HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) Paper – 4

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q41. लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या है ?
(A) 545
(B) 238
(C) 543
(D) 542

Q42. मौद्रिक नीति समिति के पदेन अध्यक्ष होता है
(A) आर.बी.आई. के उप गवर्नर
(B) आर.बी.आई. के गवर्नर
(C) वित्त मंत्री
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q43. एक विशेष अवस्था से जुड़ी भूमिकाओं की एक सरणी है
(A) भूमिका प्रदर्शन
(B) भूमिका सेट
(C) भूमिका संघर्ष
(D) भूमिका तनाव

Q44. भित्र को ज्ञात कीजिए:
2, 3, 5, 7, 11, 13, 17
(A) 7
(B) 13
(C) 2
(D) 11

Q45. भूकंप की तीव्रता किसके द्वारा मापी जाती है?
(A) मैरोग्राफ
(B) रिक्टर स्केल
(C) सिस्मोग्राफ
(D) गुटमैन स्केल

Q46. जटिल मौसम प्रणाली जो हर तीन से सात साल में एक बार आती है जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में सूखा, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक विपदएँ लाती है
(A) ला निंजा
(B) ला-साल्वा
(C) एल. – निनो
(D) एल साल्वा

Q47. _ बुनियादी रूप से एक व्यक्ति द्वारा कुछ विशेष विषय, घटनाओं के विवरण, व्यक्तिगत विचार और अन्य पर खबरों की नियमित प्रविष्टियों के साथ अनुरक्षित की गई वेबसाइट का एक प्रकार या हिस्सा है।
(A) ब्लॉग
(B) चैनल
(C) वेब पेज
(D) वेबसाइट

Q48. ला पाल्मा द्वीप, जहाँ 50 वर्ष में पहली बार कंब्रे विजा ज्वालामुखी फूटा है, निम्नलिखित में से किस देश का हिस्सा है ?
(A) इटली
(B) चिली
(C) क्यूबा
(D) स्पेन

Q49. जांचकर्ता द्वारा स्वयं एकत्रित आँकडे _ हैं।
(A) द्वितीयक आँकडे
(B) प्राथामिक आँकडे
(C) मात्रात्मक आंकडे
(D) गुणात्मक आंकडे

Q50. लोकसभा और विधानसभा (एसेंब्ली) के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल कितना होता है ?
(A) 6 साल
(B) 4 साल
(C) 5 साल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q51. विसरण द्वारा जल की गति को कहते हैं
(A) ऑस्मेलोसिस
(B) ऑस्मोसिस
(C) ऑस्मोकोइलोसिस
(D) ओसिडोसिस

Q52. निम्नलिखित में से किसमें ऋण की शर्तें शामिल है?
(A) संपार्श्विक और दस्तावेजीकरण की आवश्यकता
(B) ब्याज दर
(C) चुकौती का तरीका
(D) उपरोक्त सभी

Q53. निद्रा रोग _ द्वारा होता है।
(A) ट्रिपैनोसोमा
(B) एंटअमीबा
(C) प्लाज्मोडियम
(D) पैरामोशियम

Q54. _ आपको एक कंप्यूटर पर प्रस्तुति फाइल को देखने देता है जिसमें पॉवरप्वाइंट इंस्टाल्ड होता है।
(A) पेज लेआउट
(B) प्रिंट प्रिव्यू
(C) पैकेज फॉर सी. डी.
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q55. __ एक कंप्यूटर सिस्टम की मुख्य मेमोरी को दर्शाने का एक तरीका है ताकि वह वास्तविकता से प्रभावी रूप से बड़े दिखें।
(A) लॉजिकल मेमोरी
(B) मेन मेमोरी
(C) वरच्युअल मेमोरी
(D) फिजिकल मेमोरी

Q56. _ स्लाइड को प्रवणता, बनावट, पैटर्न या चित्र प्रभाव प्रदान करता है
(A) फिल इफेक्टस्
(B) कलर इफेक्टस
(C) ऑटोमैटिक
(D) मोर कलर्स

Q57. _ एक प्रोग्राम है या एक प्रोग्राम का भाग है जो सुप्त रहता है जब तक कि एक प्रोग्राम लॉजिक का एक विशिष्ट भाग सक्रिय नहीं कर दिया जाता।
(A) लॉजिक बॉम्ब
(B) वॉर्म्स
(C) टोर्जन हॉर्सेस
(D) वायरस

Q58. सभी जैवविविधता हॉटस्पॉट को एक साथ रखने से पृथ्वी के थल क्षेत्र का कितना प्रतिशत हैं ?
(A) 2%
(B) 50%
(C) 60%
(D) 10%

Q59. एक तरंग को y = 0.4cos(8t – x/2) जाता है जहाँ x और y मी. में और 1 सेकंड में है। तरंग की आवृत्ति है द्वारा दर्शाया
(A) 5/ℼs-1
(B) 6/ℼs-1
(C) 4/ℼs-1
(D) 8/ℼs-1

Q60. निम्नलिखित में से कौन-सा पॉलीसेकेराइड पौधों द्वारा बनाया जाता है ?
(A) लैक्टोस
(B) राइबोस
(C) स्टार्च
(D) माल्टोस


Floating Telegram Button WhatsApp Icon