Q101. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेशन के आधार पर कंप्यूटर का एक प्रकार नहीं है ?
(A) डिजिटल
(B) हाइब्रिड
(C) रिमोट
(D) एनालॉग
Q102. निम्न में से किस शहर ने कमलम (ड्रैगन फ्रूट) 2022 पर राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की, जिसकी अध्यक्षता भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव ने की ?
(A) दिल्ली
(B) गांधीनगर
(C) चंडीगढ़
(D) बेंगलुरू
Q103. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (MOA&FW) और __ ने दो सरकारी कार्यक्रमों: PMFBY और किसान क्रेडिट कार्ड योजना को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
(A) UNDP
(B) विश्व बैंक
(C) CGIAR
(D) इनमें से कोई नहीं।
Q104. विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में ‘फाइल एक्सप्लोरर में फाइल या फोल्डर की खोज’ के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है ?
(A) F1
(B) F3
(C) F4
(D) F5
Q105. छठी-पाँचवीं शताब्दी ईसा पूर्व में, तुकी लोगों ने सिंधु के पूर्व में लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा को कहा था
(A) हिंदी
(B) हिन्दवी
(C) अल-हिंद
(D) इनमें से कोई नहीं
Q106. विजयनगर की प्रचलित परंपराओं के अनुसार, राय (विजयनगर के शासकों) को कहा जाता था
(A) प्रजापति
(B) अश्वपति
(C) मेघपति
(D) नरपति
Q107. निम्नलिखित में से कौन सा शिव मंदिर चोल शासकों के संरक्षण में नहीं बनाया गया था ?
(A) नटराज मंदिर, चिदंबरम
(B) गोंडेश्वर मंदिर, सिन्नार
(C) पलाईवन्नाथर मंदिर, तंजावुर
(D) बृहदेश्वर मंदिर, गंगईकोंडा चोलपुरम
Q108. प्राचीन इतिहास में, अंडा के ऊपर हर्मिका थी, एक बालकनी जैसी संरचना, जो देवताओं के निवास का प्रतिनिधित्व करती थी। हर्मिका से एक मस्तूल निकलता था, जिसे __ कहते थे।
(A) स्तूप
(B) जातक
(C) यष्टि
(D) छत्री
Q109. छठी शताब्दी ईसा पूर्व में जैन और बौद्ध ग्रंथों में कितने महाजनपदों का उल्लेख किया गया है ?
(A) बारह
(B) सोलह
(C) बीस
(D) चौबीस
Q110. सर्वेट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी की स्थापना __ द्वारा 1905 में कल्याणकारी कार्यों में, विभिन्न जातियों और धर्मों के भारतीयों को एकजुट करने और प्रशिक्षित करने के लिए की गई थी।
(A) राजा राममोहन रॉय
(B) लाला लाजपत राय
(C) सी.आर. दास
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Q111. अंग्रेजों के साथ किस समझौते के बाद, गाँधीजी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन को 1931 में बंद कर दिया गया था ?
(A) गाँधी – इरविन पैक्ट
(B) गाँधी – वेवेल पैक्ट
(C) गाँधी – लिनलिथगो पैक्ट
(D) गाँधी – माउंटबैटन पैक्ट
Q112. एक आधुनिक संस्करण, तत्वों की आवर्त सारणी का तथाकथित “लंबा रूप” । क्षैतिज पंक्तियों को __ कहा जाता हैं।
(A) समूह
(B) बैच
(C) सेट
(D) आवर्त
Q113. ओम के नियम के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सत्य है ?
(A) R = V + I
(B) R = V/I
(C) R = I/V
(D) R = I*V
Q114. कानपुर में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) बहादुर शाह
(B) नाना साहिब
(C) शाह माई
(D) मौलवी अहमदल्ला शाह
Q115. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?
(A) स्कैपुला
(B) स्टेपीज़
(C) कोक्सल हड्डियाँ
(D) फीमर
Q116. निम्नलिखित में से कौन सी धातु सबसे अधिक तन्य है ?
(A) चाँदी
(B) सोना
(C) एलुमिनियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Q117. भारत का प्रसिद्ध स्वर्णिम चतुर्भुज सुपर हाईवे निम्नलिखित में से किस प्रमुख शहर को नहीं जोड़ता है ?
(A) दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) कोलकाता
(D) मुंबई
Q118. निम्न में से किस प्रकार के लेंस का उपयोग हमेशा छोटा प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए किया जाता है ?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) पारदर्शी
Q119. 2020 की रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत में कॉपर अयस्क का सबसे बड़ा भंडार/संसाधन है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) बिहार
Q120. निम्नलिखित में से कौन सा नाभिकीय शक्ति संयंत्र उत्तर प्रदेश में स्थित है ?
(A) कैगा
(B) नरोरा
(C) कलपक्कम
(D) काकरापार
Sir mere que 105 sc cost se kya ho sakta hai selectio
yes