Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UKSSSC VDO 9 July Answer Key | UKSSSC VDO Answer Key 9 July 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ?
(A) कर्नल गोयन
(B) कमिशनर ट्रेल
(C) कमिशनर बैटन
(D) कमिशनर रैमज़े

Q82. भूमि के निम्नलिखित प्रकारों को सुमेलित कीजिए :
a. तलाऊँ i. बंजर भूमि
b. कटील ii. सीढ़ीदार भूमि
c. उपराँव iii. सिञ्चित भूमि
d. इजरान iv. बिना सीढ़ीदार पथरीली भूमि
a b c d
(A) iii i iv ii
(B) iii iv i ii
(C) i iii ii iv
(D) iii ii iv i

Q83. महान शहीद चन्द्रशेखर आजाद अपनी युवा टीम के साथ दुगड्डा के निकट नाथुपुर में निम्न में से किसके आमंत्रण पर रुके थे ?
(A) प्रताप सिंह
(B) कुंवर सिंह
(C) भवानी सिंह
(D) नैन सिंह

Q84. निम्नलिखित उत्तराखण्ड के प्राचीन स्थलों को सुमेलित कीजिए ।
प्राचीन नाम आधुनिक नाम
a. योगीश्वर 1. लैन्सडाउन
b. गोथला 2. रुद्रप्रयाग
c. कालो डांडा 3. जागेश्वर
d. पुनाड़ 4. गोपेश्वर

Q85. ‘कोल्टी’ से क्या आशय है ?
(A) लोक नृत्य
(B) मुखौटा नृत्य
(C) कविता
(D) विधवा या परित्यक्ता से

Q86. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। कूट की सहायता से उत्तर दीजिए ।
कथन (A) : उत्तराखंड के शहरी स्थानीय निकाय में तीन प्रकार की संस्थाएँ सम्मिलित हैं।
कारण (R) : श्रीनगर उत्तराखंड के विशुद्ध पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एकमात्र नगर निगम है ।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Q87. सुमेलित युग्म का चयन करें ।

  1. बैराट का किला – पिथौरागढ़
  2. विसाड़ का किला – जोशीमठ
  3. मानिल का किला – काशीपुर
  4. खगमरा का किला – अल्मोड़ा
    (A) 1, 2 और 3
    (B) 2, 3 और 4
    (C) केवल 4
    (D) 2 और 3

Q88. ‘नकदूण’ का संबंध किससे है ?
(A) जंगली जड़ी का प्रकार
(B) लोक गीत
(C) लोक नृत्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q89. सूची 1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए ।
सूची-1 सूची-2
a. इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेन्सिंग 1. रूड़की
b. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान 2. रानीखेत
c. सेन्ट्रल बिल्डिंग रिसर्च संस्थान 3. देहरादून
d. ड्रग कम्पोजिट रिसर्च संस्थान 4. उत्तरकाशी
a b C d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 3 4 2 1

Q90. अराजकता के काल में किस डोटी राजा ने सर्वप्रथम कमादेश तथा केदारभूमि को विजित किया ?
(A) क्राचल्लदेव
(B) अशोक चल्ल
(C) रणबहादूर
(D) अमर सिंह, थापा

Q91. कथन (A) उत्तराखण्ड में शैव धर्म के सर्वाधिक उपासक है।
कारण (R) : शिव महापुराण में भगवान शिव को केदार क्षेत्र का स्वामी कहा गया है।
ऊपर दो कथन दिये गये हैं। इन दो कथनों के आधार पर निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये ।
(A) कथन (A) सही है, कारण (R) गलत है
(B) कारण (R) सही है, कथन (A) गलत है
(C) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं
(D) न कथन (A) सही है, न कारण (R) सही है

Q92. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(A) नंदा देवी – राष्ट्रीय पार्क
(B) झिलमिल ताल – वन्यजीव अभयारण्य
(C) नैना देवी हिमालयन पक्षी – संरक्षण रिज़र्व
(D) केदारनाथ – वन्यजीव अभयारण्य

