HSSC Male Constable exam 02/11/2021 (with Official Answer Key): HSSC Male Constable exam 02 November 2021 with Official Answer Key. Haryana Police Male Constable recruitment exam held on 02/11/2021 in Evening shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with Official answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of Haryana Police Male Constable on November 2.
Exam Paper:- HSSC Male Constable exam 2021
Post:- Haryana Police Male Constable
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 02/11/2021 (03.00 P.M. to 04.30 P.M.) – Evening shift
PDF Download – Click Here
2 Nov 2021 Evening Shift Paper – 1 – Click Here
2 Nov 2021 Evening Shift Paper – 2 – Click Here
2 Nov 2021 Evening Shift Paper – 3 – Click Here
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Exam 02/11/2021 – Evening Shift (With Official Answer key)
Q1. यदि 20 पुरुष प्रतिदिन 7 घंटे कार्य करते हुए एक कार्य क 10 दिनों में कर सकते हैं, तो वही काम 15 पुरुष एक दिन में 8 घंटे काम करते हुए कितने दिनों में कार्य करेंगे ?
(A) 6-9/16 दिन
(B) 11-2/3 दिन
(C) 4-1/6 दिन
(D) 15-5/21 दिन
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के संबंध में सत्य हैं ?
(A) सरकार का कोई भी अंग इस तरह से कार्य नहीं कर सकता है जो उनका उल्लंघन करता है।
(B) संविधान में संशोधन करके उन्हें बदला जा सकता है
(C) वे हमारे लिए उपलब्ध अन्य अधिकारों से अलग हैं
(D) उपरोक्त सभी
Q3. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 __ द्वारा शुरू किया गया।
(A) गृह मंत्रालय
(B) आवास एवं शहरी मंत्रालय
(C) जल संसाधन मंत्रालय
(D) जल शक्ति मंत्रालय
Q4. खुदरा बैंकिंग कारोबार जिसने हाल ही में भारत से निकलने का निर्णय लिया
(A) एक्सिम बैंक
(B) एक्सिस बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) सिटी बैंक
Q5 वे हैकर जो अहानिकारी कारणों से कंप्यूटर सुरक्षा में जबरदस्ती घुस जाते हैं _ कहलाते हैं।
(A) रेड हैट हैकर्स
(B) ब्लैक हैट हैकर्स
(C) ब्लू हैट हैकर्स
(D) व्हाइट हैट हैकर्स
Q6 घरेलू देश समस्त सामान को बाकी दुनिया को बेच सकता है, __ कहलाता है।
(A) निर्यात
(B) विनिमय
(C) वितरण
(D) आयात
Q7 लुप्त पद को ज्ञात करें।
(A) 19B
(B) 12C
(C) 29C
(D) 10C
Q8. CPI-IW एक मूल्य सूचकांक __ के लिए श्रम ब्यूरो सह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा जारी किया जाता है।
(A) रोजगार
(B) सामाजिक कल्याण मंत्रालय
(C) श्रम ब्यूरो
(D) कार्य दल बल
Q10. एक कार 15 किमी प्रति घंटे की गति से 45 किमी की दूरी तय करती है। अपनी अगली यात्रा 50 किमी की यात्रा को 25 किमी प्रति घंटे की गति से कवर करता है और अपनी यात्रा के अंतिम 25 किमी, 10 किमी प्रति घंटे की गति से कवर करता है, तो कार की औसत गति क्या है ?
(A) 18 किमी प्रति घंटे
(B) 15 किमी प्रति घंटे
(C) 24 किमी प्रति घंटे
(D) इनमें से कोई नहीं
Q11. लैंगिक प्रजनन वाले जीवों में समान गुण हेतु जीन की प्रतिलिपियों की संख्या है
(A) तीन
(C) दो
(C) चार
(D) एक
Q12. जब दी गई आकृति को मोडा जाता है एक पन बनाने के लिए तो विपरीत फलकों का सही संयोजन चुनिए ।
(A) 1,3
(B) 5, 4
(C) 4, 6
(D) 6, 1
Q13. __ का अर्थ उस व्यक्ति से है जिसे इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर प्रमाणपत्र जारी करने का लाइसेंस दिया गया है।
(A) प्रमाणित प्रणाली नियंत्रक
(B) निजी कुंजी प्राधिकरण प्रमाणित करना
(C) उपयुक्त प्राधिकारी
(D) प्रमाणन प्राधिकारी
Q14. एक प्रक्रिया को __ की स्थिति में होना कहा जाएगा जब वह एक घटना की प्रतीक्षा में है जो कभी नहीं होगी।
(A) पेजिंग
(B) लंबित
(C) तालाबंद
(D) सक्रिय
Q15. 40 लीटर दूध और पानी के मिश्रण में 10% पानी है । इसमे कितना पानी और मिलाना चाहिए ताकि नए मिश्रण में पानी 20% हो जाए ?
(A) 5 लीटर
(B) 8 लीटर
(C) 15 लीटर
(D) 10 लीटर
Q16. वित्तीय समावेशन के तीन स्तंभ हैं
(A) उत्तरदायित्व वहनीयता और वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता
(B) अनाभिगम्यता, वहनीयता और वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता
(C) आकर्षकता, वहनीयता और वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता
(D) अभिगम्यता, वहनीयता और वित्तीय सेवाओं की उपलब्धता
Q17. उच्च न्यायालय द्वारा जारी रिट का प्रकार जब निचली अदालत अपने क्षेत्राधिकार से आगे जाकर किसी मामले पर विचार करता है
(A) सर्टियोरारि
(B) मेंडामस
(C) प्रोहिबिशन
(D) को-वारंटो
Q18. लड़कों की एक पंक्ति में, आनंद बाएँ से ग्यारहवाँ है और दीपक दाएँ से पंद्रहवाँ है। जब आनंद और दीपक आपस में स्थान बदलते हैं तो आनंद बाएँ से पाँचवा होगा। निम्नलिखित में से दीपक का स्थान दाएँ से कौन-सा होगा ?
(A) ग्यारहवाँ
(B) सत्रहवाँ
(C) नवाँ
(D) सातवाँ
Q19. निर्णय के संबंध में इनमें से कौन-सा सत्य है ?
(A) निर्वहन का आदेश शामिल है E
(B) यौन अपराध के मामले में, पीड़िता के नाम का खुलासा नहीं किया जाना चाहिए।
(C) सभी 22 आधिकारिक भाषाओं में लिखा जाना अनिवार्य है
(D) बरी करने के मामले में अभियुक्त को मुक्त करने का निर्देश देने की आवश्यकता नहीं है
Q20. यदि आप C1 से C10 तक की सेलों के मान को जोड़ना चाहते हैं तो छोटा रास्ता है
(A) SUM (C1: C10)
(B) ADD (C1 :C10)
(C) ADD (C1 + C10)
(D) SUM (C1 + C10)