HSSC Group 57 Answer key 18 Aug 2024 | HSSC Group 57 Answer key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी), हरियाणा के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और नीचे दिए गए सही विकल्प को चुनें ।

  1. आईआईपी को वर्तमान में राज्य में आर्थिक और सांख्यिकीय मामलों के विभाग, हरियाणा द्वारा तैयार किया जा रहा है।
  2. आईआईपी की गणना के लिए वर्तमान आधार वर्ष 2021-22 है।
    (A) केवल कथन 1 सही है
    (B) केवल कथन 2 सही है
    (C) कथन 1 और 2 दोनों गलत हैं
    (D) कथन 1 और 2 दोनों सही हैं
    (E) अप्रयासित

Q82. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग मौलिक अधिकारों से संबंधित है ?
(A) भाग I
(B) भाग II
(C) भाग III
(D) भाग IV
(E) अप्रयासित

Q83. ‘सिगारिटिस मेघामलाईएंसिस’ शब्द _ से संबंधित है ।
(A) तितली
(B) बाघ
(C) चींटी
(D) बंदर
(E) अप्रयासित

Q84. A, Z, N, M, Q और P एक परिवार के सदस्य हैं। दो विवाहित जोड़े हैं। N एक क्यूरेटर है और O का पिता है। P, A की बेटी का बेटा है, जो बैंकर है। O, Z की पोती है, जो एक आर्किटेक्ट है। परिवार में दो अविवाहित छात्र हैं। परिवार में एक शिक्षक है और बैंकर उसका पिता है। M का पति कौन है ?
(A) P
(B) N
(C) Z
(D) A
(E) अप्रयासित

Q85. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाय) के अनुसार, खरीफ और रबी फसलों के लिए किसानों द्वारा क्रमशः कितना प्रीमियम (प्रतिशत में) का भुगतान किया जाना चाहिए ?
(A) 2% और 1.5%
(B) 5% और 2%
(C) 1.5% और 3%
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q86. जैसे-जैसे हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों पर जाते हैं, g का मान
(A) समान रहता है
(B) घटता है
(C) 45° के अक्षांश तक घटता है
(D) बढ़ता है
(E) अप्रयासित

Q87. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1999
(B) 1982
(C) 2000
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Q88. मानव शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं ?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
(E) अप्रयासित

Q89. हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एचएसआईआईडीसी) की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1967
(B) 1976
(C) 1982
(D) 1994
(E) अप्रयासित

Q90. कुछ छात्र एक कतार में खड़े हैं जिसमें आशीष बाएँ से 15वें स्थान पर है और सचिन दाएँ से 17वें स्थान पर है। यदि वे अपना स्थान बदल लें, तो सचिन दाएँ से 15वें स्थान पर होगा। कतार में कितने छात्र हैं ?
(A) 21
(B) 22
(C) 29
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

English Language

Q91. Choose the right option to form a meaningful sentence.
was/performance/impressed/with/ quite/his/I
(A) His performance was quite impressed with I.
(B) I was quite impressed with his performance.
(C) I with his performance was quite impressed.
(D) His performance with I was quite impressed.
(E) Not attempted

Q92. Choose the correct meaning of the following idiom and expression.
Open secret.
(A) Known to all
(B) Of no use
(C) A useless person
(D) Full details
(E) Not attempted

Q93. Choose the correct indirect form of the given word sentence.
He said “who is your father”?
(A) He asked me who was my father.
(B) He asked me that who is your father.
(C) He asked me who my father was.
(D) He asked me who my father is.
(E) Not attempted

Q94. Choose the correct spelling of the given word.
devalop.
(A) develop
(B) davalap
(C) develup
(D) None of the above
(E) Not attempted

Q95. Choose the correct answer after making necessary corrections.
He went there by foot.
(A) He went there on foot.
(B) He go there on foot.
(C) He went there in foot.
(D) He went there for foot,
(E) Not attempted

हिन्दी भाषा

Q96. ‘स्वाधीन’ का विलोम शब्द __ है।
(A) अधीन
(B) निदान
(C) पराधीन
(D) बरदान
(E) अप्रयासित

Q97. संधि के कितने भेद हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
(E) अप्रयासित

Q98. क्रिया के मूल रूप को __ कहते हैं ।
A) धातु
(B) वर्ण
(C) प्रत्यय
(D) विभक्ति
(E) अप्रयासित

Q99. ‘मधु’ शब्द के सही अर्थ का चयन कीजिए ।
(A) पक्षी
(B) शहद
(C) पत्ता
(D) चमक
(E) अप्रयासित

Q100. जो कठिणाई से मिले, उसे __ कहते हैं
(A) दुर्लभ
(B) दुर्गम
(C) दुष्कर
(D) दुर्बल
(E) अप्रयासित