Q93. निम्न में से किसने महिलाओं को यह सन्देश दिया कि “रोओ मत, आगे बढ़ो” ?
(A) बिशनी देवी
(B) विजय लक्ष्मी सुमन
(C) तुलसी देवी
(D) टिंचरी माई

Q94. टिहरी नरेश नरेन्द्र शाह से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिए:

  1. 1920 में कृषि बैंक की स्थापना की ।
  2. 1923 में राजधानी में “सार्वजनिक पुस्तकालय” की स्थापना की ।
  3. राजधानी टिहरी में डाकघर खोला ।
    उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
    (A) केवल 1
    (C) 1, 2, 3 सभी
    (B) केवल 1, 2
    (D) केवल 2, 3

Q95. कथन (A) उत्तराखण्ड के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में कोटि बनाल स्थापत्य शैली का प्रयोग होता है।
कारण (R) : कोटि बनाल शैली भूकम्प रोधी होती हैं ।
ऊपर दो कथन दिये गये हैं। इन दो कथनों के आधार पर निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये ।
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का स्पष्टीकरण है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

Q96. निम्न में से किस एक संस्थान ने उत्तराखण्ड के प्रत्येक तेरह जनपदों में एक-एक संस्कृत ग्राम को विकसित करने का निर्णय किया है ?
(A) उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय
(B) उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी
(C) सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय
(D) गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय

Q97. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?

  1. पुलिस पटवारी व्यवस्था की स्थापना जी.डब्ल्यू. ट्रेल ने की।
  2. जी. डब्ल्यू. ट्रेल ने ब्रिटिश कुमाऊँ के कमिशनर के रूप में एडवर्ड गार्डनर का स्थान लिया था ।
  3. कुमाऊँ कमिशनर के रूप में जॉन बैटन का कार्यकाल ब्रिटिश शासन का कुमाऊँ में स्वर्णिम युग माना जाता है।
  4. जॉन बैटन ने कुमाऊँ कमिशनर के रूप में टॉमस लुशिंगटन का स्थान लिया था । नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें :
    कूट :
    (A) 1, 2 और 3
    (B) 2, 3 और 4
    (C) 1, 2 और 4
    (D) 1, 3 और 4

Q98. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. रुद्रचंद, मुगल शासक अकबर का समसामयिक था ।
  2. आइन-ए-अकबरी में कुमाऊँ को दिल्ली या का एक हिस्सा दिखाया गया है।
  3. खतडुवा उत्सव को रुद्रचंद की विजयोत्सव के स्मृति में मनाया जाता है ।
  4. रैका प्रणाली चंदों की राजस्व व्यवस्था से सम्बन्धित थी जिसको लक्ष्मणचंद ने अपनाया था ।
    सही विकल्प का चयन करें ।
    (A) कथन 1, 2 एवं 3 सही हैं।
    (B) कथन 2, 3 एवं 4 सही हैं
    (C) कथन 1, 2 एवं 4 सही हैं
    (D) कथन 1, 3 एवं 4 सही हैं

Q99. निम्नलिखित में से सही सुमेलित युग्म का चयन कीजिए ।

  1. ऋषिकेश – मनसा देवी मन्दिर
  2. कौसानी – अनाशक्ति आश्रम
  3. जोशीमठ – लक्ष्मी आश्रम
  4. चम्पावत – मुगलगढ़ी जनपद
    (A) 1 और 2
    (B) 2 और 4
    (C) केवल 2
    (D) 3 और 4

Q100. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित है ?

  1. डिबेटिंग क्लब की स्थापना – नैनीताल
  2. हैप्पी क्लब की स्थापना – अल्मोड़ा
  3. “गढ़वाली” नामक पत्रिका – देहरादून का प्रकाशन
  4. कुमाऊ परिषद का प्रथम – कौसानी अधिवेशन
    कूट:
    (A) 1, 2
    (C) 3, 4
    (B) 2, 4
    (D) 2.3

Uttarakhand VDO Answer Key 2023

As the examination has conducted in July. So before releasing the details about the result for the score of the applicant you need to check UKSSSC VDO Answer Key 2023. Because the board has going to upload these details to update the applicant about all the answers they have chosen right in the question given in the written test. Due to this aspirants have to focus on each detail that has been given by the board of examination.

