Q81. आमतौर पर जैविक नाम की भाषा होती हैं
(A) ग्रीक
(B) फ्रेंच
(C) अंग्रेज़ी
(D) लैटिन
Q82. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आयेगा ?
ABXW, EFTS, ?, MNLK
(A) IJPO
(B) JIOP
(C) IJOP
(D) JIPO
Q83. मुद्रास्फीति _ की वास्तविक क्रयशक्ति में कम में परिणत होती है।
(A) निर्धारित आय अर्जक
(B) जिनकी आय अर्जित नहीं होती
(C) घटती आय अर्जक
(D) बढ़ती आय अर्जक
Q84. बॉयोमेट्रिक तकनीक वैधीकरण के लिए _ का प्रयोग करती है।
(A) नेत्र का रेटीना
(B) अंगुली छाप
(C) क्रेडिट कार्ड
(D) (A) और (B) दोनों
Q85. आधुनिक अर्थशास्त्र का पितामह है
(A) अल्फ्रेड मार्शल
(B) वे. एस. कीन्स
(C) एडम स्मिथ
(D) डेविड रिकार्डो
Q86. _ व्यू विकल्प एक प्रस्तुति में सभी स्लाइडों को थंबनेल्स के रूप में प्रदर्शित करता है।
(A) नॉर्मल व्यू
(B) स्लाइड शो व्यू
(C) स्लाइड सोर्टर व्यू
(D) उक्त में से कोई नहीं
Q87. अधिक लवण या लवणयुक्त भोजन खाने वाले लोगों को ऊतकों में जल अवरोधन का अनुभव होता है। परिणामी सूजन कहलाती हैं
(A) स्फाय
(B) विपरीत परासरण
(C) विकृतगंधिता
(D) इनमें से कोई नहीं
Q88. यदि किसी समान्तर श्रेणी का p वा पद q है और q वा पद p है (p + q) वां पद का मान होगा
(A) 1
(B)-1
(C) 0
(D) इनमें से कोई नहीं
Q89. निम्नलिखित में से कौन-सा इन्टरनेट प्रोटोकॉल टेलीविज़न (आई.पी.टी.वी.) का एक लाभ नहीं है?
(A) ऑनलाइन बिल भुगतान
(B) माँग करने पर वीडियो
(C) बेहतर अनन्योक्रिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q90. एक वर्ष और दस दिनों में कितने विषम दिन होते हैं।
(A) पाँच
(B) चार
(C) छह
(D) निर्धारित नहीं किया जा
English Language
Q91. Pirbout the most effective word froin the given words to fill in the blank to make the sentence meaningfully complete
Anuasha requires great __ to teach and handle little children who are naughty.
(A) attitude
(B) patience
(C) aptitude
(D) knowledge
Q92. Fill in the blank with appropriate phrasal verbs from the alternatives given below it.
1 shall keep nothing __ from you.
(A) back
(B) from
(C) under
(D) on
Q93. Give one word substitutes for the following from the alternatives given below it
To isolate, to separate from others
(A) segregate
(B) seduloua
(C) scythe
(D) socluded
Q94. Choose the right synonym of the given word.
CREDENCE
(A) Fearful
(B) Trust
(C) Madness
(D) Modest
Q95. Fill in the blank with appropriate is adjectives from the alternatives given below it.
Five boys stood in _ row.
(A) either
(B) each
(C) neither
(D) lew
हिन्दी भाषा
Q96. राधा गाती है और मीरा नाचती है।यह संयुक्त वाक्य का उदाहरण है इसे मिश्र वाक्य में बदलिए
(A) राधा से गाया जाता है और मीरा से नचा जाता है
(B) जब राधा गाती है तब मीरा नाचती है
(C) जब राधा गाती रहती है तो मीरा नाचती रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q97. पूर्ण भूतकाल कहते हैं ?
(A) क्रिया के जिस रूप से बहुत समय पहले कार्य के होने का बोध हो
(B) क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय में कार्य के होने का बोध हो
(C) क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय में किसी होने में संदेहो हो
(D) इनमें से कोई नहीं
Q98. वह शास्त्र है जो भाषा के शुद्ध रूप है और भाषा को स्थाची एवं मानक रूप प्रदान करता है
(A) व्याकरण
(B) इतिहास
(C) सकलन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q99 अग्नि, जल, कोकिल और सूर्य __ शब्द के उदहारण है
(A) तत्सम
(B) यौगिक
(C) अविकारी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q100. आमरण, आजन्म, आजीवन आदि में _ कोन सा उपसर्ग है।
(A) उर्दू
(D) हिन्दी
(C) संस्कृत
(D) इनमें से कोई नहीं