Q81. सामान्य जानकारी / General निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली में एक महिला नर्तकी नृत्य करते समय अपने सिर के ऊपर रोशन दीपकों के एक स्तंभ को संतुलित करती है ?
(A) नौटंकी
(B) रासलीला
(C) ख्याल
(D) चरकुला
Q82. आधुनिक उपयोग के लिए टेबलवेयर जैसी उच्च चमक वाली विशेषीकृत चमकदार वस्तुएँ उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उत्पादित की जाती हैं ?
(A) सहारनपुर और मुरादाबाद
(B) मुरादाबाद और मिर्जापुर
(C) मिर्जापुर और लखनऊ
(D) चिनहट और मॉसेलिया
Q83. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान उत्तरी कौशल जनपद की राजधानी था ?
(A) श्रावस्ती
(B) काशी
(C) लम्बी
(D) अहिच्छत्र
Q84. देवगढ़ में स्थित, गुप्त काल का दशावतार मंदिर जो भगवान विष्णु को समर्पित है, अपनी वास्तुकला की शैली के कारण उत्तर भारत में सबसे प्राचीन ज्ञात
(A) चौंसठ योगिनी मंदिर
(B) पंचायतन मंदिर
(C) पातालपुरी मंदिर
(D) विशालाक्षी मंदिर
Q85. निम्नलिखित में से किस जानवर की रक्षा के लिए हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना वर्ष 1986 में की गई थी ?.
(A) दलदल हिरण
(B) बाघ
(C) जंगली भैंस
(D) लाल पांडा
Q86. फतेहपुर सीकरी को पहले “फ़तहाबाद” के नाम से जाना जाता था, यहाँ फ़तह” शब्द का अर्थ जीत है । यह शब्द निम्नलिखित में से किस भाषा से लिया गया है?
(A) फ़ारसी
(B) उर्दू
(C) संस्कृत
(D) प्राकृत
Q 87. लेखकों और उनकी कृतियों / रचनाओं के संबंध में निम्नलिखित में से कौन या जोड़ गलत है ?
(A) महादेवी वर्मा – क्षणदा
(B) मैथिलीशरण गुप्त – तिलोत्तमा
(C) सूरदास – अष्ट सूर
(D) जयशंकर प्रसाद – प्रेम पथिक
Q88. सारनाथ जो “अशोक स्तम्भ के लिए प्रसिद्ध है, वाराणसी से 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में किन दो नदियों के संगम के पास स्थित है ?
(A) गंगा और सोन
(B) यमुना और काली
(C) बेतवा और चंबल
(D) गंगा और वरुणा
Q89. अक्टूबर, 2021 तक उत्तर प्रदेश राज्य में कुल कितने नगर निगम हैं?
(A) 8
(B) 17
(C) 21
(D) 75
Q90. निम्नलिखित जीआई (भौगोलिक संकेत) टैग उत्पादों और स्थान का मिलान करें:
(i) बॉल हैंगिंग (a) मेरठ
(ii) हस्तनिर्मित दरियां (b) भदोही
(iii) कैची (c) गाजीपुर
(iv) हस्तनिर्मित कालीन (d) मिर्जापुर
(A) (i) – (c), (ii) (d), (iii)- (b), (iv) – (a)
(B) (i)- (c), (ii)- (d), (iii)- (a), (iv)-(b)
(C) (i) (d), (ii)-(a), (iii)-(b), (iv)-(c)
(D) (i) (d), (ii)- (c), (iii)- (b), (iv)- (a)
Q91. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक स्वायत्त संस्था के रूप में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के अंतर्गत गैर- पारंपरिक ऊर्जा विकास एजेंसी (NEDA) का निर्माण कब किया ?
(A) मई, 1993
(B) अप्रैल, 1983
(C) जनवरी, 1984
(D) दिसंबर, 1982
Q92. वर्ष 1909 में आगरा में आयोजित उत्तर प्रदेश (संयुक्त प्रान्त) कांग्रेस के सामाजिक सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) रोमेश चंद्र दत्त
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) लाला लाजपत राय
Q93. उच्च श्रेणी के सिलिका बलुआ पत्थरों के बड़े भंडार क्रमशः इलाहाबाद और चित्रकूट जिलों के किन क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जो उत्तर भारत के काँच उद्योग की आपूर्ति का पारंपरिक स्रोत रहे हैं?
(A) बामपुर और तरीहा
(B) शंकरगढ़ और बरगढ़
(C) खांडेसरा और धारी
(D) सल्लाहपुर और कवीं
Q94. हाल ही में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह चलने वाली “एक नल एक पेड़ (बन टेप-वन ट्री)” योजना शुरू की। यह योजना निम्नलिखित में से किसके द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई है ?
(A) राज्य जल आपूर्ति विभाग और जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार
(B) काबेरी परियोजना और ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग
(C) नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग
(D) जल जीवन मिशन और जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार
Q95. हाल ही में, नोएडा शासी निकाय ने किस सड़क का नाम बदलकर रामनाथ गोएका मार्ग कर दिया ?
(A) पाम स्ट्रीट
(B) अमलताश रोड
(C) पार्क रोड
(D) कैप्टन विजय थापर मार्ग
Q96. वीर अब्दुल हमीद फोरेस्ट वन्य-जीवन एवं पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार” योजना किस वर्ष शुरू की गई थी ? “Vir
(A) 2012-13
(B) 2014-15
(C) 2022-23
(D) 2021-22
Q97. कानपुर में स्थित लाल इमली मिल किस प्रकार वस्त्र के लिए प्रसिद्ध थी ?
(A) रेयॉन
(B) कॉटन
(C) बूलन (ऊनी)
(D) बनारसी सिल्क
- उत्तर प्रदेश ने आईटी, टेक्सटाइल (वस्त्र), हस्तशिल्प और गैर-पारंपरिक ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों को
पूरा करने के लिए राज्य में कितने SEZ (विशेष आर्थिक क्षेत्र) को मंजूरी दी है ?
(A) 11
(B) 21
(C) 31
(D) 30
Q99. लखनऊ में स्थित रूमी दरवाजा की ऊंचाई कितनी है ?
(A) 60 मीटर
(B) 60 फीट
(C) 90 फीट
(D) 90 मीटर
Q100. लखनऊ स्थित बाल संग्रहालय चिल्ड्रन ( म्युजियम) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1975
(B) 1988
(C) 1970
(D) 1957