UPSSSC Junior Assistant Answer Key 2023 | UPSSSC Junior Assistant

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. ‘के लिए’ किस कारक का चिह्न है?
(A) अपादान
(B) सम्बन्ध
(C) कर्म
(D) संप्रदान

Q22. निम्नलिखित में से कौन से मूर्धन्य व्यंजन हैं?
(A) ज, झ
(B) ग, घ
(C) प, फ
(D) ड, ढ

Q23. नामधातु क्रिया का प्रयोग किस वाक्य में है?
(A) मैंने नौकर से पूरे घर की सफाई करवाई ।
(B) सुरेश ने एक महल बनवाया ।
(C) वह खाना खाकर सो गया।
(D) उसने मेरी पूरी संपत्ति हथिया ली।

Q24. “बीना जल्दी चली आ” में विधेय विस्तारण है
(A) बीना
(B) जल्दी
(C) आ
(D) चली

Q25. जब स्वरों के उच्चारण में ध्वनि मुख साथ-साथ नासिका द्वार से भी निकलती है, उस अनुनासिकता को प्रकट करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) चंद्रबिंदु
(B) नुक्ता
(C) अनुस्वार-बिंदु
(D) रेफ

Q26. किस युग्म में अशुद्धि है?
(A) प्रतिवर्ष कर्मधारय समास
(B) आजन्म अव्ययीभाव समास
(C) दालरोटी द्वंद्व समास –
(D) सतसई द्विगु समास

Q27. ‘यदि नेहा परिश्रम करती तो परीक्षा में अवश्य उत्तीर्ण हो जाती ।’ क्रिया का काल कौन सा है ?
(A) संदिग्ध भूतकाल
(B) अपूर्ण भूतकाल
(C) हेतुहेतुमद् भूतकाल
(D) आसन्न भूतकाल

Q28. निम्नलिखित में से किस अलंकार में शब्द का प्रयोग एक ही बार किया जाता है पर उसके एक से अधिक अर्थ निकलते हैं?
(A) यमक अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) श्लेष अलंकार

Q29. निम्नलिखित में कौन सा पत्र औपचारिक पत्र नहीं है ?
(A) कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पुत्र के लिए पिता द्वारा लिखा जाने वाला बधाई पत्र
(B) अवकाश के लिए विद्यालय प्राचार्य को लिखा गया आवेदन पत्र
(C) पुस्तकें मंगवाने के लिए पुस्तक विक्रेता को लिखा जाने वाला पत्र
(D) अंकतालिका की नई प्रति प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षण बोर्ड को लिखा जाने वाला पत्र

Q30. नीचे दिए गए उदाहरणों के साथ संधि का नाम किस विकल्प में अशुद्ध है?
(A) महार्णव – दीर्घ संधि
(B) बनोत्सव – दीर्घ संधि:
(C) सदैव – वृद्धि संधि
(D) दिगंबर – व्यंजन संधि

Q31. A, B, C, D, E, F और G एक गोलाकार मेज के परीक्षण / Geners चारों ओर एक-दूसरे की ओर मुख करके बैठे हैं। F, C के बायें बगल में है और G, C के बायें से दूसरे स्थान पर है IA, E के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। B. D और E के बीच में है। B के ठीक दायें कौन बैठा है ?
(A) D
(B) A
(C) F
(D) E

Q32. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए:
(i) Y@ Z का अर्थ है कि Y Z की माँ है।
(ii) YSZ का अर्थ है कि Y Z का पति है।
(iii) Y Z का अर्थ है कि Y Z की बहन है।
(iv) Y Z का अर्थ है कि Y Z का पुत्र है।
निम्नलिखित में से कौन सा संबंध ‘M, N की बेटी है’ को दर्शाता है?
(A) N@B+FM (B) N@B+ MF
(C) M+FB@N (D) M+F BSN

Q33. निम्नलिखित प्रश्न में कथन दिए गए हैं और इन कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो । निष्कर्षो को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन सा सामान्य ज्ञात तथ्यों को नजरअंदाज करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है,
कथन: कुछ प्रश्न उत्तर हैं। कुछ उत्तर लेखक हैं। सभी लेखक कवि हैं।
निष्कर्ष : 1.
कुछ लेखक उत्तर हैं।
कुछ कवि प्रश्न हैं।
III. सभी प्रश्न कवि हैं।
IV. कुछ कवि उत्तर है।
(A) केवल I और II अनुसरण करते हैं ।
(B) केवल I और IV अनुसरण करते हैं।
(C) केवल III और IV अनुसरण करते हैं।
(D) केवल II और III अनुसरण करते हैं।

Q34. एक कक्षा में 150 छात्र हैं और लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से दोगुनी है। लड़कों में से एक, कुणाल, शीर्ष से 25वें स्थान पर है और केवल 10 लड़कियाँ कुणाल से आगे हैं। उसके बाद कितने लड़के हैं?
(A) 90
(B) 75
(C) 85
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता ।

Q35. यदि किसी निश्चित भाषा में ELECTION को HNHERFMK के रूप में कोडित किया जाता है, तो FLOATING को उसी कोड में कैसे कोडित किया जाएगा ? If in certain language ELECTION is coded as HNHERFMK, then how is FLOATING coded in the same code ?
(A) INRCRFLD
(B) IMQBRFMD
(C) IMPBPHME
(D) INRCSFMD

Q36. समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए दी गई श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञांत कीजिए। Find the missing number in the given series following the same pattern. 18, 24, 84, 294, 798, (?),
(A) 1682
(B) 1788
(C) 1867
(D) 1932 37.

Q37. नीचे दिखाए गए चित्र में त्रिभुजों की संख्या गिनें
In below shown figure, count the number of triangles
(A) 15
(B) 16
(C) 17
(D) 18

Q38. लुम संख्या ज्ञात कीजिये ।
Find the missing number.

(A) 108
(B) 110
(C) 112
(D) 114

Q39. 8 पुस्तकें एक के ऊपर एक रखी हुई हैं। ऊपर से गिनती करें तो दूसरी, पाँचवीं और छठी किताबें हिंदी पर हैं। हिंदी की दो किताबें अंग्रेजी की दो किताबों के बीच में हैं। हिंदी की एक किताब संस्कृत की दो किताबों के बीच में है। जबकि गुजराती की किताब के ऊपर वाली किताब अंग्रेजी की किताब है। कौन सी किताब ऊपर से चौथी है ?
(A) संस्कृत
(B) हिंदी
(C) गुजराती
(D) अंग्रेजी

Q40. दिए गए शब्दों को उसी क्रम में व्यवस्थित करें जिस में वे शब्दकोष में आते हैं और फिर सही क्रम चुनिए ।

  1. Preach 3. Precinct
  2. Praise 4. Precept
  3. Precede
    (A) 2,1,3,5,4
    (B) 2,1,3,4,5
    (C) 21,5,3,4
    (D) 2,1,5,4,3