Join WhatsApp Channel

HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) Paper – 4

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (46K+) Join Now
Rate this post

Q21. यदि किसी भिन्न के अंश में 200% की वृद्धि की जाती है और भिन्न के हर में 150% की वृद्धि की जाती है, परिणामी भिन्न 9 35 हो जाता है, मूल भिन्न क्या है ?
(A) 3/14
(B) 2/15
(C) 2/7
(D) 3/10

Q22. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन राष्ट्रीय डेयरी योजना चरण I से संबंधित है?
I राष्ट्रीय डेयरी योजना चरण (NDP) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) द्वारा कार्यान्वित एक केंद्र क्षेत्र की योजना थी।
II दुधारू पशुओं की उत्पादकता बढ़ाने में सहायता हेतु और इस प्रकार दूध हेतु तेजी से बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए दूध उत्पादन बढ़ाना।
(A) कथन I और II दोनों सत्य है
(B) केवल II सत्य है
(C) केवल कथन I सत्य है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q23. माँग प्रकार्य का ग्राफ के रूप में प्रस्तुतिकरण _ कहलाता है।
(A) माँग बाचा
(B) माँग अनुसूची
(C) माँग वक्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q24. हरेश 49 लड़कों की एक पंक्ति के बाएँ अंत से 27 वाँ है और महेश उसी पंक्ति के दाएँ अंत से 27 वाँ है। छात्र पंक्ति में उनके बीच में कितने लड़के हैं ?
(A) 5
(B) 3
(C) औकडे अपर्याप्त है
(D) 6

Q25. एक विशेष कोड में ‘GONE’ को 5%2# और MEDAL को 4#3$@ लिखा जाता है, तो उसी कोड में ‘GOLD’ को क्या लिखा जाएगा ?
(A) 5#@3
(B) 5%@3
(C) 5%#3
(D) 5@%3

Q26. सौभाग्य, भारत सरकार की एक योजना निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) सभी घरों को विद्युत उपलब्ध कराना
(B) मृदा स्वास्थ्य जाँच
(C) शुष्क भूमि कृषि में बूंद-बूंद सिंचाई
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q27. पानी में, त्वचा जलीय श्वसन अंग (त्वचीय श्वसन) के रूप में कार्य करती है
(A) (B) और (C) दोनों
(B) तिलचट्टा
(C) मेंढ़क
(D) कोई नहीं

Q28. “रोम की आवाज़” की उपाधि किसे प्राप्त हुई ?
(A) टासीटस
(B) लिवी
(C) वर्णिल
(D) प्लीनी

Q29. सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख और हस्ताक्षर आईटी अधिनियम के __ अध्याय के अंतर्गत आते हैं।
(A) 4
(B) 3
(C) 5
(D) 2

Q30. GUI _ क्र लिया जाता है
(A) ग्राफिकल यूजर इंटरएक्शन
(B) ग्रूप यूजर इंटरएक्शन
(C) ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस
(D) ग्रूप यूजर इंटरफेस

Q31. एक औरत की ओर इशारा करके राजन ने कहा, “यह उस औरत की पुत्री है जो मेरी माता के पति की माँ है” वह औरत राजन की कौन है ?
(A) पुत्री
(B) पौत्री
(C) बहन
(D) बुआ

Q32. लिंग समता सूचकांक किसके द्वारा जारी किया जाता है ?
(A) डब्ल्यूएचओ यूनेस्को
(B) यूनिसेफ
(C) यूनेस्को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q33. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 कब जम्मू और कश्मीर राज्य पर लागू हुआ ?
(A) 1955
(B) 1963
(C) 1956
(D) 1950

Q34. वे जंतु जिनके शरीर को केवल एक ही तल में समान बाएँ और दाएँ भागों में विभाजित किया जा सकता है, कहलाता है.
(A) पार्श्व समरूपता
(B) द्विपक्षीय समरूपता
(C) त्रिकोणीय समरूपता
(D) रेडियल समरूपता

Q35. हिमालय की कौन-सी पर्वत चोटी भारत में स्थित नहीं है ?
(A) कंचनजंगा
(B) नंद देवी
(C) नामचा बरवा
(D) माउंट एवरेस्ट

Q36. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में नियामक सैंडबॉक्स के माउंट एवरेस्ट बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
I. यह नियंत्रित / परीक्षण नियामक वातावरण में नए उत्पादों या सेवाओं के लाइव परीक्षण को संदर्भित करता है जिसमें परीक्षण के सीमित उद्देश्य के लिए नियामक कुछ छूटों की अनुमति दे सकते हैं।
II. यह नियामक, नवप्रवर्तनकर्ताओं, वित्तीय सेवा प्रदाताओं और ग्राहकों को क्षेत्र परीक्षण की अनुमति देता है ताकि नए उत्पादों और सिस्टम के लाभों तथा जोखिमों पर साक्ष्य एकत्र करने किया जाए।
(A) I और II दोनों कथन सही हैं
(B) कथन II सही है
(C) कथन I सही है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q37. किस जेवरासायनिक प्रक्रिया के द्वारा कंगारू चूहों की जल आवश्यकता पूरी होती है ?
(A) प्रोटीन का जलीय विघटन
(B) प्रोटीन का उपय
(C) वसा का उपचयन
(D) बसा का जलीय विघटन

Q38. एक चूहा 20 मी. पूर्व में दौड़ता है और दाएँ कर 10 मी. दौड़ता है और दाएँ मुडकर 9 मी. दौड़ता है और फिर से बाएँ मुडकर 5 मी. दौड़ता है और फिर बाएँ मुडकर 12 मी. दौड़ता है और अंततः बाएँ मुडकर 6 मी. दीडता है। अब उसका मुख किस दिशा में है ?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पूर्व

Q39. _ स्थिर वायरस प्रोग्राम से बनता है जो जब चलता है तो फाइल से फाइल में प्रतिलिपिकृत हो जाता है।
(A) मल्टीपार्टाइट बायरस
(B) पॉलीमॉर्फिक वायरस
(C) स्टेल्थ वायरस
(D) फाइल इन्फेक्टिंग वायरस

Q40. दो संख्याओं का योग 37 है और उनका गुणनफल 342 है। वे संख्याएँ हैं
(A) 24, 18
(B) 23, 14
(C) 28, 9
(D) 19, 18


Leave a Comment

error: Content is protected !!