Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

[PDF] March 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs March 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.71- ‘कलिवेली झील’ को पक्षी अभयारण्य में बदला जाएगा, ये झील किस राज्य में स्थित है ?
Ans. तमिलनाडु

Q.72- भारत का पहला ‘ट्रांसजेंडर कम्युनिटी डेस्क (Transgender Community Desk)’ कहाँ खोला गया है ?
Ans तेलंगाना

Q.73- ‘A Road Map for Entrepreneur’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. जितेंद्र गुप्ता

Q.74- किस कंपनी ने महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए ‘Women Will’ वेब पोर्टल को लॉन्च किया है ?
Ans. गूगल

Q.75- ‘मीनाक्षी वर्मा’ को किस राज्य में एक दिन के लिए गृह मंत्री बनाया गया है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Important Point –
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश में महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी वर्मा को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक दिन के लिए अपनी कुर्सी सौंप दी है, मीनाक्षी वर्मा महिला दिवस पर एक दिन के लिए गृह मंत्री बनी हैं.

Q.76- ‘उत्तराखंड’ के नए मुख्यमंत्री कौन बने है ?
Ans तीरथ सिंह रावत

Q.77- भारत और किस देश के बीच आतंकवाद-रोधी सैन्य अभ्यास ‘Dustlik’ का दूसरा संस्करण आयोजित किया गया है ?
Ans. उज्ज्बेकिस्तान

Important Point –
भारत और उज्ज्बेकिस्तान के बीच 9 मार्च 2021 को आतंकवाद-रोधी सैन्य अभ्यास ‘Dustlik’ का दूसरा संस्करण उत्तराखंड के चौबटिया में आयोजित किया गया है, यह आतंकवाद-निरोधक अभ्यास 21 मार्च तक चलेगा.

Q.78- कहाँ की सरकार ने प्रतिभाशाली लड़कियों के लिए ‘Super-75 scholarship’ योजना को लॉन्च किया है ?
Ans. जम्मू कश्मीर

Q.79- ‘अक्षय पात्र’ नामक सभी महिलाओं की कला प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
Ans नई दिल्ली

Important Point –
केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने अक्षय पात्र नामक सभी महिलाओं की कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और इस प्रदर्शनी का आयोजन नई दिल्ली में ललित कला अकादमी के रविन्द्र भवन गैलरीज में किया गया है,और ललित कला अकादमी भारत की राष्ट्रीय कला अकादमी है.

Q.80- कौन सा देश ‘10 लाख’ करेंसी नोट जारी करने वाला पहला देश बन गया है ?
Ans वेनेजुएला

Q.81- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और किस देश के बीच ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन किया है ?
Ans बांग्लादेश

Q.82- किस कुश्ती प्लेयर ने ‘माटियो पैलिकोन वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज (Matteo Pallicone ranking series)’ में स्वर्ण पदक जीता है ?
Ans. बजरंग पुनिया

Important Point –
कुश्ती में, विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने इटली के रोम में आयोजित माटियो पैलिकोन रैंकिंग सीरीज में स्वर्ण पदक जीता है.

Q.83- कौन सा भारतीय राज्य ‘AFC चैम्पियंस लीग 2021’ की मेजबानी करेगा ?
Ans. गोवा

Q.84- ‘संयुक्त राष्ट्र की बाह्य ऑडिटर समिति’ के फिर से अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. गिरीश चन्द्र मुर्मू

Q.85- ‘सहेली समन्वय योजना’ को कहाँ की सरकार ने शुरू किया है ?
Ans. नई दिल्ली

Important Point –
दिल्ली के उप- मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में 2021- 22 का बजट पेश करते हुये सहेली समन्वय योजना की घोषणा की है.

दिल्ली में इस योजना के तहत 23 हेल्प डेस्क भी बनाए जाएंगे, जो महिलाओं को गाइड करने का काम करेंगे.

Q.86- ‘सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2021’ का आयोजन राजस्थान के किस शहर में किया गया है ?
Ans जयपुर

Important Point –
राजस्थान के जयपुर में 10 से 21 मार्च तक सरस् राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2021 का आयोजन किया गया है,

Q.87- दवा निर्माता कंपनी ‘Glenmark Pharmaceuticals’ के नए ब्रैंड एम्बेसडर कौन बने है ?
Ans. रोहित शर्मा

Q.88- ‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)’ के फिर से अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans. थॉमस बाच

Q.89- ‘अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन’ बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बनी है ?
Ans. मिताली राज

Q.90- ‘भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट’ कहाँ बनाया जा रहा है ?
Ans. तेलंगाना

Important Point –
भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट तेलंगाना के रामागुंडम में बनाया जा रहा है, और इस पावर प्लांट की क्षमता 100 MW है

Q.91- ‘भारत का नया मुख्य सांख्यिकीविद् (Chief Statistician of India, CSI)’ कौन नियुक्त हुए है ?
Ans जी पी सामंत

