है ?
Ans. ग्राम उजाला योजना

Q.161- 67वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड किस फ़िल्म को दिया गया है ?
Ans छिछोरे

Q.162- किस टीम ने ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज T-20’ का खिताब जीता है ?
Ans. इंडिया लीजेंड्स

Q.163- ‘द लास्ट फोर मिनटस (The Last 4 Minutes)’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. डॉ विस्वारूप रॉय चौधरी

Q.164- नाइट फ्रैंक द्वारा जारी ‘वैश्विक घरेलू मूल्य सूचकांक 2020 (Global Home Price Index 2020)’ में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. 56वें

Q.165- ‘अलबिन कुर्ती’ किस देश के नए प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है ?
Ans कोसोवो

Q.166- किस राज्य की सरकार ने जानवरों की मदद के लिए ‘देश का पहला एम्बुलेंस नेटवर्क’ शुरू किया है ?
Ans आंध्र प्रदेश

Important Point –
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री Y.S जगमोहन रेड्डी ने आवारा जानवरों की मदद के लिए नई पहल शुरू की है.

Q.167- वर्ष 2020 का ‘गांधी शांति पुरस्कार’ किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान

Important Points –
वर्ष 2019-20 के लिए गांधी शांति पुरस्कार की घोषणा की गई है.

2019 के लिए ओमान के दिवंगत सुल्तान काबूस बिन सईद अल सैद और 2020 के लिए बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Q.168- ‘पाब्बी एंटीटेरर 2021 (Pabbi-Antiterror-2021)’ नामक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास किस संगठन द्वारा आयोजित किया जायेगा ?
Ans SCO

Q.169- ‘Bringing Governments & People Closer’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. डॉ एम. रामचन्द्रन

Q.170- ‘जो बाइडन के सर्जन जनरल’ के रूप में किस भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक को नियुक्त किया गया है
Ans विवेक मूर्ति

Q.171- किस राज्य की सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए ‘मेरी सुरक्षा मेरा मास्क अभियान’ को शुरू किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.172- भारत के ‘48वें मुख्यन्यायधीश (Chief Justice Of India, CJI)’ के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा ?
Ans. N. V रमना

Important points –
23 अप्रैल 2021 को शरद अरविंद बोबड़े के कार्यकाल समाप्त होने पर 24 अप्रैल 2021 को N.V रमना भारत के 48वें मुख्यन्यायधीश नियुक्त होंगे.

Q.173- ‘केला महोत्सव (Banana Festival)’ का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
Ans उत्तर प्रदेश

Important points –
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में चार दिवसीय’ बनाना फेस्टिवल’ (Banana Festival) का उद्घाटन किया है.

इस महोत्सव में केले केे रेशे से बनाए गए कपड़े, चप्पल, दरी और घर की सजावट के लिए बनाए जाने वाले सामान को प्रदर्शित किया गया हैं, और उत्तर प्रदेश का कुशीनगर केले की खेती के लिए काफी प्रसिद्ध है.

Q.174- ICC द्वारा जारी ‘T-20 इंटरनेशनल महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग’ में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है ?
Ans. शेफाली वर्मा

Q.175- ‘My Own Little World’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans M.S किमाया

Q.176- हिन्दी में उत्कृष्ट साहित्यिक कार्य के लिए ‘व्यास सम्मान 2020’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. प्रो. शरद पगारे

Important points –
प्रो. शरद पगारे को प्रतिष्ठित व्यास सम्मान – 2020 से सम्मानित किया गया है, और उन्हें यह सम्मान उनके उपन्यास “पाटलिपुत्र की सम्राज्ञी ” के लिए 31 वें व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया है.

Q.177- ‘GNCTD अमेंडमेंट बिल’ को राज्यसभा में पास किया गया है, इसका सम्बन्ध किस केंद्रशासित प्रदेश/राज्य से है ?
Ans नई दिल्ली

Important Points –
GNCTD – Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) .

Q.178- ‘भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India, AAI)’ के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है ?
Ans संजीव कुमार

Q.179- ‘अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2020 (International Intellectual Property Index 2020)’ में कौन सा देश पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. अमेरिका

Q.180- किस देश में ‘दुनिया की पहली शिप टनल (Ship Tunnel)’ बनाई जाएगी ?
Ans. नॉर्वे

Important Points –
नार्वे के तटीय प्रशासन (Norwegian Coastal Administration) ने दुनिया की पहली शिप टनल के निर्माण पर काम शुरू कर दिया है,

1.7 किमी की यह सुरंग 16,000 टन तक के जहाजों को संभालने में सक्षम होगी, और यह सुरंग 49 मीटर (161 फीट) ऊंची और 36 मीटर (118 फीट) चौड़ी होगी.

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

2 thoughts on “[PDF] March 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs March 2021”

Comments are closed.

error: Content is protected !!