Q21. कौन-सा देश 2024 में एफ. आई. एच. हॉकी 5 विश्वकप के उद्घाटन की मेजबानी करेगा ?
(A) इंडोनेशिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) ओमान
(D) यू.ए.ई.
Q22. इस प्रश्न में कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो शर्त दिए गए हैं। ये शर्त चुनिए जो तार्किक रूप से सर्वोत्तम सटीक बैठते हैं।
कथन
कुछ बुद्धिमान व्यक्ति झूठ बोलते हैं। जो झूठ बोलता है उसकी नकल करनी चाहिए।
शर्त :
“1. कुछ बुद्धिमान व्यक्ति अनुकरण के योग्य होते हैं।
II. कुछ मूर्खों की नकल नहीं करनी चाहिए।
(A) I मान्य है
(B) II मान्य है
(C) I और II मान्य हैं
(D) I और II अमान्य हैं
Q23, हरे पादपों द्वारा पी.ए. आर. पकड़ की प्रतिशतता है
(A) 10-20%
(B) 50%
(C) 80%
(D) 2-10%
Q24. ‘EASE 4.0 सुधार एजेंडा’ __ से संबंधित है
(A) वैश्विक कराधान में सुधार
(B) निर्माण क्षेत्र में सुधार
(C) उच्चतर न्यायपालिका में सुधार
(D) सार्वजनिक क्षेत्र बैंक
Q25. उस राज्य का नाम बताइए जिसने सूचना प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता हासिल की है।
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Q26. चीन और रूस ने अपने देशों के बीच पहली सीमा पारीय पाइपलाइन का उद्घाटन किया, जो __ कहलाती है।
(A) साइबेरिया की शक्ति
(B) साइबेरिया का गौरव
(C) चीन की शक्ति
(D) चीन का गौरव
Q27. छ: विद्यार्थी A, B, C, D, E और F क्षेत्र में बैठे हैं I A और B दिल्ली से हैं जबकि बाकी बैंगलोर से है D और F लंबे है जबकि अन्य छोटे हैं। A, C और D लड़कियाँ है, जबकि अन्य लड़के है। कौन-सी लंबी लड़की बैंगलोर से है ?
(A) D
(B) F
(C) E
(D) C
Q28. लोहे की एक शीट से 2 मीटर व्यास और 40 मीटर लम्बाई की एक सम वृत्ताकार बेलन का निर्माण किया जाता है m2 में आवश्यक लोहे की शीट का क्षेत्रफल है।
(A) 80π
(B) 40π
(C) 160π
(D) 200π
Q29. एक नाविक धारा के अनुदिश 5 मिनट में 1 किमी और धारा के विपरीत 1 घंटे में 6 किमी की दूरी तय करता है। धारा की गति क्या है
(A) 6 किमी प्रति घंटे
(B) 3 किमी प्रति घंटे
(C) 10 किमी प्रति घंटे
(D) 12 किमी प्रति घंटे
Q30. विश्व में सर्वाधिक पशुधन वाला देश है
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) चीन
(D) यू.एस.ए.
Q31. ‘गाथाशप्तशती’ किस भाषा में लिखी गई है ?
(A) प्राकृत
(B) पाली
(C) संस्कृत
(D) ब्राम्ही
Q32. घर बनाने के ईंट किस मिट्टी से बनाई जाती है ?
(A) लेटराइट
(B) बाढ़ की मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) सूखी मिट्टी
Q33. आई. ओ. आर.ए. संदर्भित हैं
(A) इंडियन ओशियन रिंग एसोसिएशन
(B) इंडियन ओशियन रिम एसोसिएशन
(C) इंडियन ओशियन रॉकेट एसोसिएशन
(D) इंडियन ओशियन रेंज एसोसिएशन
Q34. जनरल एग्रीमेंट ऑन टेरिफ्स एंड ट्रेड (GATT) का पूर्णा वस्त्र _ में विश्व व्यापार संगठन हुआ।
(A) 1995
(B) 1994
(C) 1996
(D) 1997
Q35. दी गई उत्तर आकृतियों में से, वह आकृति चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति छुपी है / समाहित है।
(A) a
(B) d
(C) b
(D) c
Q36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्थिति प्रकार्य नहीं है ?
(A) उत्क्रम माप
(B) तापमान
(C) दाब
(D) कार्य
Q37. एक फूल के परागकणों को परागकोश से उसी पौधे के दूसरे फूल के स्टिग्मा में स्थानांतरित करना
(A) ज़ेनोगेमी
(B) जूगेमी
(C) गैटोनोगेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q38.2011 में भारत का जनसंख्या घनत्व __ व्यक्ति प्रति वर्ग किमी था।
(A) 269
(B) 389
(C) 349
(D) 382
Q39. भारत सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) योजना कब शुरू की ?
(A) 1995
(B) 1990
(C) 1998
(D) 2000
Q40. भारत का पहला साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कहाँ खोला गया था ?
(A) बैंगलोर
(B) दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) मुंबई