Q61. ग्रामीण विपणन में निम्नलिखित में से किसे चुनौती माना जाता है ?
(A) समृद्ध बुनियादी ढाँचा
(B) खराब साक्षरता दर
(C) दुकानों की उपलब्धता में वृद्धि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q62. अंकित उत्तर की ओर चलना शुरू करता है। 30 मीटर चलने के बाद, वह बायीं ओर मुड़ता है और 40 मीटर चलता है। फिर वह बायीं ओर मुड़ता है और 30 मीटर चलता है। वह फिर बायीं ओर मुड़ता है और 50 मीटर चलता है। वह अपनी मूल स्थिति से कितनी दूर है ?
(A) 50 मीटर
(B) 40 मीटर
(C) 30 मीटर
(D) 10 मीटर
(E) अप्रयासित
Q63. राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 40 वर्ष
(E) अप्रयासित
Q64. ग्रामीण मांग आम तौर पर क्या है ?
(A) निरंतर और नियमित
(B) मौसमी और अनियमित
(C) स्थायी और अनियमित
(D) छिट-पुट और नियमित
(E) अप्रयासित
Q65. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का लिंगानुपात (प्रति हजार पुरुषों पर महिला) क्या था ?
(A) 879
(B) 943
(C) 989
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q66. ग्रामीण बाजारों में निम्नलिखित में से कौन-सी समस्या नहीं है ?
(A) साक्षरता का निम्न स्तर
(B) प्रति व्यक्ति आय कम
(C) अच्छी तरह से विकसित बाजार
(D) रसद समस्याएँ
(E) अप्रयासित
Q67. भारत का पहला मुगल शासक कौन था ?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) हुमायूँ
(D) शाह-जहाँ
(E) अप्रयासित
Q68. भुजा को 3% बढ़ाने पर x मी. के घन के आयतन V में लगभग परिवर्तन है
(A) 0.09x³m³
(B) 0.03x³m³
(C) 0.06x³m³
(D) 0.04x³m³
(E) अप्रयासित
Q69. निम्नलिखित में से हरियाणा के किस नृत्य से रबी की फसल का बोया जाना चिन्हित है ?
(A) घूमर
(B) झूमर
(C) लोहरी
(D) लूर
(E) अप्रयासित
Q70. यदि a + 1, 3a, 4a + 2 समांतर श्रेणी में हों, तो ‘a’ का मान क्या है ?
(A) 0
(B) 2
(C) 1
(D) 3
(E) अप्रयासित
Q71. मोरबी पुल हादसा कहाँ हुआ ?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश
(E) अप्रयासित
Q72. सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G एक पंक्ति में फ़ोन बूथ के सामने खड़े हैं। E, F से कहीं आगे है। C और G के बीच में ठीक एक व्यक्ति खड़ा है। D, A के ठीक पीछे है। F, B और D दोनों के पीछे है। यदि D और C क्रमशः पंक्ति में चौथे और पाँचवें स्थान पर हैं, तो निम्न में से कौन-सा सत्य होना चाहिए ?
(A) A प्रथम है
(B) B प्रथम है
(C) F छठा है
(D) F सातवाँ है
(E) अप्रयासित
Q73. आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 (अग्रिम अनुमान) के अनुसार हरियाणा की प्रति व्यक्ति वार्षिक आय (स्थिर मूल्य पर) क्या है ?
(A) ₹ 1,04,550
(B) ₹ 1,85,490
(C) ₹ 2,57,840
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q74. हरियाणा का वन विभाग __ में तीतर प्रजनन केंद्र चलाता है ।
(A) कुरुक्षेत्र
(B) भिवानी
(C) पंचकुला
(D) पिंजौर
(E) अप्रयासित
Q75. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रामीण विपणन मिश्रण नहीं है ?
(A) उत्पाद
(B) प्रचार
(C) मूल्य
(D) पैकेज
(E) अप्रयासित
Q76. वृत्त (x + 1)² + (y-3)² = 64 के भीतर अंकित किए गए एक आयत का अधिकतम क्षेत्रफल है
(A) 64 वर्ग इकाई
(B) 72 वर्ग इकाई
(C) 8 वर्ग इकाई
(D) 128 वर्ग इकाई
(E) अप्रयासित
Q77. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य ने ‘चिरायु स्वास्थ्य बीमा’ योजना शुरू की है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) हरियाणा
(E) अप्रयासित
Q78. एमएसएमई-सूक्ष्म उद्यमों के लिए वार्षिक कारोबार की सीमा क्या है ?
(A) < 8 करोड़
(B) < 5 करोड़
(C) < 10 करोड़
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q79. हरियाणा में मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना में शामिल होने के लिए आयु सीमा क्या है ?
(A) 10 वर्ष से 60 वर्ष
(B) 20 वर्ष से 59 वर्ष
(C) 15 वर्ष से 75 वर्ष
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
Q80. _ का प्रयोग रंग और रोगन बनाने में होता है।
(A) पॉली विनाईल क्लोराइड (पीवीसी)
(B) बैकेलाइट
(C) यूरिया फॉर्मलडिहाईड रेजिन
(D) ग्लिप्टल
(E) अप्रयासित