UKSSSC VDO 9 July Answer Key | UKSSSC VDO Answer Key 9 July 2023

Q61. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ?
(A) वस्तुओं का पारस्परिक विनिमय
(B) उत्तराखण्ड का प्रमुख मेला
(C) विवाह आमंत्रण
(D) प्रमुख भोज्य पदार्थ

Q62. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें :
कथन 1: काली, कुमाऊँ की सबसे लम्बी नदी है ।
कथन 2: जौलजीबी, काली और गोरी के संगम पर अवस्थित है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों गलत हैं

Q63. कल्याण पॉल किस गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) से संबंधित है ?
(A) पेन हिमालयन ग्रासरूट्स डेवलपमेंट फाउंडेशन
(B) हिमालयन एक्शन रिसर्च सेंटर
(C) सोशियल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनीटीज़
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q64. निम्नलिखित में से सुमेलित युग्म का चयन कीजिए :
(A) डोडी ताल – पौड़ी गढ़वाल
(B) नचिकेता ताल – चमोली
(C) नौकुचियाताल – नैनीताल
(D) देवरिया ताल -चम्पावत

Q65. “द पिलिग्रिम” के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) फ्रैडरिक विलसन
(B) पी. वैरन
(C) ए. गान्सर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q66. निम्नलिखित को सुमेलित करें ।
जल विद्युत परियोजना जनपद
a. उरगम परियोजना 1. नैनीताल
b. सोनप्रयाग परियोजना 2.पिथौरागढ़
c. सुरिनगाड़ परियोजना 3. रुद्रप्रयाग
d. कोटाबाग परियोजना 4. चमोली
a b C d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 2 3 4 1
(D) 3 2 1 4

Q67. निम्न में से किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2021 में “मिशन गौरा शक्ति” को प्रारम्भ किया गया था ?
(A) महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सशक्त करने के लिए
(B) महिलाओं की सुरक्षा की सशक्तिकरण तथा उनके प्रति होने वाली हिंसा की रोकथाम के लिए
(C) महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी को सशक्त करने के लिए
(D) महिलाओं में स्वास्थ्य के स्तर को सशक्त करने के लिए

Q68. निम्नलिखित में से कौन 1 सितम्बर 1994 को 1 खटीमा में शहीद हुआ था / थे ?

  1. भगवान सिंह सिरोला
  2. भुवन सिंह
  3. रवीन्द्र रावत
  4. प्रताप सिंह
    (A) केवल 1, 2, 3
    (B) केवल 1, 2, 4
    (C) केवल 2, 3, 4
    (D) सभी 1, 2, 3, 4

Q69. लेखकों एवं रचनाओं को सुमेलित कीजिए :
a. भरत कवि i. वास्तुशिरोमणि
b. सुदर्शन शाह ii. फतेप्रकाश
c. शंकर iii. सभासार
d. रतन कवि iv. मानोदय काव्य
a b c d
(A) iii iv i ii
(B) iv i ii iii
(C) iv ii i iii
(D) iv iii i ii

Q70. शाहजहाँ के दरबार से कौन दो चित्रकार “गढ़वाल दरबार में आये थे ?
(A) हीरालाल एवं मंगतराम
(B) श्यामदास एवं हरदास
(C) मौलाराम और दशवंत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q71. निम्न में से किसने कहा था कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के चार बार दर्शन करने के उपरान्त मानो उनकी चार धाम यात्रा पूर्ण हो गई हो ?
(A) जयदत्त जोशी
(B) बुद्धि वल्लभ पन्त
(C) लोकरत्न पंत
(D) बद्रीदत्त पाण्डेय

Q72. शिवदत्त, शिवपालित और हरिदत्त नामक शासकों के सिक्के किस स्थान से प्राप्त हुए हैं ?
(A) सुमाड़ी
(B) रानीहाट
(C) अल्मोड़ा
(D) पुरोला

Q73. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए ।
a. दरबान सिंह नेगी 1. रेमन मैग्सेसे
b. गोविन्द बल्लभ पंत 2. द्रोणाचार्य पुरस्कार
c. हंसा मनराल 3. विक्टोरिया क्रॉस
d. दीप जोशी 4. भारत रत्न
a b C d
(A) 4 3 2 1
(B) 1 2 3 4
(C) 2 4 1 3
(D) 3 4 2 1

Q74. गढ़वाल स्थित “मलारी” किस संस्कृति से संबंधित है ?
(A) ताम्र निधि संस्कृति
(B) महापाषाणीय शवाधान
(C) मध्यपाषाण संस्कृति
(D) चित्रित धूसर मृदभांड

Q75. परमार वंशी शासकों का सही क्रम चुनिए ।
(A) श्यामशाह – मानशाह – महीपतशाह – पृथ्वीतशाह
(B) पानशाह – श्यामशाह – महीपतशाह – पृथ्वीपतशाह
(C) महीपतशाह मानशाह – श्यामशाह – पृथ्वीपतशाह
(D) मानशाह – श्यामशाह – पृथ्वीपतशाह- महीपतशाह

Q76. डॉ. पीताम्बर दत्त बर्थवाल हिन्दी साहित्य में डि.लिट्. की उपाधि पाने वाले प्रथम व्यक्ति हैं। उन्होंने अपना शोध प्रबन्ध किस भाषा में प्रस्तुत किया ?
(A) अंग्रेज़ी
(B) हिन्दी
(C) कुमाऊँनी
(D) गढ़वाली

Q77. यमुना घाटी में स्वैच्छिक ‘चकबंदी’ का प्रणेता कौन था ?
(A) केदार सिंह रावत
(B) युद्धवीर सिंह रावत
(C) प्रहलाद सिंह रावत
(D) स्व. राजेन्द्र सिंह रावत

Q78. निम्न में से किस स्थान पर उत्तराखण्ड ज्यूडिशियल और लीगल अकादमी अवस्थित है ?
(A) कोटद्वार
(B) मवाली
(C) लॅन्सडाउन
(D) बागेश्वर

Q79. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची-II
a. महात्मा गाँधी का कुमाऊँ आगमन 1. नैनीताल
b. वन अधिकारों 2. मसूरी की लड़ाई
c. ‘समय विनोद’ का प्रकाशन 3. ताड़ीखेत
d. उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की स्थापना 4. तिलाड़ी
कूट:
a b C d
(A) 1 2 4 3
(B) 3 4 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 1 4 3 2

Q80. उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की निम्नलिखित घटनाओं को आरोही क्रम में बताइये ।

  1. पर्वतीय विकास परिषद का गठन ।
  2. कुमाऊँ परिषद का काँग्रेस में विलय ।
  3. उत्तराखण्ड युवा परिषद का गठन ।
  4. गढ़देश सेवा संघ की स्थापना ।
    कूट:
    (A) 1 2 3 4
    (B) 2 4 1 3
    (C) 4 3 2 1
    (D) 3 4 1 2
error: Content is protected !!