Q76. In Modi Government which of the following is at present Union Information and Broadcast Minister?
(A) Nirmala Sitharaman
(B) None of these
(C) Anurag Singh Thakur
(D) Narendra Singh Tomar
मोदी सरकार में निम्न में से कौन वर्तमान में केन्द्र सूचना एवं प्रसारण मंत्री है ?
(A) सीतारमण
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) अनुराग सिंह ठाकुर
(D) नरेन्द्र सिंह तोमर
Answer – C
Q77. Who became the first IAS officer to win Paralympic medal ?
(A) Devendra Jhajharia
(B) Krishna Nagar
(C) Sumit Antil
(D) Suhas Yathiraj
वह सर्वप्रथम आई.ए.एस. अधिकारी कौन है जिसने पैरालिम्पिक पदक जीता ?
(A) देवेन्द्र झाझरिया
(B) कृष्णा नागर
(C) सुमित अन्तिल
(D) सुहास यथिराज
Answer – D
Q78. Which city of India is renamed as “Narmadapuram” ?
(A) Jabalpur
(B) Narsinghpur
(C) Bharuch
(D) Hoshangabad
भारत के किस शहर को “नर्मदापुरम” पुनर्नामित किया गया ?
(A) जबलपुर
(B) नरसिंहपुर
(C) भरुच
(D) होशंगाबाद
Answer – D
Q79. Bauxite is the ore of
(A) Silver
(B) Mercury
(C) Iron
(D) Aluminium
बॉक्साइट अयस्क है
(A) चाँदी का
(B) मरकरी (पारे) का
(C) लोहे का
(D) एल्यूमिनियम का
Answer – D
Q80. Which is known as laughing gas?
किसे लाफिंग गैस (हास गैस) के रूप में जाना जाता है ?
(A) CO
(B) CH4
(C) SO2
(D) N2O
Answer – D
Q81. India’s first indigenously developed DNA plasmid vaccine is
(A) Covishield
(B) None of these
(D) Covaxin
(C) ZyCov-D
भारत का प्रथम देशी विकसित डी.एन.ए. प्लाज्मिड टीका है
(A) कोवीशील्ड
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) जायकोव-डी
(D) कोवैक्सीन
Answer – C
Q82. Who among the following has been written a new book titled, “Bullets Over Bombay Satya and the Hindi Film Gangster” ?
(A) Anurag Kashyap
(B) Uday Bhatia
(C) Vishal Bhardwaj
(D) Gopal Verma
“बुलेट्स ओवर बॉम्बे: सत्या एण्ड दि हिन्दी फिल्म गैंगस्टर” शीर्षक वाली नई पुस्तक निम्न में से किसने लिखी है ?
(A) अनुराग कश्यप
(B) उदय भाटिया
(C) विशाल भारद्वाज
(D) गोपाल वर्मा
Answer – B
Q83. Which is first state to set up India’s First Dugong Conservation Reserve ?
(A) Tamil Nadu
(B) None
(C) Kerala
(D) Odisha
भारत का प्रथम समुद्री गाय संरक्षण रिजर्व स्थापित करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है ?
(A) तमिलनाडु
(B) इनमें से
(C) केरल
(D) ओडिशा
Answer – A
Q84. The bread, cereals and pasta group is a good source of
(A) Carbohydrate
(B) Fats
(C) Vitamin C
(D) Calcium
ब्रेड, अनाज और पास्ता समूह एक अच्छा स्रोत है
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा
(C) विटामिन C
(D) कैल्शियम
Answer – A
Q85. Where are lungs situated in human body ?
(A) Pericardial Cavity
(B) Thoracic Cavity
(C) Abdominal Cavity
(D) Buccal Cavity
मानव शरीर में फेफड़े कहाँ पर स्थित होते हैं
(A) हृदयावरणी गुहा
(B) वक्षीय गुहा
(C) उदरीय गुहा
(D) मुख गुहा
Answer – B
Q86. Which of the following is a perfect match ?
(A) Hypertension – Low blood pressure
(B) Hypotension – Heart attack
(C) Coronary attack – Vascular dilation
(D) Atherosclerosis – Blockage of arteries
निम्न में से कौन सा एक सुमेलित है ?
