UKSSSC Junior Assistant & DEO Exam 31 October 2021 Shift – 2 (Answer Key)

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. सर्दियों के आरंभ में तमिलनाडु के तटीय प्रदेशों में वर्षा किस कारण होती है ?
(A) स्थानीय वायु परिसंचरण के कारण
(B) उत्तर पूर्वी मानसून के कारण
(C) दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण
(D) शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात के कारण
Answer – B

Q82. ट्रेल ने अस्सी साला बंदोबस्त कब पेश किया ?
(A) 1811 ई० में
(B) 1835 ई० में
(C) 1823 ई० में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer –

Q83. कालसी के समीप राजा शीलवर्मन सम्बन्धित ऐतिहासिक स्थान कहाँ है ?
(A) अमराहा
(B) जगतग्राम
(C) कटापत्थर
(D) किल्लौर
Answer –

Q84. नीचे एक पासे की चार स्थितियों दर्शायी हुई है। सबसे नीचे वाले फलक पर कौन-सी संख्या होगी यदि सबसे ऊपर 2 है ?

(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 5
Answer – D

Q85. पूर्वोत्तर के विकास पर समग्र ध्यान देने के लिए भारत सरकार ने पूर्वोत्तर परिषद की स्थापना कब की ?
(A) 1991 ई०
(B) 1971 ई०
(C) 2001 ई०
(D) 2011 ई०
Answer –

Q86. शश्रीनगर के पास देवलगढ़ में किस राजा द्वारा अपनी कुल देवी राज राजेश्वरी मंदिर की स्थापना की गयी?
(A) अजयपाल
(B) देवपाल
(C) धर्मपाल
(D) भीमपाल
Answer –

Q87. ‘लम्पिया – धूरा दर्रा जोड़ता है:
(A) पिथौरागढ़ एवं नेपाल को
(B) पिथौरागढ़ एवं तिब्बत को
(C) पिथौरागढ़ एवं चमोली को
(D) उपर्युक्त में
Answer – B

Q88. निम्न विकल्पों में से कौन एक अन्य से भिन्न है ?
(A) 10 30
(B) 15-45
(C) 2060
(D) 9 27
Answer – D

Q89. हिन्दू तीर्थस्थल जागेश्वर के मुख्य देवता कौन है ?
(A) देवी दुर्गा
(B) भगवान विष्णु
(C) भगवान गणेश
(D) भगवान शिव
Answer – D

Q90. निम्न में से कौन-सा इंटरनेट खोज इंजन नहीं है ?
(A) विन्डो
(B) एम०एस०एन०
(C) याहू
(D) गूगल
Answer – A

Q91. मौर्य प्रशासन में किस अधिकारी के पास मुद्रा नीति पर नियंत्रण रखने का कार्यभार था ?
(A) लक्षणाध्यक्ष
(B) मुद्राध्यक्ष
(C) पौतवाध्यक्ष
(D) सीताध्यक्ष
Answer –

Q92. उत्तराखण्ड राज्य की पलायन रिपोर्ट (2011-12 ई०) के अनुसार, राज्य के किस जिले से पलायन की दर सर्वाधिक है ?
(A) टिहरी गढ़वाल
(B) पिथौरागढ़
(C) पौड़ी गढ़वाल
(D) चमोली
Answer –

Q93. विश्व में मछली उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(A) तृतीय
(B) द्वितीय
(C) चतुर्थ
(D) प्रथम
Answer –

Q94. कुमाऊँ का अंतिम गोरखा सुब्बा कौन था ?
(A) अमर सिंह थापा
(B) हस्ति दल चौतरिया
(C) दामोदर पाण्डरे
(D) बमसा चौतरिया
Answer – D

Q95. देवीधुरा से प्राप्त महापाषाण कालीन मानव समाधियों की खोज का श्रेय किसे जाता
(A) कनिंघम
(B) शिव प्रसाद डबराल
(C) ट्रेल
(D) हेनवुड
Answer –

Q96. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) छिबरों जल विद्युत परियोजना – टौंस नदी
(B) मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना – भागीरथी नदी
(C) लखवाड़ जल विद्युत परियोजना – यमुना नदी
(D) व्यासी जल विद्युत परियोजना – पिण्डर नदी
Answer –

Q97. स्वतंत्रता पश्चात किस वर्ष नैनीताल को उत्तर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया ?
(A) 1958 ई०
(B) 1962 ई०
(C) 1972 ई०
(D) 1965 ई०
Answer –

Q98. भारत में राष्ट्रीय बाढ़ आयोग का गठन किया गया:
(A) सन् 1980 ई० में
(B) सन् 1978 ई० में
(C) सन् 1976 ई० में
(D) सन 1982 ई० में
Answer-

Q99. टिहरी राज्य प्रजा मण्डल की स्थापना कब हुई ?
(A) 1936 ई० में
(B) 1939 ई० में
(C) 1937 ई० में
(D) 1934 ई० में
Answer –

Q100. ‘रम्माण’ लोक परम्परा सम्बन्धित है :
(A) सलूड़, डुंगरा से
(B) नौटी से
(C) गुप्तकाशी से
(D) नागनाथ से

Show Answer

1 thought on “UKSSSC Junior Assistant & DEO Exam 31 October 2021 Shift – 2 (Answer Key)”

Comments are closed.