HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) Paper – 4

Rate this post

Q81. भारत – प्रशांत द्वीपसमूह सहयोग हेतु भारतीय फोरम है
(A) FPC
(B) FOLCOP
(C) IPC
(D) FIPIC

Q82. क्रिप्टोबेगस सिंग्युलारिस घास खाते हैं
(A) चंद्रक्रेट
(B) वाटर फर्न
(C) क्रिटा
(D) सियाम वीड

Q83. निम्नलिखित में से कौन-सा असम का कच्चा तेल उत्पादक क्षेत्र नहीं है ?
(A) नहरकटिया
(B) मोरान
(C) अंकलेश्वर
(D) डिगबॉय

Q84. नेत्र के लेंस की फोकस लंबाई हेतु समायोजन क्षमता जो रेटिना पर दूरस्थ और निकटस्थ दोनों से आने वाली किरणों को देख सके, __ कहलाती है।
(A) दूरदृष्टिदोष
(B) मायोपिया (निकट दृष्टिदोष)
(C) जरादूरदृष्ट
(D) अनुकूलन

Q85. यदि (x2+ax + b) और (x2 + cx+ d) का महत्तम समापवर्तक (x + k) है, तो k का मान कितना है ?
(A) (a-b/c-d)
(B) (a+b/c+d)
(C) (b-d/a-c)
(D) (b+d/a+c)

Q86. बेरोजगारी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

  1. बेरोज़गारी तब कहा जाता है जब वे लोग जो काम करने के इच्छुक हों और प्रचलित मजदूरी दर पर उन्हें रोजगार नहीं मिलता हो।
    II. बेरोज़गार लोग 21-59 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को संदर्भित करते हैं।
    (A) दोनों कथन I और II सही हैं
    (B) कथन II सही है
    (C) कथन I और II दोनों सही नहीं हैं
    (D) कथन I सही है

Q87. जब समय 8 :42 प्रातः से 8: 57 प्रातः होता है तो एक घड़ी की घंटे वाली सूई कितना कोण बनाती है ?
(A) 9°
(B) 7.5°
(C) 12°
(D) 6°

Q88. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से 20 वें अक्षर के बायें 11 वाँ अक्षर ज्ञात करें ।
(A) K
(B) J
(C) I
(D) D

Q89. न्यूटन-भाभा कार्यक्रम __ के बीच है।
(A) यूके – भारत
(B) जापान – भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया – भारत
(D) यूएसए – भारत

Q90. समाज के हर पहलू को पूरी तरह से बदलने की कोशिश करने वाले आंदोलन __ हैं।
(A) प्रतिरोध आंदोलन
(B) क्रांतिकारी आंदोलन
(C) धार्मिक आंदोलन
(D) सुधार आंदोलन

English Language

Q91. Give the meaning of the Italic word idiomatic expression from the alternatives given below it. (Understanding the context from the sentence.)
All his proposals have gone up in smoke for want of popular support.
(A) to fail
(B) to pass to a different owner
(C) to be ruined
(D) to feal sorry for what has already happened

Q92. Fill up the blank in the following sentence using the verb form of the word given in bracket from the alternatives given below it.
Water __ (Solid) at temperatures below O’C.
(A) Solidifies
(B) Solidish
(C) Solidity
(D) Solid

Q93. In the following question a sentence has been given in Active/Passive voice. Out of the four given alternatives, select the one which best expresses same sentence in Passive/Active voice.
Athul was taken to the hospital by his friends.
(A) Athul’s friends take him to the hospital.
(B) Athul’s friends have taken him to the hospital.
(C) Athul’s friends took him to the hospital
(D) Athul’s friends had taken him to the hospital.

Q94. Complete the sentence using appropriate tense form from the alternatives given below it.
He __ to Bangkok yesterday.
(A) will be going
(B) has gone
(C) was gone
(D) went

Q95. Fill in the blank with appropriate word from the alternatives given below it.
He ran _ the house.
(A) on
(B) towards
(C) in
(D) at

हिन्दी भाषा

Q96. जो काम मानवता के विरुद्ध हो, उसे क्या कहते हैं ?
(A) अनुकरणनीय
(B) वर्णनीय
(C) अमानवीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Q97. कर्मणि प्रयोग किसे कहते हैं ?
(A) कर्तृवाच्य में क्रिया का प्रयोग कर्ता के लिंग और वचन के अनुसार होता है
(B) कर्मवाच्य में क्रिया का प्रयोग कर्म के लिंग और वचन के अनुसार होता है
(C) भाववाच्य की क्रिया सदा अन्य पुरुष, पुल्लिंग और एकवचन में प्रयुक्त होती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Q98. रमा ने नीले रंग की साड़ी खरीदी। यह वाक्य सरल वाक्य में है। इसे संयुक्त वाक्य में बदलिए
(A) रमा से नीले रंग की साड़ी खरीदी जाती है
(B) रमा ने साड़ी खरीदी और उसका रंग नीला है
(C) रमा ने जो साड़ी खरीदी वह नीले रंग की है
(D) इनमें से कोई नहीं

Q99. वर्गों के सार्थक समूह को क्या कहते हैं ?
(A) अभिव्यक्ति
(B) शब्द
(C) खण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Q100. ‘श्वसुर का तद्भव शब्द. _ है
(A) सज्जन
(B) शमशान
(C) ससुर
(D) इनमें से कोई नहीं


Leave a Comment

error: Content is protected !!