Q41. _ को चुनने के लिए सारणी के बाहर पंक्ति के बाएँ क्लिक करे और माउस को नीचे खींचे।
(A) एकल पंक्ति
(B) बहु स्तंभ
(C) बहु पंक्ति
(D) एकल स्तंभ
Q42. प्रकाश वर्ष के संदर्भ में सूर्य और पृथ्वी के बीच की औसत दूरी है
(A) 8.311 मिनट
(B) 10.312 मिनट
(C) 11.381 मिनट
(D) 9.831 मिनट
Q43. एक खास कोड भाषा में FILE को 7465 और IDEAL को 43586 लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में DEAF को क्या लिखा जाएगा ?
(A) 3587
(B) 3588
(C) 4578
(D) 3478
Q44. इंटर ट्रोपिकल कनवर्जून्स ज़ोन (आईटीसीजेड).__ क्षेत्र है
(A) उच्च दबाव का
(B) मध्यम दबाव का
(C) अत्यधिक उच्च दबाव का
(D) दबाव का
Q45. सुश्री सुचि रु 24,000 की राशि 14% वार्षिक ब्याज दर पर 8 वर्षों के लिए जमा करती है, तो आठवें वर्ष के अंत में सुश्री सुद्धि को कितनी राशि प्राप्त होगी ?
(A) रु 50,880
(B) रु 28,000
(C) रु 26,880
(D) रु 52,080
Q46. मलेरिया __ के द्वारा होता है।
(A) ट्रिपैनोसोमा
(B) पैरामीशियम
(C) एंटअमीबा
(D) प्लाज्मोडियम
Q47. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देता है ?
(A) अनुच्छेद 72
(B) अनुच्छेद 45
(C) अनुच्छेद 62
(D) अनुच्छेद 51
Q48. सरकार केंद्रीय बैंक को _ के दौरान अतिरिक्त धन को मुद्रित करने के लिए कह सकती है।
(A) करेंसी स्फीति
(B) परास्फीति
(C) ऋणस्फीति
(D) कोई नहीं
Q49. पेरिकार्प (फलों की दीवार) किस भाग से विकसित होती है ?
(A) कोरोला
(B) कैलीक्स
(C) अंडाशय की दीवार
(C) पेडिकेल
Q50. इस प्रश्न में, दो कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। वे निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से सर्वोत्तम सटीक बैठते हैं।
कथन :
- कोई आदमी चूहा नहीं है
- कोई चूहा बिल्ली नहीं है।
निष्कर्ष :
I. कुछ चूहे आदमी हैं।
II. कुछ बिल्लियाँ आदमी नहीं हैं।
(A) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(C) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
Q51. फेहलिंग विलयन A है
(A) अल्कलाइन सोडियम पोटेशियम टार्टरेट
(B) जलीय कॉपर सल्फेट
(C) जलीय FAS
(D) अमोनिएकल सिल्वर नाइट्रेट
Q52. इंगलैंड में आंग्लिकन चर्च की स्थापना किसने की ?
(A) हेनरी VIII
(B) हेनरी VII
(C) विक्टोरिया महारानी
(D) जॉन काल्विन
Q53. विद्यार्थियों के एक क्लास में, महेश का स्थान निचे से 16 वाँ है। उपर से कौन-सा स्थान होगा ?
(A) 24 वाँ
(B) 26 वाँ
(C) 27 वाँ
(D) 25 वाँ
Q54. 2021 तीरबाजी विश्व चैंपियनशिप __ में हुई
(A) बीजिंग
(B) न्यूयॉर्क
(C) यांकटन
(D) लंदन
Q55. ई-कामर्स में EFT _ के लिए आता है
(A) इलेक्ट्रॉनिक फइल ट्रांसफॉर्मेशन
(B) इलेक्ट्रॉनिक फइल ट्रांसफर
(C) इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफॉर्मेशन
(D) इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर
Q56. एक बाजार में, एक फर्म और कई खरीददार _ कहलाता है।
(A) एकाधिकार
(B) अल्पाधिकार
(C) एकाधिकारिक प्रतिस्पर्धा
(D) एकक्रेताधिकार
Q57. नीचे दिए गए प्रश्न में एक प्रश्न और तीन कथन क्रमांक I, II और III इसके नीचे दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया आंकड़ा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। सोनम का राज से क्या संबंध है ?
I. सोनम राज के ससुर की इकलौती बेटी है।
II. राम सोनम का इकलौता भाई है।
III. नीरा राज की बहन है।
(A) केवल I और III
(B) केवल I और II
(C) तीनों कथनों में दी गई जानकारी से भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है।
(D) केवल I
Q58. माइक्रोसॉफ्ट ऑफ़िस में यदि एक दस्तावेज का एक हिस्सा हटा दिया गया है या परिवर्तित कर दिया गया है, तो आप वापस ला सकते हैं। इसकी मूल स्थिति में . आदेश का प्रयोग करके
(A) अन्डू
(B) रिडू
(C) एस्केप
(D) डिलीट
Q59. संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया था ?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बी. आर. अम्बेडकर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q60. “जनसंख्या घातीय या ज्यामितीय तरीके से वृद्धि करती है यह कथन _ ने दिया।
(A) जी. जे. मॅडेल
(B) ह्यूगो डीव्हीस
(C) हर गोबिन्द खोराना
(D) चार्ल्स डार्विन