HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) Paper – 4

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. भारतीय राष्ट्रपति पर संसद द्वारा किस अनुच्छेद के तहत महाभियोग चलाया जा सकता है ?
(A) 52
(B) 61
(C) 54
(D) 55

Q82. रवीश ने सैमसंग मोबाईल का विज्ञापन देखा। उसने मँगवाने का आदेश दिया और वह उसे 21 दिनों में सुपुर्द किया गया जब उसने ऑनलाइन देखा था। उसने मोबाईल प्राप्त करने से 10 दिन पहले मँगवाने का आदेश दिया था। जिस दिन सोमवार था। रवीश ने सप्ताह के किस दिन विज्ञापन देखा था ?
(A) शुक्रवार
(B) मंगलवार
(C) गुरुवार
(D) बुधवार

Q83. निम्नलिखित श्रृंखला के लुप्त पद को ज्ञात कीजिए।
100, 95, 90, 85, _
(A) 92
(B) 70
(C) 75
(D) 80

Q84. दी गई आकृति का सही दर्पण प्रतिबिंब चुनिए जब दर्पण को रेखा AB पर रखा जाता है।

image 61

Q85. एक संख्या 21 से उतनी ही बड़ी है जितनी 71 से कम है। संख्या है
(A) 46
(B) 49
(C) 39
(D) 41

Q86. कैमरे के सामने Mr. X उस व्यक्ति के बाएँ बैठे हैं जो पंक्ति के केंद्र में है, परंतु Mr. X Mr. Y के दाएँ हैं। Mr. P Mr. Z के दाएँ हैं और Mr. R Mr.P के दाएँ हैं। केंद्र में बैठे व्यक्ति से दूसरा Mr. R हैं। पंक्ति के केंद्र में कौन बेठे हैं ?
(A) Mr. Z
(B) Mr. Y
(C) Mr. X
(D) Mr. R

Q87. _ लॉ डोमेन नाम, मेटा टैग, मिररिंग, फ्रेमिंग, लिंकिंग आदि से संबंधित है।
(A) ट्रेडमार्क
(B) सॉफ्टवेयर
(C) पेटेंट
(D) कॉपीराइट

Q88. एक कूट में यदि ‘BROMINE’ को ‘RTCRHPJ’ लिखा जाता है, तो उस कूट में ‘RADICAL’ कैसे लिखा जाएगा ?
(A) GCSNCOD
(B) GCSNOCD
(C) GSCNOCD
(D) GCNSOCD

Q89. ( x + 2)2(x – 2) और (x2 – 4x – 12) का लघुत्तम समापवर्त्य है
(A) (x + 2) (x-2)
(B) (x+2)2(x-2)(x-6)
(C) (x + 2) (x-2)2
(D) (x+2)(x-2)(x-6)

Q90. यदि 27 जनवरी 1996 एक शनिवार है, तो 15 अक्टूबर 1996 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) शनिवार
(C) सोमवार
(D) मंगलवार

English Language

Q91. Given idioms followed by four alternative meanings marked (A), (B). (C) and (D), Mark the one which you think is the most appropriate
To bury the hatchet
(A) to purchase something without discretion
(B) to act in a suspicious manner
(C) to make peace
(D) to have found a treasure

Q92. Fill in the blank with appropriate form of the verb from the alternatives given below it:
The sun _ by day and the moon by night.
(A) Shining
(B) Shined
(C) Shines
(D) Shone

Q93. Fill in the blank with appropriate words for cries of different creatures from the alternatives given below it:
Lambs __
(A) croak
(B) buzz
(C) bleat
(D) bray

Q94. Fill in the blank with suitable articles from the alternatives given below it:
He slew seven at __ blow.
(A) a
(B) no article required
(C) the
(D) an

Q95. Choose the right antonym of the word given in capital letter from the alternatives given below it.
CONCORD
(A) Inert
(B) Awkward
(C) Record
(D) Discord

हिन्दी भाषा

Q96. ‘विज्ञासा’ शब्द का अर्थ _ है
(A) जानने की इच्छा
(B) पाने की इच्छा
(C) सुनने की इच्छा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q97.संज्ञा ,सर्वनाम, विशेषण, और क्रिया _ शब्द के अंतर्गत आते हैं
(A) यौगिक
(B) विदेशी
(C) अविकारी
(D) विकारी

Q98.जिन वाक्यों में केवल एक ही उद्देश्य तथा एक ही विधेय होता है, उन्हें _ वाक्य कहते हैं।
(A) संयुक्त वाक्य
(B) मिश्रित वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Q99. जिन शब्दों का एक ही अर्थ होता है, वे __ शब्द कहलाते हैं।
(A) अनेकार्थी
(B) एकार्थी
(C) पर्यायवाची
(D) इनमें से कोई नहीं

Q100. विशेषण के अवस्था में किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थिति की विशेषता सामान्य कथन में विशेषण शब्द अपने मूल रूप में प्रयोग किए जाते हैं। इनमें किसी प्रकार की तुलना नहीं होती, उसे __ करते हैं।
(A) उत्तरावस्था
(B) मूलावस्था
(C) उत्तरवस्थ
(D) इनमें से कोई नहीं