समरूपता पूर्ण करें
TUESDAY : UUFSCAX :: SQUAREE : ?
(A) TOVASED
(B) TOUASED
(C) TOVAQED
(D) TOVARED
Cos1° cos2° cos3° …… cos 179° का मान है
(A) 1√2
(B) 1
(C) 0
(D) -1
अमृता प्रीतम को उनकी साहित्यिक कृति _ के लिए भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
(A) रसीदी टिकट
(B) पिंजर
(C) सुनेहुदै
(D) कागज ते केनवास
निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य पर मार्क्सवाद दृष्टिकोण की एक विशेषता नहीं हैं ?
(A) राज्य शोषण का एक उपकरण है।
(B) राज्य अस्थायी है।
(C) वर्ग कभी उन्मूलित नहीं होते
(D) राज्य सार्वभौमिक हैं।
राणा निमंत्रण, गुरु गोविंद सिंह और युद्ध चरित कृतियाँ प्रसिद्ध हरियाणवी कवि __की है।
(A) उदय भानु हंस
(B) खुशीराम शर्मा
(C) अयोध्या प्रसाद गोयलिया
(D) तुलसीराम शर्मा दिनेश
वह शब्द चुनिए जो समूह में अन्य शब्दों से सर्वथा भिन्न है।
(A) झील
(B) नदी
(C) हवा
(D) धारा
कथन का उल्टा : यदि x : y = 3: 2 तो 2x = 3y’ है।
(A) यदि x : y ≠ 3: 2 तो 2x ≠ 3y
(B) यदि 2x = 3y तो x : y = 3 : 2
(C) यदि 2x = 3y तो x : y ≠ 3 : 2
(D) इनमें से कोई नहीं
दहेज हत्या से कौन-सी धारा संबंधित है ?
(A) IPC की 498-A
(B) IPC की 449-A
(C) IPC की 304-B
(D) IPC की 304-A
काला व सफेद चिह्नों के विभिन्न सघन के साथ छपे हुए समान्तर रेखाओं का सेट है।
(A) सफेद कोड
(B) चुम्बकीय कोड़
(C) कलर कोड
(D) बार कोड
__ गोबर और मिट्टी से बनी कला है।
(A) सांझी
(B) मेहँदी
(C) रंगोली
(D) उक्त सभी
दो जीनोम से अधिक वाला जीव __ कहलाता है।
(A) एकलगुणित
(B) बहुगुणित
(C) द्विगुणित
(D) अर्द्धगुणित
10:10 बजे एक घड़ी के मिनट की और घंटे की सुई के बीच का कोण है ?
(A) 120°
(B) 125°
(C) 115°
(D) 95°
दिए हुए अंकों से शुरू होनेवाली श्रृंखला को पूर्ण कीजिए। मूल श्रृंखला का अनुसरण कीजिए। (iii) के स्थान पर क्या होगा?
12 13 30 99 412
18 (i) (ii) (iii) (iv)
(A) 135
(B) 115
(C) 180
(D) 72
सीपीयू में, __ अगले निष्पादन किए जानेवाले निर्देश का संकेत देने हेतु होता है।
(A) निर्देश पंजी
(B) प्रोग्राम काउंटर
(C) मेमोरी बफर रजिस्टर
(D) एक्यूमालेटर
हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी का वर्तमान निदेशक कौन है?
(A) गुरविंदर सिंह
(B) राकेश सिन्हा
(C) नरिंदर सिंह वर्क
(D) अश्वनी कुमार
एक अक्षरों की श्रृंखला में एक निश्चित नियम का पालन होता है। अगले दो अक्षर ज्ञात करें
AJKTUBILSVCHMARWDGNOXEFO??
(A) YZ
(B) PY
(C) ZA
(D) PZ
एक पासे को लुढकाने पर एक आभाज्य सम संख्या पाने की प्रायिकता है
(A) 2/6
(B) 1/2
(C) 1/6
(D) 4/6
हाल ही में, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने _ के लिए करार के हस्ताक्षर को अनुमोदन दिया है जो यमुना नदी की दो सहायक नदियों में नई भंडारण क्षमता जोड़ेगा।
(A) इंदिरा गाँधी बांध
(B) भाखड़ा बांध
(C) किशा और रेणुका बाँध
(D) अनंगपुर बांध
2011 की जनगणना के अनुसार वह राज्य जिनका जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है।
(A) केरल और उत्तर प्रदेश
(B) बिहार और पश्चिम बंगाल
(C) बिहार और दिल्ली
(D) बिहार और उत्तर प्रदेश