Q41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका – अनुच्छेद 53 शक्ति
(B) नियंत्रक एवं महालेखा अनुच्छेद 148 – परीक्षक का पद
(C) धन विधेयक की परिभाषा – अनुच्छेद 110
(D) राज्यपाल की नियुक्ति – अनुच्छेद 213
Q42. सामान्य रूप से बढ़ती हुई ऊँचाई के साथ वायुमण्डलीय परतों का सही क्रम है
(A) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, तापमण्डल
(B) समतापमण्डल, मध्यमण्डल, क्षोभमण्डल, तापमण्डल
(C) तापमण्डल, क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, समतापमण्डल
(D) क्षोभमण्डल, तापमण्डल, मध्यमण्डल, समतापमण्डल
Q43. निम्नलिखित में से कौन-सा उपयोगिता सॉफ्टवेयर है ?
(A) वर्ड प्रोसेसर
(B) एंटीवायरस
(C) डेस्कटॉप प्रकाशन उपकरण
(D) कम्पाइलर
Q44. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित है ?
(A) 1853 का अधिनियम प्रान्तीय स्वायत्तता
(B) 1861 का अधिनियम पोर्टफोलियो व्यवस्था
(C) 1919 का अधिनियम केन्द्र स्तर पर द्वैध व्यवस्था
(D) 1935 का अधिनियम द्विसदनात्मक व्यवस्था
Q45.निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम एक ओपन सोर्स है ?
(A) एमएस डॉस
(B) विंडोज
(C) लिनक्स
(D) आईओएस
Q46. उत्तराखण्ड में ऊँचाई के बढ़ते क्रम में पाये जाने वाले वृक्षों का सही क्रम चुनिये ।
(A) चीड़, देवदार, सागौन, बाँज
(B) सागौन, बाँज, देवदार, चीड़
(C) देवदार, चीड़, सागौन, बाँज
(D) सागौन, चीड़, बाँज, देवदार
Q47. नीति आयोग के विषय में निम्न कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) इसने योजना आयोग को प्रतिस्थापित किया है ।
(B) यह राज्यों के मध्य संसाधनों का आबंटन करता है ।
(C) यह एक ‘थिंक टैंक’ के रूप में कार्य करेगा ।
(D) यह ग्राम स्तर की योजनाओं को प्रोत्साहित करेगा ।
Q48. प्रयाग स्तंभ अभिलेख निम्न में से किससे जुड़ा है ?
(A) महापद्म नंद
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) अशोक
(D) समुद्रगुप्त
Q49. G-20 देशों का सही संयोजन चुनें ।
(A) भारत, अमेरिका, चीन, पाकिस्तान
(B) दक्षिण अफ्रीका, भारत, तुर्की, नेपाल
(C) युरोपीय संघ, जापान, मैक्सिको, बांग्लादेश
(D) भारत, इंडोनेशिया, जापान, मैक्सिको
Q50. भारत में बेरोजगारी का अनुमान लगाने के लिए किस अवधारणा का उपयोग नहीं किया जाता है ?
(A) सामान्य स्थिति बेरोजगारी
(B) साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी
(C) दैनिक स्थिति बेरोजगारी
(D) वार्षिक स्थिति बेरोजगारी
Q51. शिवाजी के प्रशासन को क्या कहा जाता था ?
(A) केन्द्रीय प्रशासन
(B) जिला प्रशासन
(C) ग्राम प्रशासन
(D) अष्ट प्रधान
Q52. ‘आर्य समाज के 10 सिद्धांत’ कब व कहाँ प्रतिपादित किये गये ?
(A) मुम्बई 1877
(B) लाहौर, 1877
(C) कलकत्ता, 1872
(D) मद्रास, 1870
Q53. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
- उच्चतम लवणता 20° 40° उत्तरी अक्षांशों में पायी जाती है |
- इन भागों में उच्च तापक्रम तथा वाष्पीकरण के साथ आर्द्रता न्यून होती है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/है?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) दोनों कथन सही नहीं हैं।
Q54. किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री बने बिना ही भारत के प्रधानमंत्री निम्न में से कौन बने ?
- मोरारजी देसाई
- चौधरी चरण सिंह
- चन्द्र शेखर
- एच. डी. देवेगौड़ा
- मनमोहन सिंह
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें।
कूट :
(A) 1, 2 और 4
(B) 3, 4 और 5
(C) 1, 3 और 5
(D) 3 और 5
Q55. सूची को सूची से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
सूची-1 सूची ॥
a. पंजाब हिमालय 1. सिन्धु एवं सतलज नदियों के मध्य
b. कुमाऊँ हिमालय, 2. काली एवं तिस्ता नदियों के मध्य
c. नेपाल हिमालय 3. तिस्ता एवं दिहांग नदियों के मध्य
d. असम हिमालय 4. सतलज एवं काली नदियों के मध्य
कूट :
a b C d
(A) 2 1 3 4
(B) 1 2 3 4
(C) 1 2 4 3
(D) 1 4 2 3
Q56.खाद्य सुरक्षा के मात्रात्मक एवं गुणात्मक पहलुओं के समाधान के लिए भारत सरकार द्वारा कौन-से तीन खाद्य आधारित सुरक्षा जाल अपनाए गए हैं ?
i. सार्वजनिक वितरण प्रणाली
ii. भारतीय खाद्य निगम
iii. समेकित बाल विकास सेवाएँ
iv. दोपहर भोजन कार्यक्रम
(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i), (ii) और (iv)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (ii), (iii) और (iv)
Q57. ‘नवरत्न’ परिषद का संबंध है
(A) बल्लाल सेन
(B) हर्षवर्धन
(c) चंद्रगुप्त द्वितीय
(D) देवपाल
Q58. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) केन्द्रीय मंत्री प्रधानमंत्री द्वारा बर्खास्त किए जा सकते हैं। कारण
(R) : केन्द्रीय मंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की राय पर की जाती है।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
Q59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
- सागर के निवर्तन या पीछे हटने से स्थलखण्ड सूख कर मैदान बन जाते हैं ।
- भारत का कच्छ मैदान इसी प्रक्रिया से निर्मित है । उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा सही है / हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) 1 और 2 दोनों कथन गलत हैं।
Q60. कौन-सा डिवाइस आपको कंप्यूटर में डेटा और निर्देश दर्ज करने की अनुमति देता है ?
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) एएलयू
(D) सीपीयू