(A) हाइपरटेन्शन – निम्न रक्त चाप
(B) हाइपोटेन्शन- हृदयाघात
(C) कोरोनरी अटैक संवहनी विस्फारण
(D) एथिरोस्क्लेरोसिस धमनियों में अवरोध
Answer – D
Q87. The part of yam that can be eaten, grows :
(A) On the surface of water
(B) None of these
(C) On the surface of ground
(D) Underground
अरवी (यैम) का हिस्सा जिसे खाया जा सकता है, उगता है
(A) जलीय सतह के ऊपर
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) ज़मीन की सतह पर
(D) ज़मीन के अन्दर
Answer – D
Q88. Which disease is caused by protein deficiency?
(A) Rickets
(B) Haemorrhage
(C) Kwashiorkor
(D) Anemia
प्रोटीन की कमी के कारण कौन सा रोग होता है ?
(A) रिकेट्स
(B) हेमरेज
(C) काशियोरकॉर
(D) एनीमिया
Answer – C
Q89. Match the following :
निम्न को सुमेलित करें :
List- 1/सूची-1 List-II/सूची-II
a. Iltutmish/ इल्तुतमिश – 1. Daulatabad / दौलताबाद
b. Alauddin Khilji/ अलाउद्दीन खिलजी – 2. Purana Qila / पुराना किला
c. Mohammad-bin Tughlaq / मोहम्मद बिन तुगलक – 3. Qutub Minar / – कुतुबमीनार
d. Sher Shah Suri / शेरशाह सूरी – 4. Siri / सीरी
Select the correct answer using the codes given below:
नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें:
Codes / कूट :
a b c d
(A) 4 2 1 3
(B) 1 2 3 4
(C) 3 4 1 2
(D) 2 3 1 4
Answer – C
Q90. Which of the following is the correct chronological order of the visit of travellers to India ?
भारत की यात्रा करने वाले इन यात्रियों का कालक्रमानुसार सही क्रम निम्न में से कौन सा है ?
a. Thomas Roe / टामस रो
b. Fa-hein / फाह्यान
c. Hiuen Tsang / ह्वेनसांग
(A) b, a, c
(B) b, c, a
(C) a, b, c
(D) c, a, b
Answer – B
Q91. The Muslim League was initially floated in in 1906.
(A) Colombo
(B) Kathmandu
(C) Burma
(D) Dhaka
मुस्लिम लीग को शुरुआत में 1906 में गठित किया गया था।
(A) कोलम्बो
(B) काठमांडू
(C) बर्मा
(D) ढाका
Answer – D
Q92.Consider the following statements :
The immediate cause of the Sepoy Mutiny of 1857 was :
- Transferring control of East India Company.
- Britishers’ exploitation of Indians.
- Inequality between Indian and British soldiers.
The greased cartridges supplied to the soldiers for the New Enfield Rifles
(A) Only 4 is correct.
(B) None of these
(C) 1 and 2 are correct.
(D) 2, 3 and 4 are correct.
निम्न वक्तव्यों पर विचार करें: 1857 के सिपाहियों के विद्रोह का तात्कालिक कारण था - ईस्ट इंडिया कंपनी के नियंत्रण का हस्तांतरण
- अंग्रेजों द्वारा भारतीयों का शोषण
- भारतीय एवं अंग्रेज सैनिकों के मध्य असमानता नई एनफील्ड रायफलों के लिए सैनिकों को 4. चरबीयुक्त कारतूसों की आपूर्ति
(A) केवल 4 सही है
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) 1 व 2 सही हैं।
(D) 2, 3 और 4 सही हैं।
Answer – A
Q93. Consider the following statements and pick out the correct option from the given codes :
‘Rajtarangini’ is a book written by Kalhan.
- An anthology of lyrics.
- A History of Kashmir.
- Its about Chandragupta reign.
- Its about Loyalty of King towardsState.
Codes :
(A) Only 1, 2, 3 are correct.
(B) Only 4 is correct.
(C) Only 1 and 2 are correct.
(D) Only 2 is correct.