So it’s better that you should get the right set of answer keys. Because if you by mistake download the wrong answer key then you can not able to calculate the estimated score of the examination. Moreover, the location for the jobs in this recruitment program should be in Uttarakhand state only. Because the Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission has organized all the processes to hire suitable applicants in the department.

UKSSSC VDO Answer Sheet 2023 pdf

In addition, now they are prepared for the upload of the UKSSSC VDO Answer Key 2023. Because through this the concerned department going to provide the details which have to go to important for them to know about the solution to the question which they have faced before. In addition, there have other details also available here through which you can able to get the pdf download process mentioned below.

In addition, through UKSSSC VDO Answer Key 2023 has also given the process of objection by the authority. this has for the applicant who found out any error or discrepancy in the answer key then they can able to register their concerns with the authority. However, in the process of registration of objection form, there has an application fee also required to fill out as per the department norms. Due to this applicant need to follow the rules.

UKSSSC VDO Question Paper Solution 2023

And then if their concern has right then the department going to correct its mistake by providing the score for the respective question. But if the objection is proved wrong then no refund will happen for the objection form fees.

UKSSSC VDO Answer Key 2023 :

  • Set A/ Code 1
  • Set B/ Code 2
  • Then, Set C/ Code 3
  • After that Set D/ Code 4

Although there are a large number of aspirants who have taken part in the recruitment process. After downloading UKSSSC VDO Answer Key 2023. Because through this aspirants can check the previous cut-off list and compare their scores from it. In addition, there are category-wise divisions made in the vacancies announced by the UKSSSC for the VDO Post. So candidate who wants to know about the score of the exam as per the selection they have made in the exam can check the answer key.

How to Check UKSSSC VDO Answer Key 2023

  1. Through The Process Given Below, Students Can Check The Uttarakhand Video Answer Key Through The Official Website.
  2. Visit The Official Website Of UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission).
    For The Uttarakhand Video Answer Key, Students Have To Visit Sssc.Uk.Gov.In Official Website
  3. Click On The Link Provided For The UKSSSC Graduate Level Answer Key 2023.
    Direct Link Of Answer Key Will Be Given On The Home Page Of The Official Website
  4. You Will Be Redirected To A New Page Where You Need To Enter Your Login Credentials, Such As Your Registration Number And Password.
    To See The PDF Of The Answer, Students Have To Visit The Login Page
  5. After Entering The Required Details, Click On The “Submit” Button.
    You Will Have To Submit Your ID And Password, After Entering The Captcha Code, You Will Have To Click On The Process Button.
  6. The UKSSSC VDO Answer Key 2023 Will Be Displayed On The Screen.
    PDF Link Of Uttarakhand Video Answer Key Will Appear On The Screen
  7. Download And Save The Answer Key In A Secure Location. It Is Recommended To Take A Printout For Future Reference.
    After Clicking On The Objection Link, Students Need To Save The PDF Of The Answer Key To Submit The Objection.

Rajasthan ANM Recruitment 2023 Notification Released For 2058 Posts, Apply Online

UPSSSC Auditor Recruitment 2023 Notification OUT For 530 Posts, Apply Online

Rajasthan GNM Recruitment 2023 Notification Released For 1588 Posts, Apply Online

———- Important Links ———-

Join Telegram ChannelJoin Now
Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupCLICK HERE
UK VDO Admit Card 2023DOWNLOAD ADMIT CARD
UK Graduate Level Exam Date & Admit Card NoticeCHECK NOTICE
UKSSSC WebsiteUKSSSC
Join Whatsapp GroupCLICK HERE

When Will Be Released UKSSSC VDO Answer Key 2023?

UKSSSC VDO Answer Key 2023 Relese On Next Week.

How To Check UKSSSC VDO Answer Key 2023?

UKSSSC VDO Answer Key 2023 Check From The Official Website Sssc.Uk.Gov.In.

UKSSSC VDO Exam Date 2023

9-July-2023

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!