Haryana Gk Top 50 MCQ in Hindi #1

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q21. नाग पंचमी उत्सव कब मनाया जाता है?
(A) चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीया
(B) श्रावण पूर्णिमा
(C) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी
(D) भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की पंचमी

Q22. फरीदाबाद में आयोजित कनवा का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है?
(A) भाद्रपद
(B) चैत्र
(C) बैसाख
(D) श्रावण

Q23. हरियाणा में जुलाई से सितंबर महीने के मध्य किन पवनों द्वारा वर्षा होती है?
(A) पछुआ पवन
(B) व्यापारिक पवन
(C) दक्षिण-पश्चिम मानसूनी पवन
(D) पश्चिमी विक्षोभ

Q24. हरियाणा के एक बड़े भूभाग को ‘ श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
(A) नाग
(B) पुष्यभूति
(C) हण
(D) गुप्त

Q25. 2011 के जनसंख्या आंकड़ों के अनुसार चंडीगढ़ में 0-6 आयुवर्ग का लिंगानुपात क्या है?
(A) 820
(B) 840
(C) 860
(D) 880

Q26. इजराइल के सहयोग से किस स्थान पर एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र की स्थापना की गई है?
(A) जगाधरी
(B) घरौंडा
(C) शाहबाद
(D) गन्नौर

Q27. चौधरी देवीलाल आदर्श औद्योगिक नगरी की स्थापना की जा रही है
(A) गुड़गाँव जिले के मानेसर में
(B) फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में
(C) यमुनानगर में
(D) पलवल में

Q28. जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा के निम्न जिलों में से किसका शहरी बाल लिंगानुपात उच्चतम है?
(A) मेवात
(B) हिसार
(C) सोनीपत
(D) अम्बाला

Q29. बालू का टीला कहाँ पर है?
(A) रोहतक
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र

Q30. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कहाँ स्थापित है?
(A) सोनीपत
(B) अम्बाला
(C) रोहतक
(D) पानीपत

Q31. हरियाणा का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 दिसम्बर
(B) 1 नवम्बर
(C) 1 जनवरी
(D) 1 फरवरी

Q32. हरियाणा में सबसे कम नगरों वाला जिला कौन-सा
(A) कुरुक्षेत्र
(B) फरीदाबाद
(C) रोहतक
(D) हिसार

Q33. हरियाणा का सबसे पहला सैनिक स्कूल कहाँ स्थापित है?
(A) हिसार
(B) कुंजपुरा
(C) मधुबन
(D) मानेसर

Q34. हरियाणा का दूसरा राज्यपाल कौन था?
(A) धर्मवीर
(B) कप्तान सिंह सोलंकी
(C) बी.एन.चक्रवर्ती
(D) इनमें से कोई नहीं

Q35. भरतपुर के राजा सूरजमल द्वारा किसका निर्माण करवाया गया?
(A) होडल की सराय
(B) पलवल का तालाब
(C) फरीदाबाद में ख्वाजा की सराय
(D) कुंजपुरा का किला

Q36. छान्दस भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?
(A) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन
(B) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन
(C) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन
(D) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन

Q37. बलदेव छठ का मेला हरियाणा के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) फरीदाबाद
(B) जींद
(C) गुड़गाँव
(D) करनाल

Q38. हांसी में आसीगढ़ का किला कब बनवाया गया?
(A) 8वीं शताब्दी में
(B) 10वी शताब्दी में
(C) 12वीं शताब्दी में
(D) 14वीं शताब्दी में

Q39. एशियन गेम्स-2010 में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विकास कृष्ण यादव किस खेल से संबंधित है?
(A) वॉलीबाल
(B) एथलेटिक्स
(C) बॉक्सिंग
(D) रेसलिंग

Q40. सरदार भांगल सिंह की विधवा रामकौर की मृत्य तथा उसकी रियासत चंडोली पर ईस्ट इंडिया कंपनी का अधिकार कब हुआ?
(A) 1840 ई.
(B) 1842 ई.
(C) 1844 ई
(D) 1846 ई.


1 thought on “Haryana Gk Top 50 MCQ in Hindi #1”

Comments are closed.

Floating Telegram Button WhatsApp Icon