HSSC Group 57 Answer key 18 Aug 2024 | HSSC Group 57 Answer key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. एक शृंखला दी गई है। श्रृंखला को पूरा करने के लिए लुप्त पद के लिए सही विकल्प चुनिए ।
KM5, IP8, GS11, EV14, ?
(A) BX17
(B) BY17
(C) CY18
(D) CY17
(E) अप्रयासित

Q22. भारत में लर्नर्स लाइसेंस की अधिकतम वैधता क्या है ?
(A) 6 महीने
(B) 3 महीने
(C) 1 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q23. एक समांतर चतुर्भुज के तीन शीर्ष (1, 3), (2, 0) और (5, 1) हैं। इसका चौथा शीर्ष क्या है ?
(A) (3, 3)
(B) (4, 4)
(C) (4, 0)
(D) (0,-4)
(E) अप्रयासित

Q24. निम्नलिखित में से कौन ग्रामीण लोगों की आय प्राप्ति की मात्रा और आवृत्ति से संबंधित है ?
(A) उत्पाद मिश्रण
(B) वितरण मिश्रण
(C) प्रचार मिश्रण
(D) मूल्य मिश्रण
(E) अप्रयासित

Q25. यदि एक व्यक्ति अपना ठेला ₹720 में बेचे तो उसे 25% की हानि होगी। यदि उसे 25% का लाभ हो तो विक्रय मूल्य क्या होगी ?
(A) 1,000
(B) 1,200
(C) 1,300
(D) 1,400
(E) अप्रयासित

Q26. भारत में पहला समाचार पत्र किस नाम से शुरू किया गया था ?
(A) केसरी
(B) समाचार दर्पण
(C) दी बंगाल गॅज़ेट
(D) बॉम्बे क्रॉनिकल
(E) अप्रयासित

Q27. ग्रामीण उपभोक्ता व्यवहार को प्रभावित करने वाले कारक क्या हैं ?
(A) पर्यावरणीय कारक
(B) मनोवैज्ञानिक कारक
(C) सांस्कृतिक कारक
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित

Q28. C में निम्नलिखित में से कौन डायरेक्ट सिलेक्शन ऑपरेटर है ?
(A) डॉट (.)
(B) कॉमा (,)
(C) कोलन (:)
(D) सेमीकोलन (;)
(E) अप्रयासित

Q29. एक निश्चित कोड में RAIN को 8$% 6 लिखा जाता है और MORE को 7 #8 @ लिखा जाता है। उस कोड में REMAIN को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) # @ 7 $ % 6
(B) # @ & $ % 6
(C) 7 @ # $ % 6
(D) 8 @ 7 $ % 6
(E) अप्रयासित

Q30. राजस्थान का उच्च न्यायालय (प्रमुख सीट) कहाँ है ?
(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) जैसलमेर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q31. मणिपुर का राजधानी शहर कौन-सा है ?
(A) शिलांग
(B) इम्फाल
(C) सिल्वासा
(D) कवारत्ती
(E) अप्रयासित

Q32. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रिकर्सन क्या होता है ?
(A) किसी शर्त को पूरी होने तक एक लूप द्वारा कोड के एक ब्लॉक को दोहराना
(B) एक फंक्शन जो खुद को कॉल करता है
(C) एक समस्या को छोटी उप-समस्याओं में तोड़ने की प्रक्रिया
(D) तेजी से निष्पादन के लिए कोड को अनुकूलित करने का एक तरीका
(E) अप्रयासित

Q33. भिन्न शब्द चुनिये ।
(A) न्यायपूर्ण
(B) निष्पक्ष
(C) न्यायोचित
(D) पक्षपाती
(E) अप्रयासित

Q34. द्विघात समीकरण 2x²-6x-30 का विभेदक क्या है ?
(A) 60
(B) √60
(C) 12
(D) √12
(E) अप्रयासित

Q35. कुणाल उत्तर की ओर 10 किमी चलता है। वहाँ से वह दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है। फिर वह पूर्व की ओर 3 किमी चलता है। प्रारंभिक बिंदु के संबंध में वह कितनी दूर और किस दिशा में है?
(A) 5 किमी, पश्चिम
(B) 5 किमी, उत्तर पूर्व
(C) 7 किमी, पूर्व
(D) 5 किमी, दक्षिण पश्चिम
(E) अप्रयासित

Q36. ग्रामीण बाजार के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी मार्केटिंग रणनीति उपलब्ध है ?
(A) प्रचार रणनीतियाँ
(B) उत्पाद रणनीतियाँ
(C) मूल्य रणनीतियाँ
(D) उपर्युक्त सभी
(E) अप्रयासित

Q37. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
(E) अप्रयासित

Q38. कलाम-ए-नैरंग __ द्वारा लिखी गई कविताओं का संकलन है।
(A) सैयद गुलाम भिक
(B) मुरारीलाल शर्मा
(C) अलमा मुहम्मद इकबाल
(D) अल्ताफ हुसैन हाली
(E) अप्रयासित

Q39. एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 4 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। समान व्याज दर पर वह धनराशि कितने वर्ष में 8 गुना होगी ?
(A) 18 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 24 वर्ष
(E) अप्रयासित

Q40. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए वीना ने कहा, वह मेरे दादा के इकलौते बेटे का बेटा है। लड़का वीना से किस तरह से संबंधित है ?
(A) चाचा
(B) भतीजा
(C) पिता
(D) भाई
(E) अप्रयासित