Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UTET Paper 2 Answer Key 29 September 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q121. मुस्लिम लीग ने ‘प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस’ के लिए चुना-
(A) 13 अगस्त 1946
(B) 14 अगस्त 1946
(C) 15 अगस्त 1946
(D) 16 अगस्त 1946

Q122. सामाजिक विज्ञान शिक्षण का प्राथमिक लक्ष्य है-
(A) तथ्यों और तिथियों को कंठस्थ करना
(B) आलोचनात्मक चिंतन और विश्लेषणात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना
(C) पाठ्यपुस्तक सामग्री को रटने के लिए प्रोत्साहित करना
(D) केवल परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केन्द्रित करना

Q123. परिपृच्छा आधारित अधिगम में कौन सी गतिविधि सम्मिलित नहीं है-
(A) लिखित कार्य
(B) क्षेत्र भ्रमण
(C) व्यष्टि अध्ययन
(D) समूह परियोजना

Q124. सीखने की गतिविधि के रूप में परियोजनाओं के बारे में निम्नलिखित मे से कौन सत्य नहीं है
(A) यह उद्देश्यपूर्ण गतिविधि है।
(B) यह सामाजिक परिवेश में आगे बढ़ता है।
(C) यह वास्तविक जीवन की स्थितियों में पूरा किया गया है।
(D) यह शिक्षक केन्द्रित गतिविधि है

Q125. भारत का सबसे पूर्वी देशान्तर है-
(A) 97°25’ पू.
(B) 68°7’ पू.
(C) 77° 6’ पू.
(D) 82°32’ पू.

Q126. उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के साथ साझा सीमाएँ हैं-
(A) चीन की
(B) भूटान की
(C) नेपाल की
(D) म्यांमार की

Q127. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे पुराना भाग है –
(A) महान हिमालय
(B) उत्तरी मैदान
(C) प्रायद्वीपीय पठार
(D) भारत का मरुस्थल

Q128. निम्नलिखित में से कौन एक खारे पानी की झील है –
(A) साँभर
(B) डल
(C) वूलर
(D) गोविन्द सागर

Q129. धरातल पर स्थित वह बिन्दु जहाँ सर्वप्रथम भूकम्प अनुभव किया जाता है-
(A) अधिकेन्द्र
(B) अभिकेन्द्र
(C) अवकेन्द्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q130. गाँधी सागर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(A) चम्बल
(B) यमुना
(C) ताप्ती
(D) कावेरी

Q131. कोडरमा किस खनिज के लिये प्रसिद्ध है?
(A) लौह-अयस्क
(B) ताँबा
(C) अभ्रक
(D) बॉक्साइट

Q132. निम्नांकित में से कौन सा संसाधन नव्यकरणीय नहीं है?
(A) वनस्पति
(B) वायु
(C) जल
(D) लौह-अयस्क

Q133. लाम्पिया धुरा दर्रा एक सम्पर्क मार्ग है-
(A) पिथौरागढ़ एवं चमोली के बीच
(B) पिथौरागढ़ एवं तिब्बत के
(C) चमोली एवं तिब्बत के बीच
(D) उत्तरकाशी एवं तिब्बत के बीच

Q134. अश्व अक्षांश किसके मध्य स्थित है-
(A) पछुवा हवाओं एवं मानसून हवाओं
(B) व्यापारिक हवाओं एवं मानसून हवाओं
(C) ध्रुवीय एवं पछुवा हवाओं
(D) पछुवा एवं व्यापारिक हवाओं

Q135. निम्नांकित में से उत्तराखण्ड की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(A) चौखम्बा
(B) कॉमेट
(C) पंचाचूली
(D) त्रिशूल

Q136. वायुमण्डल की सबसे निचली परत है-
(A) समताप मण्डल
(B) क्षोभ मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) बहिर्मण्डल

Q137. चिनूक हवाएं पाई जाती हैं-
(A) आस्ट्रेलिया में
(B) चीन में
(C) उत्तरी अमेरिका में
(D) अफ्रीका में

Q138. समुद्री पानी में सबसे अधिक पाया जाने वाला लवण है-
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) मैग्नीशियम क्लोराइड
(D) हाइड्रोजन क्लोराइड

Q139. सारगैसो समुद्र किस महासागर में स्थित है?
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशान्त महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) आर्कटिक महासागर

Q140. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड के निम्नलिखित में से किस जिले की जनसंख्या सबसे कम है?
(A) रूद्रप्रयाग
(B) बागेश्वर
(C) चम्पावत
(D) चमोली

Q141. एक सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका द्वारा कक्षा में प्रभावशील होने के लिए निम्नलिखित में से कौन- सी विधि उपयोग में लाई जानी चाहिए?
(A) विचारोत्तेजक व रुचिपूर्ण गतिविधियों द्वारा शिक्षार्थियों का विषय के प्रति आकर्षण बढ़ाना
(B) प्रत्येक सोमवार को परीक्षा लेकर छात्राओं का ज्ञानवर्द्धन करना
(C) धीरे सीखने वाले शिक्षार्थियों के विश्वास को बढ़ाने हेतु ढीले ढंग से ग्रेड्स देना
(D) माता-पिता को बच्चे की शिक्षा में सम्मिलित करने हेतु गृह परियोजना देना

Q142. सामाजिक विज्ञान का / के मुख्य घटक है/हैं-
(A) इतिहास
(B) भूगोल / अर्थशास्त्र
(C) नागरिकशास्त्र
(D) उपरोक्त सभी

Q143. सामाजिक विज्ञान __ के रूप में पढ़ाया जाता है।
(A) स्वतंत्र क्षेत्र
(B) मानव ज्ञान का विभाजन
(C) विषय
(D) सामाजिक विषयों का एकीकरण

Q144. क्षेत्रीय विधि का प्रयोग किया जाता है-
(A) इतिहास में
(B) भूगोल में
(C) नागरिकशास्त्र में
(D) अर्थशास्त्र में

Q145. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राज्य और संघराज्य क्षेत्र विनिर्दिष्ट हैं?
(A) पहली अनुसूची
(B) दूसरी अनुसूची
(C) तीसरी अनुसूची
(D) चौथी अनुसूची

Q146. न्यायिक पुनरावलोकन विशेषता है
(A) अध्यक्षात्मक शासन की
(B) संसदात्मक शासन की
(C) एकात्मक सरकार की
(D) संघात्मक सरकार की

Q147. भारतीय संविधान को अंगीकृत किया गया था
(A) दिसम्बर 09, 1946 को
(B) अगस्त 15, 1949 को
(C) नवम्बर 26, 1949 को
(D) जनवरी 26, 1950 को

Q148. भारत में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार लागू किया गया
(A) भारतीय संविधान द्वारा
(B) भारत सरकार अधिनियम 1939 द्वारा
(C) मिन्टो – मार्ले सुधार अधिनियम 1909 द्वारा
(D) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम 1919 द्वारा

Q149. भारतीय नागरिकों की छः स्वतंत्रताओं को प्रतिष्ठापित किया गया है
(A) अनुच्छेद 14-18 में
(B) अनुच्छेद 14-35 में
(C) अनुच्छेद 19 में
(D) अनुच्छेद 21-26 में

Q150. किसी साधारण विधेयक पर दोनों सदनों में मतभेद होने पर उसका समाधान किया जाता है-
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) दोनों सदनों की संयुक्त समिति द्वारा
(C) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
(D) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आयोजित कर

What is the exam date of UTET Paper 2 2023?

29 September 2023

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!