Q61. तीसरी पीढ़ी में पंच कार्ड और प्रिंटआउट के स्थान पर की-बोर्ड _ का प्रयोग किया और जाता था।
(A) स्कैनर
(B) मॉनिटर्स
(C) मेमोरी कार्ड
(D) मोडेम
(E) अप्रयासित
Q62. भारत के राष्ट्रगान के पूर्ण संस्करण को बजाने में लगभग कितना समय लगता है ?
(A) 40 सेकंड
(B) 1 मिनट
(C) 39 सेकंड
(D) 52 सेकंड
(E) अप्रयासित
Q63. मैक्रोइकॉनॉमिक्स के संदर्भ में, फिलिप्स कर्व __ की दर के बीच का संबंध है।
(A) मांग और आपूर्ति
(B) मुद्रास्फीति और बेरोजगारी
(C) बेरोजगारी और आपूर्ति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q64. ‘बेबीलोनिया का हैंगिंग गार्डन’ किसके द्वारा बनाया गया था ?
(A) डेरियस
(B) हम्मुराबी
(C) अलेक्झांडर
(D) नेबूचडनेस्सर
(E) अप्रयासित
Q65. चेतावनी संकेत बोर्ड का आकार क्या है ?
(A) वर्गाकार
(B) वृत्ताकार
(C) त्रिकोणीय
(D) आयताकार
(E) अप्रयासित
Q66. हम ‘विश्व जल दिवस’ कब मनाते हैं ?
(A) 22 जनवरी
(B) 22 फरवरी
(C) 22 मार्च
(D) 22 अप्रैल
(E) अप्रयासित
Q67. किस अनुच्छेद में भारत के चुनाव आयोग के कार्यालय का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद 326
(B) अनुच्छेद 368
(C) अनुच्छेद 324
(D) अनुच्छेद 328
(E) अप्रयासित
Q68. तस्वीर में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, एक आदमी ने एक महिला से कहा, ‘उसकी माँ तुम्हारे पिता की इकलौती बेटी है। तस्वीर में महिला का आदमी से क्या संबंध था ?
(A) बहन
(B) माँ
(C) पत्नी
(D) बेटी
(E) अप्रयासित
Q69. इनमें से कौन-सा पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटिंग डिवाइस पर आधारित है ?
(A) वैक्यूम ट्यूब्स
(B) इंटीग्रेटेड सर्किट (आई.सी.)
(C) ट्रांजिस्टर
(D) आर्टिफिशल इन्टेलिजन्स (ए.आई.)
(E) अप्रयासित
Q70. जब किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन होने के परिणामस्वरूप क्रय शक्ति में परिवर्तन होता है, तो वस्तु की इष्टतम मात्रा में परिवर्तन को क्या कहते हैं?
(A) मांग का नियम
(B) आय का प्रभाव
(C) दीर्घ अवधि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q71. मराठों द्वारा दक्कन में जमींदार द्वारा दावा किए जाने वाले भूमि राजस्व के 25% को संदर्भित करने के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया था ?
(A) जजिया
(B) जरीब
(C) सरदेशमुखी
(D) चौथ
(E) अप्रयासित
Q72. कोरिओलिस बल किसके कारण होता है ?
(A) पृथ्वी का घूर्णन
(B) पृथ्वी का परिक्रमण
(C) पृथ्वी का झुकाव
(D) (A) और (B) दोनों
(E) अप्रयासित
Q73. नीलू ने ₹ 20 प्रति दर्जन की दर से ₹ 150 दर्जन पेंसिलें खरीदीं। उसने उन्हें ₹2.5 प्रति पेंसिल की दर से बेचा। लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए |
(A) 40%
(B) 45%
(C) 35%
(D) 50%
(E) अप्रयासित
Q74. पायथन में, एक टिप्पणी _ से शुरू होती है।
(A) #
(B) ##
(C) %
(D) @
(E) अप्रयासित
Q75. श्रृंखला 4, 8, 16, 32, 64, ?, 256 के लिए दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद चुनिए ।
A) 128
(B) 98
(C) 86
(D) 106
(E) अप्रयासित
Q76. भारतीय मुद्रा (करेन्सी) (नई) सीरीज के 20 रुपये के नोटों के पीछे कौन-सी छवि है ?
(A) एलोरा की गुफाएँ
(B) पत्थर का रथ हम्पी
(C) रानी की बाव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q77. भारत का पहला एयरो स्पोर्टस सेंटर हरियाणा के किस स्थान पर स्थापित किया गया ?
(A) मानेसर
(B) नरवाना
(C) लोहरु
(D) नारनौल
(E) अप्रयासित
Q78. (a+b)³ + (ab)³+ 6a(a²-b²) का मान क्या है ?
(А) бa³
(B) 8a³
(C) 10a³
(D) 12a³
(E) अप्रयासित
Q79. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात क्या था ?
(A) 940
(B) 943
(C) 950
(D) 972
(E) अप्रयासित
Q80. हरियाणा का यह शहर नैनो शहर कहलाता है
(A) झज्जर
(B) पलवल
(C) गुरुग्राम
(D) पंचकुला
(E) अप्रयासित