UP Police Constable Answer Key 17 Feb Shift 1 | UP Police Answer Key 2024

Q41. बैलाडिला की पहाड़ियाँ बैल के कूबड़ की तरह दिखती हैं । पहाड़ियों की यह श्रृंखला भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) छत्तीसगढ़

Q42. निम्नलिखित में से किसके द्वारा निर्मित समुद्र के एक संकीर्ण चैनल द्वारा श्रीलंका भारत से अलग होता है ?
(A) मेसिना जलडमरूमध्य
(B) पाक जलडमरूमध्य और मन्नार की खाड़ी
(C) मकासर जलडमरूमध्य
(D) आठ डिग्री चैनल

Q43. सोनपुर पशु मेला हर साल भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित होने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है ?
(A) ओडिशा
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) बिहार

Q44. “विश्व पुस्तक दिवस ” प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 25 जून
(B) 5 जून
(C) 7 अप्रैल
(D) 23 अप्रैल

Q45. निम्नलिखित में से किस राज्य के कुछ हिस्सों में चार सौ साल पहले नहर सिंचाई की एक स्थानीय प्रणाली विकसित हुई थी जिसे कुल्ह कहा जाता है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) गुजरात

Q46. भारत में जनगणना संगठन के लिए सर्वोच्च पद कौन सा है ?
(A) वरिष्ठ तकनीकी निदेशक
(B) महारजिस्ट्रार और जनगणना आयुक्त, भारत
(C) उप-महारजिस्ट्रार
(D) जनगणना अधिकारी

Q47. “कुमारसंभवम्” निम्नलिखित में से किस लेखक की साहित्यिक कृति है ?
(A) महादेवी
(B) भारवि
(C) महाकवि कालिदास
(D) कल्हण

Q48. नेशनल एलुमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) का पंजीकृत कार्यालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर है ?
(A) रायपुर, छत्तीसगढ़
(B) डिगबोई, असम
(C) भुवनेश्वर, ओडिशा
(D) नूनमती, असम

Q49. निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) पेरिस, फ्रांस
(B) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(C) ब्रूसेल्स, बेल्जियम
(D) एमस्टरडम, नीदरलैंड

Q50. किसी देश की शहरी क्षेत्रों में रहने वाली आनुपातिक जनसंख्या में वृद्धि को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(A) ग्राम्यीकरण
(B) अनियोजित विकास
(C) औपनिवेशीकरण
(D) शहरीकरण

Q51. उत्तर प्रदेश में स्थित भदोही निम्नलिखित में से किस कला के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) चमकीले मिट्टी के बर्तन
(B) चिकनकारी
(C) साड़ी बुनाई
(D) क़ालीन बुनाई

Q52. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर प्रदेश का राज्य वृक्ष है ?
(A) बाँस
(C) बांज
(B) बरगद
(D) अशोक

Q53. सुरहा ताल प्रसिद्ध अभयारण्य है जिसमें साइबेरिया और अन्य ठंडे क्षेत्रों से कई प्रवासी पक्षी भी आते हैं, उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
(A) संत कबीर नगर
(B) एटा
(C) गोण्डा
(D) बलिया

Q54. निम्नलिखित में से कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पेशेवर नेटवर्किंग और नौकरी तलाशने के लिए सबसे उपयुक्त है ?
(A) लिंक्डइन
(B) स्नैपचैट
(C) इंस्टाग्राम
(D) फेसबुक

Q55. मथुरा निम्नलिखित में से किसकी जन्मस्थली है जिसे ब्रजभूमि के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) भगवान राम
(B) भगवान कृष्ण
(C) भगवान गणेश
(D) भगवान शिव

Q56. अकबर का मक़बरा निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) एटा
(B) रामपुर
(C) उन्नाव
(D) सिकंदरा

Q57. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौन सा प्रसिद्ध लोक नृत्य धान और मक्के की खेती के दौरान किया जाता है ?
(A) कजरी
(B) रसिया
(C) हुरका बौल
(D) चरकुलां

Q58. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने निम्नलिखित में से किसके सहयोग से की थी ?
(A) डॉ. एनी बेसेंट
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) मैडम भीकाजी कामा
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

Q59. यूपीएसएसएफ (UPSSF) का पूरा नाम बताएँ ।
(A) उत्तर प्रदेश सोशल सोर्स फ़ोर्स
(B) उत्तर प्रदेश सॉलिड सिक्योरिटी फ़ोर्स
(C) उत्तर प्रदेश सोशल सिक्योरिटी फ़ोर्स
(D) उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फ़ोर्स

Q60. निवेश मित्र मोबाइल एप्लिकेशन भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य की एक पहल है ?
(A) असम
(B) तेलंगाना
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश


error: Content is protected !!