Q121. अनुक्रम 26, 20, 14, 8, . . . का 21वाँ पद ज्ञात कीजिए ।
(A) 88
(B) -94
(C) -100
(D) 146
Q122. वृत्ताकार मैदान का क्षेत्रफल 13.86 हेक्टेयर है । ₹3.2 प्रति मीटर की दर से इसकी बाड़ लगाने की लागत ज्ञात कीजिए । (1 हेक्टेयर = 10,000m2 )
(A) ₹6,132
(B) ₹5,138
(C) ₹5,808
(D) ₹4,224
Q123. एक लड़का 9 किमी / घंटा की गति से 25 मीटर भुजा वाले एक वर्गाकार मैदान के चारों ओर दौड़ने में कितना समय लेगा ?
(A) 48 सेकंड / sec.
(B) 40 सेकंड / sec.
(C) 42 सेकंड / sec.
(D) 38 सेकंड / sec.
Q124. 4 लड़के और 6 लड़कियाँ एक काम को 10 दिनों में कर सकते हैं जबकि 6 लड़के और 4 लड़कियाँ उसी काम को 8 दिनों में कर सकते हैं। 4 लड़के और 2 लड़कियाँ उस काम को कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं ?
(A) 30
(B) 27/2
(C) 28
(D) 25/2
प्र. सं. 125 से 129 : बार ग्राफ का अध्ययन करें और उसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें ।
Q125. 2005 और 2006 का औसत उत्पादन निम्नलिखित में से किस वर्षों के जोड़े के औसत उत्पादन के बिलकुल बराबर था ?
(A) 2002 और / and 2007
(B) 2004 और / and 2005
(C) 2004 और / and 2006
(D) 2006 और / and 2007.
Q126. 2001 की तुलना में 2008 में मोबाइल के उत्पादन में अनुमानित प्रतिशत वृद्धि क्या थी ?
(A) 200%
(B) 183.33%
(C) 195%
(D) 166.67%
Q127. दिए गए वर्षों में से कितने वर्षों में मोबाइल का उत्पादन दिए गए वर्षों के औसत उत्पादन से अधिक था
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1
Q128. किस वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में उत्पादन में प्रतिशत वृद्धि अधिकतम थी ?
(A) 2007
(B) 2003
(C) 2005
(D) 2002
Q129. 2003 से 2004 तक मोबाइल के उत्पादन में अनुमानित प्रतिशत गिरावट क्या थी ?
(A) 29%
(B) 23%
(C) 27%
(D) 21% |
Q130. दिए गए चित्र में यदि त्रिभुज स्वस्थ लोगों को दर्शाता है, आयत वृद्ध व्यक्तियों को दर्शाता है और वृत्त पुरुषों को दर्शाता है, तो उन पुरुषों की संख्या क्या है जो स्वस्थ हैं लेकिन वृद्ध नहीं हैं ?
(A) 8
(B) 5
(C) 6
(D) 3
Q131. यदि ‘+’ का अर्थ भाग है, ” का अर्थ गुणा है, ‘x’ का अर्थ घटाव है और ‘ का अर्थ जोड़ है, तो 63 × 24 +8 ÷ 4 + 2 – 3 = ?
(A) 63
(B) 60
(C) 61
(D) 58
Q132. चार विकल्पों में से दी गई आकृति (X) की सही दर्पण छवि चुनें ।
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1
Q133. वह वेन आरेख चुनें जो निम्न के बीच संबंध को है सबसे अच्छी तरह से समझाता है :
पति, परिवार, पत्नी
Q134. अक्षरों का कौन सा समूह दी गई अक्षर श्रृंखला में रिक्त स्थानों पर क्रमिक रूप से रखे जाने पर इसे पूरा करेगा ?
Q135. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनें जो श्रृंखला को पूरा करेगा ।
(A) 87
(B) 83
(C) 85
(D) 78
Q136. शेर : माँद : : खरगोश : (?)
(A) खाई
(B) गड्ढा
(C) बिल
(D) छिद्र
Q137. BPMN: CQNO : : GTPL : (?)
(A) EUQM
(B) HUQM
(C) HURN
(D) DUQN
Q138. निम्नलिखित आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
(A) 14
(B) 10
(C) 12
(D) 8
Q139. एक व्यक्ति उत्तर दिशा में 9 किमी चलता है, फिर बायीं ओर मुड़ता है और 4 किमी चलता है, फिर से बायीं ओर मुड़ता है और 10 किमी चलता है, फिर से बायीं ओर मुड़ता है और 4 किमी चलता है । व्यक्ति प्रारंभिक स्थिति से कितनी दर है ?
(A) 14 किमी / 14 km
(B) 4 किमी / 4 km
(D) 1किमी / 1 km
(C) 9 किमी / 9 km
Q140. निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द दिया गया है, उसके बाद चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। वह शब्द ढूँढें ।
ADMINISTRATION
(A) MINISTER
(B) STATION
(C) RATION
(D) MIND