Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Rajasthan High Court LDC Official Answer Key 13 March 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q126. वर्तमान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष कौन हैं?
(1) न्यायमूर्ति श्री एन. वी. रमना
(2) न्यायमूर्ति श्री यू. यू. ललित
(3) न्यायमूर्ति श्री डी. वाई. चन्द्रचूड
(4) न्यायमूर्ति श्री अजय रस्तोगी

Q127. कोरोना संक्रमण की जांच के संदर्भ में आर. टी. पी. सी. आर. से तात्पर्य है
(1) रिजर्व ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमर्स चेन रिएक्शन
(2) रिवर्स ट्रांसफोरमेशन पॉलिमर्स चेन रिएक्शन
(3) रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेज चेन रिएक्शन
(4) रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेज चेन रिफोरमेशन

Q128. मीराबाई चानू ने निम्न में से किस खेल में टोकियो ओलम्पिक में रजत पदक जीता?
(1) मुक्केबाजी
(2) भारोत्तोलन
(3) 100 मीटर रेस
(4) भाला फेंक

Q129. निम्न में से “पेगासस” क्या है?
(1) क्रिप्टोकरेन्सी
(2) जासूसी सॉफ्टवेयर
(3) अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी
(4) भारत-म्यांमार के बीच की सीमा

Q130. हाल ही में प्रधानमन्त्री द्वारा निम्न में से किस मूर्ति का अनावरण केदारनाथ में किया गया है?
(1) भगवान शिव
(2) स्वामी विवेकानन्द
(3) आदि शंकराचार्य
(4) सरदार बल्लभ भाई पटेल

Q131. निम्न में से कौन अमेरिका की प्रथम महिला उप-राष्ट्रपति है?
(1) हिलेरी क्लिंटन
(2) मिशेल ओबामा
(3) कमला हेरिस
(4) इवान्का ट्रम्प

Q132. भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत को मरणोपरान्त निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(1) पद्मभूषण
(2) अशोक चक्र
(3) पद्म विभूषण
(4) भारत रत्न

Q133. भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) द्वारा सूर्य अध्ययन हेतु प्रस्तावित मिशन का क्या नाम है ?
(1) आदित्य एल – वन
(2) मणिकरण एल-वन
(3) सूर्यनाथन एल-वन
(4) बीरबल एल-वन

Q134. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क राजस्थान के किस जिले में स्थापित किया गया है?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) जैसलमेर
(4) बीकानेर

Q135. वर्तमान में भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति कौन है?
(1) न्यायमूर्ति श्री रंजन गोगोई
(2) न्यायमूर्ति श्री यू यू ललित
(3) न्यायमूर्ति श्री एन. वी. रमना
(4) न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा

Q136. सुर- साम्राज्ञी लता मंगेशकर को किस वर्ष में भारत-रत्न’ से सम्मानित किया गया?
(1) 1998
(2) 2001
(3) 2003
(4) 2012

Q137. जी.एस.टी. का ब्रांड एम्बेसडर (2021) किसे बनाया गया है?
(1) अंकित फड़िया
(2) विराट कोहली
(3) सचिन तेंदुलकर
(4) अमिताभ बच्चन

Q138. दृष्टि बाधित व्यक्तियों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कौनसा ऐप’ जारी किया गया है?
(1) रूपी-ऐप
(2) मनी-ऐप
(3) दृष्टि ऐप
(4) स्पर्श-ऐप

Q139. राजस्थान के गाँधी के रूप में किसे जाना जाता है?
(1) मणिक्य लाल वर्मा
(2) गोकुल भाई भट्ट
(3) अर्जुन लाल सेठी
(4) विजयसिंह पथिक

Q140. राजस्थान के किस शासक ने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया था?
(1) महाराजा गंगासिंह
(2) महाराजा उदयसिंह
(3) महाराजा भूपालसिंह
(4) महाराजा सवाई जयसिंह

Q141. निम्न में से ‘रचना रचयिता’ का कौनसा युग्म गलत है?
(1) वीर विनोद श्यामलदास
(2) बातोँ री फुलवारी विजय दान देथा
(3) र पाथल- कन्हैयालाल सेठिया
(4) री चुगटिया सीताराम लालरा

Q142. निम्न में से कौनसा युग्म गलत है?
(1) हाड़ौती कोटा
(2) बागड़ी बांसवाड़ा
(3) ढूढाँरी – जयपुर
(4) मेवाती उदयपुर

Q143. गवरी देवी, राजस्थान की किस गायन शैली से जुड़ी है?
(1) माँड
(2) मंगणियार
(3) लंगा
(4) तालबंदी

Q144. निम्न में से कौनसा युग्म सही नहीं है?
(1) तेजाजी का मेला- बीकानेर
(2) बेणेश्वर मेला – डूंगरपुर
(3) रामदेवजी का मेला जैसलमेर
(4) लक्खी मेला – करौली

Q145. राजस्थान एकीकरण के समय कौनसा प्रदेश केन्द्र शासित प्रदेश था?
(1) अजमेर
(2) अलवर
(3) कोटा
(4) टोंक

Q146. भारत में से होकर कौनसी रेखा गुजरती है?
(1) कर्क रेखा
(2) मकर रेखा
(3) भूमध्य रेखा
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q147. इन्दिरा गाँधी नहर (राजस्थान नहर) को किस नदी से पानी मिलता है?
(1) यमुना
(2) कावेरी
(3) रावी
(4) सतलुज

Q148. राजस्थान के मंगला क्षेत्र से कौनसा खनिज प्राप्त होता है?
(1) जिंक
(2) कोयला
(3) तेल
(4) ताँबा

Q149. भारत की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौनसी है?
(1) कंचनजंगा
(2) के 2
(3) नन्दा देवी
(4) एवरेस्ट

Q150. भारतीय मुख्य भूमि में सबसे लम्बी तटरेखा (Coastline) निम्न में से किस राज्य की है?
(1) पश्चिम बंगाल
(2) केरल
(3) तमिलनाडु
(4) गुजरात


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

1 thought on “Rajasthan High Court LDC Official Answer Key 13 March 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!