HSSC Male Constable exam 02/11/2021 (with Official Answer Key): HSSC Male Constable exam 2 November 2021 with Official Answer Key. Haryana Police Male Constable recruitment exam held on 02/11/2021 in Morning shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with Official answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of Haryana Police Male Constable on November 02.
Exam Paper:- HSSC Male Constable exam 2021
Post:- Haryana Police Male Constable
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 02/11/2021 (10.30 A.M to 12.00 PM) – Morning shift
PDF Download – Click Here
2 Nov 2021 Morning Shift Paper 2 – Click Here
2 Nov 2021 Morning Shift Paper 3 – Click Here
2 Nov 2021 Morning Shift Paper 4 – Click Here
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 31/10/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 01/11/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Answer Key – 02/11/2021(Evening Shift) | Click Here To See Answer Key |
Haryana Police Male Constable Exam 02/11/2021 – Morning Shift (With Official Answer key)
Q1. P, Q की पुत्री हैं, Q R की माँ है, S, R का भाई है। S का P से क्या संबंध है ?
(A) दादा
(B) भाई
(C) पुत्र
(D) पिता
Q2. यह व्यक्तियों का संगठित समुच्चय है, जो अनुक्रम को महत्व दिए बिना अंतःक्रिया करते हैं
(A) संदर्भ समूह
(B) क्षैतिज समूह
(C) ऊर्ध्वाधर समूह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q3. दो पदों p और q का महत्तम समापवर्तक 1 है, तो उनका लघुत्तम समापवर्त्य क्या होगा ?
(A) 1/pq
(B) pq
(C) (p-q )
(D) (p +q)
Q4. पैसिफिक स्टेप अप __ से संबंधित फोरम है
(A) यू.एस.ए.
(B) जापान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत
Q5. जानवरों के नाम किसके अनुसार रखे जाते हैं ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय प्राणी नामकरण समिति
(B) अंतर्राष्ट्रीय प्राणी नामकरण संगठन
(C) अंतर्राष्ट्रीय प्राणी नामकरण एजेंसी
(D) प्राणी नामकरण का अंतर्राष्ट्रीय कोड
Q6. _ टोकन में ही एक या अधिक एकीकृत परिपथों को समाहित करने वाले मेमोरी टोकन का कार्यात्मक विस्तार है।
(A) स्मार्ट टोकन
(B) डिजीटल टोकन
(C) सिस्टम टोकन
(D) मेमोरी टोकन
Q7. फॉर्मूला वन F1 ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स-सिल्वरस्टोन सर्किट, सिल्वरस्टोन, ब्रिटेन जो जुलाई 18, 2021 में हुई द्वारा __ जीती गई।
(A) मर्सिडिस लेविस हैमिल्टन
(B) टेकविल्सन
(C) रॉबर्ट डीसिल्वा
(D) भाविश डीसोजा
Q8. दी गई उत्तर आकृतियों में से, वह आकृति चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति छुपी है/समाहित है।
Q9. आई.टी. अधिनियम, 2000 के किस धारा से डिजिटल हस्ताक्षर की कानूनी मान्यता संबंधित है ?
(A) धारा 5
(B) धारा 6
(C) धारा 4
(D) धारा 3
Q10. “दी स्पिरिट ऑफ लॉस” के लेखक कौन हैं ?
(A) मोंटेस्क्यू
(B) रूसो
(C) डैडरोट
(D) बोल्टेयर
Q11. एक घन को 19 काट द्वारा अधिकतम कितने टुकड़ों में काटा जा सकता है ?
(A) 316
(B) 412
(C) 392
(D) 145
Q12. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में __ सूचना को एक व्यवस्थित और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने का एक तरीका है, ओ पाठ्य को सेल की पंक्तियों और स्तंभों की ग्रिड के रूप में दर्शाता है।
(A) चार्ट
(B) टेबल
(C) वर्ड आर्ट
(D) पिक्चर
Q13. इसने सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने में सर्वाधिक मदद की है
(A) साम्राज्यवाद
(B) (A) और (D) दोनों
(C) धर्मनिरपेक्षता
(D) ओरिएंटलिज्म
Q14. “डिवाईन कॉमिडी” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) रोमान्सस
(B) प्लेटो
(C) अरिस्टॉटल
(D) दांते अलीगीहरी
Q15. इकाई सेल का घनत्व है
(A) d = (M/a3)/(zNA)
(B) d = (zMNA)/(a3)
(C) d = (a3NA)/(zM)
(D) d = (zM)/(a3NA)
Q16. राष्ट्रपति को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है?
(A) लोकसभा के अध्यक्ष
(B) भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपाध्यक्ष
Q17. यदि किसी संख्या को उसके आधे के वर्ग से घटाया जाता है, तो परिणाम 48 होता है संख्या का वर्गमूल है
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 8
Q18. __ संरेखण टैब का विकल्प नहीं है।
(A) लेफ्ट
(B) जस्टिफाइ
(C) मिडल
(D) राइट
Q19. “ह्यूमन” शब्द किस भाषा से लिया गया है ?
(A) संस्कृत
(B) पर्शियन
(C) लैटिन
(D) ग्रीक
Q20. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त पद को ज्ञात करें।
1A2, 3C4, 7G8,
(A) 13P14
(B) 14o15
(C) 16P17
(D) 15o16