निम्न वक्तव्यों पर विचार करें एवं दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: ‘राजतरंगिणी’ कल्हण द्वारा रचित एक पुस्तक - गीतों का एक संग्रह
- कश्मीर का इतिहास
- चंद्रगुप्त काल के बारे में 4. राज्य के प्रति राजा की निष्ठा के बारे में
(A) केवल 1, 2, 3 सही हैं।
(B) केवल 4 सही है।
(C) केवल 1 एवं 2 सही हैं।
(D) केवल 2 सही है।
Answer – C
Q94. By drawing inspiration from Brahmo Samaj, the Veda Samaj was established at________in_________
(A) Kochi, 1974
(B) Vishakhapatnam, 1874.
(C) Bangalore, 1964
(D) Madras 1864
ब्रह्म समाज से प्रेरणा लेकर, वेद समाज की स्थापना में ____में की गई थी।
(A) कोच्ची, 1974
(B) विशाखापट्टनम, 1874
(C) बैंगलोर, 1964
(D) मद्रास, 1864
Answer – D
Q95. Select the incorrect pair from the following :
निम्न में से गलत युग्म का चयन कीजिए:
Committee of Constituent Assembly / संविधान सभा की समिति – Chairman/ अध्यक्ष
(A) Union Constitution Committee / संघ संविधान समिति – Jawaharlal Nehru/ जवाहरलाल नेहरू
(B) Provincial Constitution Committee / प्रान्तीय संविधान समिति – Vallabhbhai Patel / वल्लभभाई पटेल
(C) Drafting Chairman / अध्यक्ष – Dr. Rajendra Prasad / डॉ. राजेन्द्र प्रसाद Committee / प्रारूप समिति
(D) Fundamental Rights Sub Committee / मौलिक अधिकार उप-समिति – J.B. Kripalani / जे. बी. कृपलानी
Answer – C
Q96. INA prisoners of war were trialed at
(A) Parliament, Delhi
(B) Governor General House, Delhi
(C) Tis Hazari Court, Delhi
(D) Red Fort, Delhi
आई.एन.ए. के युद्धबंदियों पर मुकद्दमा चला
(A) संसद, दिल्ली में
(B) गवर्नर जनरल हाउस, दिल्ली में
(C) तीस हजारी अदालत, दिल्ली में
(D) लाल किला, दिल्ली में
Answer – D
Q97. President’s Electoral College consists of
(A) Members of Loksabha only
(B) Members of State Legislaturesonly
(C) Elected members of both the houses of Parliament and Elected members of the Legislative Assemblies of the states
(D) Members of Parliament and Vice President
राष्ट्रपति के निर्वाचन मण्डल में शामिल हैं
(A) केवल लोकसभा के सदस्य
(B) केवल राज्य विधान मण्डलों के सदस्य
(C) संसद के दोनों सदनों के हुए सदस्य एवं राज्य विधानसभाओं के चुनें हुए सदस्य
(D) संसद के सदस्य और उप-राष्ट्रपति
Answer – C
Q98. In Indian Constitution, Fundamental Duties are inserted by
(A) 77th Amendment
(B) 40th Amendment
(C) 42nd Amendment
(D) 44th Amendment
भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य जोड़े गए :
(A) 77वें संशोधन द्वारा
(B) 40वें संशोधन द्वारा
(C) 42वें संशोधन द्वारा
(D) 44वें संशोधन द्वारा
Answer – C
Q99. Who among the following was the first Speaker of Lok Sabha ?
(A) G.V. Mavalankar
(B) Baliram Bhagat
(C) Sardar Hukum Singh
(D) Neelam Sanjiva Reddy
निम्न में से प्रथम लोक सभा अध्यक्ष कौन थे ?
(A) जी.बी. मावलंकर
(B) बलिराम भगत
(C) सरदार हुकुम सिंह
(D) नीलम संजीव रेड्डी
Answer – A
Q100. Which of the following Article of Indian Constitution deals with Public Service Commission ?
(A) Article 105
(B) Article 315
(C) Article 325
(D) Article- 226
भारतीय संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद लोक सेवा आयोग से सम्बन्धित है ?
(A) अनुच्छेद 105
(B) अनुच्छेद-315
(C) अनुच्छेद-325
(D) अनुच्छेद-226
Answer – B
What’s ᥙp to every body, it’s my fіrst pay a visit of this webѕіte; this
web sіte carries amazing ɑnd truly fine infߋrmation for visitors.