UKPSC Prelims Exam Paper-II Answer Key 2022 || Download UKPSC Upper PCS Prelims Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q51. किसी घन का आयतन V है । इसके कोरों की कुल लम्बाई है :
(a) 8√V
(b) 12√V
(c) 8V⅓
(d) 12V⅓

Q52. यदि (x + y + 2p + 3q) (x – y – 2p + 3q) = (x – y + 2p – 3q) (x + y – 2p – 3q), तो x/y = ?
(a) p/q
(b) q/p
(c) 2p/3q
(d) 3p/2q

Q53. चित्र में छायांकित क्षेत्र निरूपित करता है :

UKPSC Pre Exam Paper 2022 Answer Key

(a) A ∪ B ∪ C
(b) A ∪ (B ∩ C)
(c) A ∩ (B ∩ C)
(d) A ∩ (B ∪ C)

Q54. 130 मी. और 110 मी. लम्बी दो रेलगाड़ियाँ एक ही दिशा में जा रही हैं । तेजी से जाने वाली रेलगाड़ी दूसरी रेलगाड़ी को 1 मिनट में पार कर लेती है । यदि वे विपरीत दिशा में जाएँ तो एक दूसरे को 3 सेकंड में पार करती हैं । रेलगाड़ियों की चालों का अन्तर है :
(a) 4 मी./से.
(b) 3 मी./से.
(c) 2 मी./से.
(d) 1 मी./से.

Q55. 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कितने वर्षों में, ₹ 1,000, ₹ 1,331 हो जायेगा ?
(a) 2
(b) 2.5
(c) 3
(d) 3.5

Q56. यदि 9x = 9/3x, तो x का मान है :
(a) ⅔
(b) 3/2
(c) 1
(d) 0

Q57. रोहित किसी कार्य को t घंटों में पूरा कर सकता है । किसी कारणवश, 17 घंटे बाद उसने कार्य करना बन्द कर दिया । कार्य का अधूरा हिस्सा है :
(a) 2t/3
(b) (2t – 3)/t
(c) (t – 3)/2t
(d) (2t – 3)/2t

Q58. लुप्त पदों को प्राप्त करें :
A, Z, X, B, V, T, C, R, ,
(a) P, D
(b) E, O
(c) Q, E
(d) O, Q

Q59. यदि ‘Q’ का अर्थ ‘+’, ‘J’ का अर्थ ‘x’, ‘T’ का अर्थ ‘-’ , और ‘K’ का अर्थ ‘÷’ हो, तब 30 K 2 Q 3 J 6 T 5 का मान है :
(a) 18
(b) 28
(c) 31
(d) 103

Q60. यदि p कोई संख्या इस प्रकार है कि 0 p
(c) p > √p
(d) p > 1/p

Q61. आज वरुण का जन्मदिन है । एक वर्ष बाद, वह अपनी 12 वर्ष पहले की आयु का दुगना हो जायेगा । उसकी वर्तमान आयु क्या है ?
(a) 20 वर्ष
(b) 22 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 27 वर्ष

Q62. सुमित के दादा का भाई, हेमन्त के पिता का पिता है । सुमित, हेमन्त से कैसे संबंधित है ?
(a) भाई
(b) चचेरा भाई
(c) पिता
(d) चाचा

Q63. 60 छात्रों को अपना पसंदीदा खेल चुनने के लिए कहा गया । चुने गये विकल्प निम्न प्रकार से हैं :
फुटबॉल – 15, क्रिकेट – 12, तैराकी – 12, बास्केट बॉल – 11, खेलकूद – 10
आँकड़ों को पाई-चार्ट में प्रदर्शित करना है । फुटबॉल के लिए कितना कोण होगा ?
(a) 15°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 180°

Q64. एक बक्से में ₹ 180 को ₹ 1 के सिक्के, 50 पैसे के सिक्के तथा 25 पैसे के सिक्के के रूप में जमा किये गए हैं।
(a) 60
(b) 120
(c) 150
(d) 180

