HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) Paper – 4

Q61. एक विशेष स्कूल से संबंधित बच्चे __ का एक उदाहरण हैं।
(A) बाहर-समूह
(B) समूह में
(C) प्राथमिक समूह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q62. 22 ÷ [(28 – 13) ÷ {(32 – 8) ÷ (5 + 1/3)}] = ?
(A) 6.6
(B) 6.8
(C) 5.7
(D) 7.9

Q63. शब्द NECESSARY में यदि प्रथम और तृतीय अक्षर का स्थान, चतुर्थ और छठे अक्षर का स्थान सातवें और नवे अक्षर का स्थान आपस में बदल दिया जाएँ तो बाएँ से सातवाँ अक्षर कौन-सा होगा ?
(A) R
(B) Y
(C) E
(D) A

Q64. एक 10 मी. लंबे तार का प्रतिरोध 10Ω है। तार को मान रूप से खींचने से उसकी लंबाई में 25% की वृद्धि होती है तार का प्रतिरोध होगा
(A) 15.6Ω
(B) 14.5Ω
(C) 16.6Ω
(D) 12.5Ω

Q65. पैपिलियोनेसियस कोरोला की सबसे बाहरी पंखुड़ी क्या है
(A) वेक्सिलम
(B) अलै
(C) कील
(D) विंग

Q66. इस चरण के दौरान, एक बच्चा मानदंडों को आत्मसात जाता है और भाषा और संज्ञानात्मक कौशल सीखता है
(A) विकासात्मक समाजीकरण
(B) प्रत्याशित समाजीकरण
(C) पुनर्समाजीकरण
(D) प्राथमिक समाजीकरण

Q67. निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त राष्ट्रका प्रमुख न्यायिक अंग है ?
(A) यू एन विवाद निपटान निकाय
(B) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय
(C) मध्यस्थता की स्थायी अदालत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q68. पॉवरपाइंट 2003 से डिफाल्ट व्यू __ है, जो प्रस्तुति का सबसे अधिक प्रयुक्त घटक बनाता है और प्रयोक्ता को आसानी से एसेसिबल होता है।
(A) स्लाइड सोर्टरव्यू
(B) स्लाइड शो व्यू
(C) नार्मल व्यू
(D) इनमें से कोई नहीं

Q69. 1, 6, 11, 16 . . . . 101 में पदों की संख्या ज्ञात करें
(A) 20
(B) 21
(C) 23
(D) 19

Q70. एक पंखे को रु. 600 में बेचकर, एक आदमी को 10% हानि होती है। 20% का लाभ प्राप्त करने के लिए पंखे का विक्रय मूल्य कितना होना चाहिए ?
(A) ₹1,000
(B) ₹900
(C) ₹700
(D) ₹800

Q71. जब पीएच मान का रेंज __ होता है, तो फसलों के लिए अधिकतम पोषक तत्व उपलब्ध होते हैं।
(A) 6.5 – 7
(B) 5 – 5.5
(C) 5.5 – 6
(D) 6 – 8.5

Q72. ज़ोल्वेरीन का गठन कब किया गया था ?
(A) 1834
(B) 1820
(C) 1849
(D) 1818

Q73. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
19, 31, 41, 49, 55, ?
(A) 59
(B) 58
(C) 61
(D) 56

Q74. भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर कौन थे
(A) सर बेनेगल रामा राउ
(B) सर ओसबोर्न स्मिथ
(C) सर जेम्स टेलर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q75. _ का मुख्य प्रयोग आज फ्रियॉन प्रशीतक R-22 का उत्पादन करने में है।
(A) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(B) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(C) मिथाईलीन क्लोराइड
(D) क्लोरोफॉर्म

Q76. दी गई आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब चुनिए जब दर्पण को रेखा AB पर रखा जाता है।

image 54
HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) Paper - 4 2

Q77. 75 लड़कीयों की एक कक्षा में उनकी उम्र का योग 1050 उनमें से 25 की औसत उम्र 12 वर्ष है और अन्य 25 की 16 वर्ष है, तो शेष लड़कीयों की औसत उम्र क्या है ?
(A) 14 वर्ष
(B) 13 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 12 वर्ष

Q78. _ एक टेक्स्ट प्रारूपण कॅमान्ड नहीं है।
(A) हाइलाइट
(B) अंडरलाइन
(C) फूटर
(D) फॉन्ट

Q79. वृत्त:परिधि:: वर्ग:?
(A) परिमाप
(B) आयतन
(c) क्षेत्रफल
(D) कोई नहीं

Q80. किसी एक प्रदर्शनी में विभिन्न कंपनी की 7 कारें केडिलेक, अम्बेसडर, फिएट, मारुती, मर्सिडीज़, बेड्फोर्ड और फार्गो को पूरब की ओर फेस करके निम्न क्रम में रखा गया है।
a. केडिलेक फार्गो के दाई ओर है।
b. फार्गो फिएट के दाई ओर से चौथा है।
c. अम्बेसडर और बेड्फोर्ड के बीच में मारुति कार है।
d. फिएट जो कि अम्बेसडर के बाएँ से तीसरा है, अंतिम छोर पर है।
निम्न में से कौन-से कार का समूह अम्बेसडर के दाईं ओर है ?
(A) मारुति, बेड्फोर्ड और फिएट
(B) मर्सिडीज़, केडिलेक और फार्गो
(C) बेड्फोर्ड, केडिलेक और फार्गों
(D) केडिलेक, फार्गो और मारुति


error: Content is protected !!