Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

[PDF] May 2021 Current Affairs Hindi | Monthly Current Affairs May 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q.161- ‘नवीकरणीय ऊर्जा देश आकर्षकता सूचकांक 2021 (Renewable Energy Country Attractiveness Index 2021)’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
Ans. अमेरिका

टॉप 3 देश के नाम –
1) अमेरिका
2) चीन
3) भारत
इस इंडेक्स को कंसल्टेंसी फर्म ‘Ernst & Young’ (लंडन) ने जारी किया है

Q.162- ‘फाइनेंसिंग ऑफ अफ्रीकन इकनॉमिक शिखर सम्मेलन 2021’ में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?
Ans. वी मुरलीधरन

Important Points –
आयोजन – पेरिस (फ्रांस)
भारत की तरफ से अध्यक्षता – विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन
फ्रांस की तरफ से अध्यक्षता – फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन

Q.163- ‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स’ के अनुसार चीन के झोंग शानशान को पीछे छोड़ कर एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति कौन बने है ?
Ans. गौतम अडानी

Important Points –
एशिया के 3 सबसे अमीर व्यक्ति
1) मुकेश अंबानी (भारत)
2) गौतम अडानी (भारत)
3) झोंग शानशान (चीन)

विश्व के सबसे धनी व्यक्ति
1) जेफ बेजोस
2) एलोन मस्क
3) बर्नार्ड अर्नौल्ट

Q.164- ‘प्रदीप कुमार यादव’ को किस देश में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. लाइबेरिया

Q.165- गोल्फ टूर्नामेंट ‘PGA चैंपियनशिप 2021’ का खिताब किसने जीता है ?
Ans. फिल मिकेलसन

Q.166- वर्ष 2020-21 में भारत के लिए सबसे बड़ा ‘FDI निवेशक देश’ कौन सा बना है ?
Ans. सिंगापुर

Important Points –
भारत में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अब तक का सर्वाधिक 81.72 बिलियन डॉलर कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया है.

निवेश करने वाले देशों के मामले में सिंगापुर 29 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है, इसके बाद अमेरिका (23 प्रतिशत) और मॉरीशस (9 प्रतिशत) है.

Q.167- ‘रुडोल्फ वी स्किण्डलर अवार्ड 2021 (Rudolf V Schindler Award 2021)’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
Ans. डॉ डी नागेश्वर रेड्डी

Q.168- भारत ने ‘कृषि के क्षेत्र में सहयोग’ के लिए किस देश के साथ तीन साल के जोइंट वर्क प्रोग्राम पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. इज़राइल

Q.169- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश में ‘भारत का पहला महावाणिज्य दूतावास’ खोलने की मंजूरी दे दी है ?
Ans. मालदीव

Q.170- ‘फियामे नाओमी मताफा (Fiame Naomi Mata’afa)’ किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है ?
Ans. समोआ

Q.171- ‘मोनाको ग्रांड प्रिक्स 2021 (Monaco Grand Prix 2021)’ का खिताब किसने जीता है ?
Ans. मैक्स वेरस्टैपेन

Important Points –
मोनाको ग्रैंड प्रिक्स में टॉप 3 के नाम –
1) मैक्स वेरस्टापेन (रेड बुल के रेसर, बेल्जियम)
2) कार्लोस सैन्ज़ (फेरारी के रेसर, स्पेन)
3) एल. नॉरिस (मैकलारेन के रेसर, ब्रिटेन)

Q.172- किस देश की स्पेस एजेंसी ने 2023 में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबोट ‘VIPER’ को लॉन्च करेगी ?
Ans. अमेरिका

Important Points –
VIPER – Volatiles Investigating Polar Exploration Rover.
हाल ही में, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने 2023 में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबोट भेजने की घोषणा की है, और मोबाइल रोबोट को VIPER नाम दिया गया है

Q.173- किस राज्य की सरकार ने ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए ‘मिशन ऑक्सीजन सेल्फ रिलायंस (Mission Oxygen Self-Reliance) योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. महाराष्ट्र

Q.174- अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने किस देश की हॉकी टीम को ‘एटिनी ग्लिचिट्च पुरस्कार 2021 (Etienne Glichitch Award 2021)’ से सम्मानित किया है ?
Ans. भारत

Q.175- हाल ही में ‘माउंट नाइरागोंगो ज्वालामुखी’ में विस्फोट की घटना घटी है, यह ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ?
Ans. कांगो

Q.176- गूगल ने किस शहर में अपना पहला ‘फिजिकल रिटेल स्टोर (Physical retail Store)’ खोला है ?
Ans न्यूयॉर्क

Q.177- किस राज्य में एंटी-कोविड ‘संजीवनी परियोजना’ को शुरू किया गया है ?
Ans. हरियाणा

Q.178- ‘यास (Yaas)’ चक्रवात ने सबसे ज्यादा किस देश को प्रभावित किया है ?
Ans. भारत

Q.179- ‘केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)’ के नए निदेशक कौन बने है ?
Ans. सुबोध कुमार जयसवाल

Q.180- ‘मोहाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम’ का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है ?
Ans. बलबीर सिंह सीनियर

Important Points –
पंजाब सरकार ने ट्रिपल ओलंपियन और पद्म श्री से सम्मानित बलबीर सिंह सीनियर के नाम पर मोहाली इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का नाम बदलने की घोषणा की है

Q.181- ‘टेनिस टूर्नामेंट जिनेवा ओपन 2021 (Geneva Open 2021)’ में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
Ans. कैस्पर रूड

Q.182- किस राज्य की सरकार ने पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिये ‘अंकुर योजना’ को शुरू किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.183- ‘74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (74th World Health Assembly) 2021’ की अध्यक्षता किसने की है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन

Important Points –
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और WHO कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन ने 24 मई, 2021 को वर्चुअल मोड में 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा की अध्यक्षता की है.

Q.184- किस राज्य की ‘शाही लीची (Shahi Litchi)’ को भौगोलिक संकेत (GI Tag) प्रदान किया गया है ?
Ans. बिहार

Q.185- ‘India and Asian Geopolitics: The Past, Present’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. शिवशंकर मेनन

Q.186- किस देश ने ‘ब्रिक्स खगोल विज्ञान कार्य-समूह (BAWG) 2021’ की 7वीं बैठक की मेजबानी की है ?
Ans. भारत

Q.187- ‘इंडिया बायो-डाइवर्सिटी अवार्ड 2021 (India Biodiversity Award 2021)’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. शाजी एन. एम

Important Points –
शाजी एन. एम को पालतू प्रजातियों के संरक्षण की व्यक्तिगत श्रेणी में इंडिया बायो-डाइवर्सिटी अवार्ड 2021 दिया गया है.
शाजी एन. एम केरल के है, और इन्हें केरल में ट्यूबर मैन (Tuber Man) भी कहा जाता है.

Q.188- ‘एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021’ का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans. दुबई (UAE)

Q.189- किस भारतीय को 2021-25 तक की अवधि के लिए ‘बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन परिषद’ का सदस्य नियुक्त किया गया है ?
Ans. हिमंता बिस्वा सरमा

Q.190- ‘वैश्विक G20 स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2021’ की मेजबानी किस देश ने की है ?
Ans. इटली

Q.191- ‘रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (RBIH)’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन बने है ?
Ans. राजेश बंसल

Q.192- ‘नेहरू, तिब्बत और चीन (Nehru, Tibet and China)’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans. अवतार सिंह भसीन

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!