Q.92- ‘भारतीय सेना में कैप्टन बनने वाले पहले सांसद’ कौन बन गए है ?
Ans. अनुराग ठाकुर

Q.93- ‘QUAD शिखर सम्मेलन 2021’ में भारत की तरफ से अध्यक्षता किसने की है ?
Ans नरेंद्र मोदी

Q.94- किस देश ने अंतरिक्ष में अपना पहला सैन्य अभ्यास ‘Aster-X’ शुरू किया है ?
Ans. फ्रांस

Important Point –
Aster-X फ्रांस का पहला अंतरिक्ष सैन्य अभ्यास है, और यूरोपीय देशों में भी पहला है, और फ्रांस ने अपनी रक्षा करने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए अंतरिक्ष में अपना पहला सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है

Q.95- ‘NHAI’ ने कितने घण्टे में 25.54 किलोमीटर सड़क बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?
Ans 18 घण्टे

Important Point –
NHAI ने यह कारनामा विजयपुर और सोलापुर के बीच NH-52 पर बनाए जा रहे चार लेन हाईवे पर किया है, इस हाईवे पर मात्र 18 घंटों में 25 किलोमीटर से अधिक की सिंगल स्ट्रेच सड़क का निर्माण किया गया है.

Q.95- ‘Artificial Intelligence and The Future of Power’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. राजीव मल्होत्रा

Q.96- प्रवासी राशन कार्ड धारकों के लिए ‘मेरा राशन मोबाइल एप’ को किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है ?
Ans उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

Q.97- ‘BRICS Contact Group on Economic and Trade Issues’ की पहली बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की है ?
Ans भारत

Important Point –
इस बैठक का आयोजन 9 से 11 मार्च तक किया गया है.

Q.98- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा किस मध्य अमेरिकी देश को हाल ही में मलेरिया मुक्त प्रमाणित किया गया है ?
Ans अल सल्वाडोर

Important Point –
अल साल्वाडोर (El Salvador), विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मलेरिया मुक्त प्रमाण पत्र हासिल करने वाला मध्य अमेरिका का पहला देश और संपूर्ण अमेरिका में तीसरा देश बन गया है.

Q.99- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ग्लोबल आयुर्वेद फेस्टिवल’ के कौन से संस्करण को संबोधित किया है ?
Ans. चौथे

Q.100- भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO किस स्पेस एजेंसी के साथ मिलकर 2024 में चन्द्र मिशन ‘LUPEX’ को लांच करेगी ?
Ans JAXA

Important Point –
LUPEX मिशन का अर्थ (Lunar Polar Exploration Mission) है, जिस पर भारत और जापान की दोनों स्पेस एजेंसियां इस मिशन पर काम कर रही हैं, और वर्ष 2024 तक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर और रोवर भेजने का लक्ष्य रखा गया है.
JAXA जापान की स्पेस एजंसी का नाम है.

Q.101- ‘इंटरनेशनल वीमेन ऑफ करेज अवार्ड 2021 (International Woman of Courage Award 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans गोसल्या शंकर

Q.102- ‘Karunanidhi: A Life in Politics’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. संध्या रविशंकर

Q.103- किस देश में स्थित ‘सांगे ज्वालामुखी (Sangay Volcano)’ में बड़ा विस्फोट हुआ है ?
Ans. ईक्वाडोर

Q.104- ‘मिशन नगरोदय कार्यक्रम’ का आयोजन किस राज्य में किया गया है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.105- किस भारतीय अभिनेता को ‘International Federation of Film Archives’ (FIAF) से सम्मानित किया गया है ?
Ans. अमिताभ बच्चन

Important Point –
अमिताभ बच्चन दुनिया के फिल्म विरासत के संरक्षण के लिए अपने समर्पण और योगदान के लिए FIAF पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय सिनेमा व्यक्तित्व होंगे.

Q.106- ‘स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (School Games Federation Of India, SGFI)’ के फिर से अध्यक्ष कौन बने है ?
Ans सुशील कुमार

Q.107- ‘ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली महिला तलवारबाज’ कौन बनी है ?
Ans. भवानी देवी

Q.108- ‘विजय हजारे ट्रॉफी 2021’ को किस टीम ने जीती है ?
Ans. मुम्बई

Important Point –
विजय हजारे ट्रॉफी का सम्बंध क्रिकेट खेल से है.
मुंबई ने उत्तर प्रदेश को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी 2021 पर कब्जा कर लिया है.

Q.109- ‘वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर’ कौन बन गई है ?
Ans. मिताली राज

Important Point –
मिताली राजा भारतीय महिला टीम की कप्तान है.

Q.110- ‘Baanjh: Incomplete Lives of Complete Women’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans सुष्मिता मुखर्जी

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

2 thoughts on “[PDF] March 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs March 2021”

Comments are closed.

error: Content is protected !!