Q65. वर्ष 1979 में, क्रिसमस दिवस मंगलवार को मनाया गया था। निम्नलिखित किस वर्ष, यह पुनः उसी दिन मनाया गया ?
(a) 1990
(b) 1986
(c) 1985
(d) 1984

Q66. यदि एक भिन्न के अंश तथा हर दोनों से 5 घटाया जाए तो भिन्न का मान हो जाता है । यदि अंश तथा हर दोनों में 2 जोड़ा जाए, तो भिन्न का मान हो जाता है । भिन्न है :
(a) 14/19
(b) 5/9
(c) 15/17
(d) 12/19

Q67. दीपक एक वस्तु को ₹ 555 में बेचकर 11% का लाभ कमाता है । यदि वह उस वस्तु को ₹ 455 में बेचे तो उसे कितना लाभ अथवा हानि होगी ?
(a) 1% लाभ
(b) 2% हानि
(c) 6% हानि
(d) 9% हानि

Q68. यदि ‘किताब’ को ‘घड़ी’, ‘घड़ी’ को ‘बस्ता’, ‘बस्ते’ को ‘शब्दकोश’ तथा ‘शब्दकोश’ को ‘खिड़की’ कहा। जाता है, तो किताब उठाने में किसका उपयोग होता है ?
(a) खिड़की
(b) घड़ी
(c) शब्दकोश
(d) बस्ता

Q69. यदि ‘-’ का तात्पर्य ‘÷’, ‘+’ का तात्पर्य ‘x’, ‘÷’ का तात्पर्य ‘-’ तथा ‘x’ का तात्पर्य ‘+’ है, तो 52 ÷ 4 + 5 x 8 – 2 का मान होगा :
(a) 624
(b) 24
(c) 36
(d) 51

Q70. एक साइकिल सवार उत्तर दिशा में 30 किमी चलता है, फिर पूर्व दिशा में मुड़कर 40 किमी जाता है, पुनः अपने दाहिनी ओर मुड़कर 20 किमी, चलता है। तत्पश्चात् अपने दाहिनी ओर मुड़कर 40 किमी जाता है । वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर है ?
(a) 25 किमी
(b) 40 किमी
(c) 20 किमी
(d) 10 किमी

Q71. 33 छात्रों की कक्षा में, 20 छात्र क्रिकेट खेलते हैं, 25 फुटबॉल तथा 18 वालीबॉल खेलते हैं; 15 क्रिकेट एवं फुटबॉल दोनों खेलते हैं, 12 फुटबॉल तथा वालीबॉल खेलते हैं, 10 क्रिकेट एवं वालीबॉल खेलते हैं । यदि प्रत्येक छात्र कम से कम एक खेल अवश्य खेलता है, तो तीनों खेल खेलने वाले छात्रों की संख्या है –
(a) 2
(b) 4
(c) 7
(d) 8

Q72. मोहन एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके एक स्त्री से कहता है, “उसकी माँ, तुम्हारे पिता की एकमात्र पुत्री है।” वह स्त्री, उस व्यक्ति से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) माँ
(d) पत्नी

Q73. यदि 246 * 2 = 6, 870 * 3 = 11, तो 735 * 5 का मान है :
(a) 16
(b) 3
(c) 5
(d) 12

Q74. सत्यता और असत्यता गुण हैं :
(a) कथन के
(b) तर्क-वितर्क के
(c) वाद-विवाद के
(d) धारणा के

Q75. विषम को चुनिए :
(a) चन्द्रमा – ग्रह
(b) आकाश – तारे
(c) स्टेडियम – खिलाड़ी
(d) विश्वविद्यालय – विद्यार्थी


1 thought on “UKPSC Prelims Exam Paper-II Answer Key 2022 || Download UKPSC Upper PCS Prelims Answer Key 2022”

  1. Q8 answer is A
    As per statement 2 40% students are girls which means there are 160 students.
    As per starement 80 students are either small or tall. As table show total 60 small students & 20 tall boys totalling 80.

Comments are closed.