RSMSSB JE Answer Key 2022 || Rajasthan JE Agriculture 10 Sep 2022 Answer Key

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q26. अधोलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) सीरी (नगर) – इल्तुतमिश
(B) अढ़ाई दिन का झोपड़ा कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) जौनपुर (नगर) – फिरोज़शाह तुगलक
(D) अलाई दरवाजा – अलाऊद्दीन खिलजी

Q27. राजा अजयपाल किसके संस्थापक थे?
(A) भरतपुर
(B) अलवर
(C) चित्तौड़
(D) अजमेर

Q28. नाथद्वारा के डांग नृत्य में निम्न वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है
(A) ढोल
(B) मांडल
(C) थाली
(D) उपरोक्त सभी

Q29. ट्रेंच कमीशन किस से संबंधित है ?
(A) बेगूं किसान आंदोलन से
(B) नीमूचाना किसान आंदोलन से
(C) बिजोलिया किसान आंदोलन से
(D) शेखावटी किसान आंदोलन

Q30. चाँद तैय्यव, रामसिंह भाटी, साहिबा एवं उस्ना चित्रकार निम्न में से किस चित्रशैली से संबंधित हैं?
(A) नागौर
(B) किशनगढ़
(C) सिरोही
(D) अजमेर

Q31 ‘हुंजा’ नामक घोड़ा किस राजा से संबंधित था?
(A) मारवाड़ के मालदेव
(B) बूंदी के उम्मेद सिंह
(C) मेवाड़ के राणा प्रताप
(D) आमेर के मानसिंह

Q32. हरनावा गांव किस संत से जुड़ा महत्त्वपूर्णहै?
(A) मीरा
(B) लालगिरि
(C) सुंदरदास
(D) रानाबाई

Q33. किस शासक को ‘हशमत वाला राजा’ कहा गया है?
(A) राव सूरसिंह
(B) राव मालदेव
(C) राव चन्द्रसेन
(D) राव जोधा

Q34. हल्दीघाटी के युद्ध को किसने खमनौर का युद्ध’ कहा है?
(A) गोपीनाथ शर्मा
(B) अबुल फजल
(C) कर्नल टॉड
(D) बदायूँनी

Q35. ‘हाथी गुडा की नाल दर्रा जोड़ता है।
(A) ब्यावर और पाली को
(B) सिरोही और उदयपुर को
(C) उदयपुर और राजसमन्द को
(D) पाली और राजसमन्द को

Q36. अनास, एरू तथा चाप किस नदी की सहायक नदियां हैं?
(A) काली सिंध
(B) माही
(C) बनास
(D) चम्बल

Q37. कावास (बाड़मेर) में बाढ़ का पानी किस नदी से निकाला गया?
(A) रोहिली नदी
(B) लूनी नदी
(C) जवाई नदी
(D) खासी नदी

Q38. राजस्थान्स रोल इन द स्ट्रगल्स ऑफ 1857 किसने लिखी?
(A) सी. एल. सोबर्स
(B) नाथूराम खड़गावत
(C) आई.टी. प्रिचार्ड
(D) एम एस जैन

Q39. शेरशाह सूरी ने किसे पराजित कर द्वितीय अफ़गान राज’ की स्थापना की?
(A) बख्तियार खिलजी
(B) राणा सांगा
(C) इब्राहिम लोदी
(D) हुमायूँ

Q40. दुर्गादास राठौड़ की छतरी किस राज्य में स्थित है ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

Q41. बरली स्टोन एपिग्राफ ( शिलालेख) चिह्नित किया गया है
(A) ब्राह्मी पांडुलिपि में
(B) खरोष्ठी पांडुलिपि में
(C) प्राकृत पांडुलिपि में
(D) संस्कृत पांडुलिपि में

Q42. शांता गांधी द्वारा रचित नाटक ‘जस्म ओडन’ किस गायन शैली में विश्व के कई देशों में मंचित किया जा चुका है?
(A) फड़ गायन
(B) हवेली संगीत
(C) लांगा गायन
(D) भवाई शैली .

Q43. निम्न में से पगड़ी का आभूषण कौन सा है ?
(A) बलेवड़ा
(B) सरपेच
(C) झेला
(D) गोखरू

Q44. तुंगा की लड़ाई लड़ी गयी थी
(A) 28 जुलाई, 1790
(B) 30 अगस्त, 1782
(C) 28 जुलाई, 1787
(D) 20 अगस्त, 1786

Q45. भोगीलाल पण्ड्या, हरिदेव जोशी एवं शिवलाल कोटड़िया स्वतंत्रता सेनानी किस क्षेत्र के प्रजामण्डल से संबद्ध थे?
(A) उदयपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) डूंगरपुर
(D) प्रतापगढ़

Q46.’टॉडगढ़ रावली’ वन्यजीव अभ्यारण्य कहा पर स्थित है?
(A) अजमेर, पाली और राजसमंद
(B) उदयपुर, पाली और राजसमंद
(C) पाली, राजसमंद और भीलवाड़ा
(D) चित्तौड़गढ़, पाली और राजसमंद

Q47. ‘सोशल लाइफ इन मेडिवल राजस्थान किसने लिखी
(A) जी. एच. ओझा
(B) जी. एन. शर्मा
(C) वी. के. वशिष्ठ
(D) दशरथ शर्मा

Q48. निम्नलिखित में से कौनसा राजस्थान के अर्द्धशु मैदान भौतिक प्रदेश में सम्मिलित नहीं है?
(A) गोडवाड़ प्रदेश
(B) जोधपुर उच्च भूमियां
(C) शेखावटी प्रदेश
(D) घग्गर मैदान

Q49. बड़वा ग्राम से प्राप्त यूप स्तम्भ अभिलेख किसवंश / गण से संबंधित है?
(A) प्रतिहार वंश
(B) अर्जुनायन गण
(C) यौधेय गण
(D) मौखरी वंश

Q50. निम्नलिखित में से कौन सा स्मारक यूनेस्को द्वारा 2010 में विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया?
(A) केवलादेव नेशनल पार्क
(B) रणथम्भौर किला
(C) जंतर – मंतर – जयपुर
(D) कुंभलगढ़ किला .


Floating Telegram Button WhatsApp Icon