Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UKSSSC VDO 9 July Answer Key | UKSSSC VDO Answer Key 9 July 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UKSSSC VDO 9 July Answer Key: Download Question Paper For Graduate Level | UKSSSC VDO Answer Key 2023 | UKSSSC VDO Question Paper 9 July 2023 | Uttarakhand Vdo Answer Key 9 July 2023 | UK VDO Answer Key 9 July 2023 | UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key Hostel Superintendent | UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key Gram Panchayat Development Officer | UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key Village Development Officer | UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key Central Care cum Dostal Incharge | UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key Assistant Consolidation Officer | UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key Assistant Manager Industry | UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key Assistant Social Welfare Officer | UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key Assistant Review Officer | UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key Assistant Receptionist | UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key Patron cum Data Entry Operator | UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key Scrutinizer | UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key Supervisor (Only for Women)

UKSSSC VDO 9 July Answer Key

UKSSSC VDO 9 July Answer Key
UKSSSC VDO 9 July Answer Key | UKSSSC VDO Answer Key 9 July 2023 2

UKSSSC VDO 9 July 2023 Answer Key

Name of the OrganizationUttarakhand Subordinate Service Selection Commission
Post NameGraduate Level Post
Total Vacancy854
Job LocationUttarakhand
Exam Date9-July-2023
CategoryUK VDO Admit Card 2023
Official Websitesssc.uk.gov.in
Join our Telegram For PDFCLICK HERE

सामान्य हिन्दी

Q1. “सीय वदन सम हिमकर नाही ।”पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(A) उपमा
(B) व्यतिरेक
(C) प्रतीप
(D) संदेह

Q2. नि: + रोग में संधि होकर सही शब्द बनेगा
(A) निरोग
(B) निररोग
(C) नीरोग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है.
(A) मैंने घर जाना था ।
(B) बच्चे को पौष्टिक अहार चाहिए ।
(C) अपने वचन पर स्थायी रहो ।
(D) भट्ठी में ईंधन नहीं था ।

Q4. सूची – 1 को सूची -II से सुमेलित कीजिए :

सूची-1 सूची -II
क. मुक्तिबोध 1. बादल राग
ख. माखनलाल चतुर्वेदी 2. आँसू
ग. निराला 3. चाँद का मुँह टेढ़ा है
घ. जयशंकर प्रसाद 4. पुष्प की अभिलाषा
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
कूट:
क ख ग घ
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 4 3 1 2

Q5. ‘तात्तै खूं, जवि मरू’ इस कुमाउनी लोकोक्ति का तात्पर्य है
(A) गर्म भोजन खाना
(B) खाते समय जीभ जलना
(C) जल्दी-जल्दी खाना
(D) प्रत्येक कार्य में उतावली करना

Q6. सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची -II
क. बारामंडल 1. कुमाई
ख. पिथौरागढ़ 2. खसपर्जिया
ग. डीडीहाट 3. सोर्याली
घ. काली कुमाऊँ 4. सीराली
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) क – 2, ख-3, ग – 4, घ 1
(B) क – 2, ग3, घ – 1, ख 4
(C) क – 4, घ3, ग – 2, ख – 1
(D) क – 1, ग–2, ख – 3, घ -4

Q7. निम्न में से विलोम शब्द-युग्म छाँटिए ।
(A) अचार-आचार
(B) अभिज्ञ – अनभिज्ञ
(C) केशर – केसर
(D) कोष-कोश

Q8. निम्नलिखित में से वर्त्स्य व्यंजन है
(A) क
(B) छ
(C) ढ
(D) न

Q9. इस प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं, इन दोनों कथनों का सम्यक् परीक्षण कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कथन (1) भाषा और बोली दोनों एक हैं ।
कथन (2): बोली विकसित होकर भाषा बन जाती है ।
(A) कथन (1) सही, कथन ( 2 ) गलत
(B) कथन (1) और कथन (2) दोनों सही
(C) कथन (1) गलत, कथन (2) सही
(D) कथन (1) और कथन (2) दोनों गलत

Q10. भारत में पहला द्वि-भाषी कम्प्यूटर, जो अंग्रेजी और हिंदी दो भाषाओं में काम कर सकता है, उसका नाम है
(A) सिद्धार्थ
(B) राहुल
(C) सुरेन्द्र
(D) इन्द्र

Q11. दिए गए शब्दों में से कौन-से शब्द में उपसर्ग नहीं है?
(A) अनंत
(B) उत्पीड़न
(C) आदरणीय
(D) असावधान

Q12. निम्नलिखित में से बेमेल विकल्प को चिह्नित कीजिए ।
(A) पर्स, मोव, मैल, थ्वाप
(B) इज, मतारि, मस्तारि, मैं
(C) कुल्याड़, रमट, बणकाट, ठेकि
(D) ध्वग, काकुनि, जुनौल, भुट्ट

Q13. संबोधन के रूप में ‘महोदय’ के स्थान पर ‘प्रिय श्री ‘आदरणीय’ और ‘माननीय’ किन पत्रों में लिखा जाता है ?
(A) शासकीय पत्रों में
(B) अर्ध शासकीय पत्रों में
(C) समाचार-पत्रों में
(D) शासनादेश में

Q14. शेखर जोशी की किस कहानी पर चिल्ड्रंस फिल्म सोसाइटी द्वारा फिल्म का निर्माण हुआ ?
(A) कोसी का घटवार
(B) गलता लोहा
(C) हलवाहा
(D) दाज्यू

Q15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
सूची-1 सूची-II
क. मार्छा 1. उत्तरकाशी
ख. जाड़ 2. चमोली
ग. सलाणी 3. टिहरी
घ. राठी 4. पौड़ी
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
क ख ग घ
(A) 2 1 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 1 2 3 4
(D) 1 3 2 4

Q16. जौनसारी भाषा की लिपि इनमें से कौन-सी है ?
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी
(C) देवनागरी
(D) कुटिल

Q17. ‘खांण हुं नै गेठि, कमर लागि पेटि’ कहावत का अर्थ क्या है ?
(A) अच्छा खाना पेट भर खाना
(B) झूठी शान दिखाना
(C) खाने के लिए कमर कसना
(D) खाने के लिए दर-दर भटकना

Q18. ‘सिंग पळ्योंणा’ मुहावरे का अर्थ है
(A) चलने के लिए तैयार होना
(B) मित्रता के लिए हाथ बढ़ाना
(C) लड़ाई के लिए तैयार होना
(D) प्रतिज्ञा लेना

Q19. निम्न में से ‘शृंग’ शब्द का सही वर्तनी विश्लेषण है
(A) श + ऋ + ग
(B) श् + ऋ + ङ् + य् + अ
(C) श + ऋ + + ग् + अ
(D) श् + ऋ + + ग् + अ

Q20. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
क. इंद्र 1. जाह्नवी
ख. कामदेव 2. मकरध्वज
ग. गंगा 3. वज्रपाणि
घ. दुर्गा 4. अपर्णा
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए ।
कूट :
क ख ग घ
(A) 3 2 1 4
(B) 2 3 1 4
(C) 1 4 2 3
(D) 1 4 3 2

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!