UTET Paper – II (Junior Level) 29 Sep 2023
सामाजिक अध्ययन (Social Studies)
(Answer Key)
Q91. विधानसभा द्वारा पारित किसी विधेयक को विधान परिषद् अधिकतम कितने समय तक क्रियान्वित होने से रोक सकती है –
(A) एक माह
(B) चार माह
(C) छः माह्
(D) एक वर्ष
Q92. एक व्यक्ति जो कि सांसद नहीं है, को मंत्रिपरिषद का सदस्य बनाया जा सकता है, लेकिन उसे किसी भी एक सदन की सदस्यता निश्चित अवधि में प्राप्त करनी होगी, और वह अवधि है –
(A) तीन माह
(B) छः माह
(C) एक वर्ष
(D) तीन वर्ष
Q93. राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश की वैधता की अधिकतम अवधि है
(A) छः सप्ताह
(B) तीन माह
(C) छः माह
(D) एक वर्ष
Q94. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारत के राष्ट्रपति को दिया गया परामर्श –
(A) बाध्यकारी है।
(B) अबाध्यकारी है।
(C) कुछ श्रेणियों के मामलों में बाध्यकारी प्रकृति का है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q95. केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता किसकी संस्तुतियों के आधार पर प्रदान की जाती है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(C) नीति आयोग
(D) वित्त आयोग
Q96. दल-बदल विरोधी कानून किस वर्ष पारित किया गया?
(A) 1984 में
(B) 1985 में
(C) 1989 में
(D) 1991 में
Q97. निम्न में से कौन सी लोकसभा की एकमेव शक्ति है?
(A) धन विधेयक प्रस्तुत करना
(B) राष्ट्रपति पर महाभियोग
(C) आपातकाल की घोषणा की पुष्टि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q98. उपराष्ट्रपति कब तक राष्ट्रपति के रूप में काम कर सकता है जबकि राष्ट्रपति का पद रिक्त हो ?
(A) पाँच साल तक
(B) दो साल तक
(C) बाकी बचे कार्यकाल तक
(D) छः माह तक
Q99. यदि पंचायत का विघटन हो जाता है, तो उसका चुनाव करवाने की अवधि है –
(A) एक माह के अन्तर्गत
(B) तीन माह के अन्तर्गत
(C) छः माह के अन्तर्गत
(D) एक वर्ष के अन्तर्गत
Q100. विधानसभा की बैठकों हेतु गणपूर्ति है
(A) कुल सदस्यों की संख्या का दसवाँ भाग या दस
(B) बीस
(C) पच्चीस
(D) विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तय सदस्य संख्या
Q101. निम्न में से कौन सामाजिक अध्ययन का विशिष्ट उद्देश्य है/हैं?
(A) तर्क एवं चिन्तन विकसित करना
(B) स्वअध्ययन को विकसित करना
(C) राष्ट्रवाद विकसित करना
(D) उपरोक्त सभी
Q102. निम्न में से नागरिकशास्त्र शिक्षण की प्रयोगशाला विधि में प्रयोग किये जाते हैं-
(A) श्यामपट्ट
(B) प्रोजेक्टर
(C) मॉडल और मानचित्र
(D) उपरोक्त सभी
Q103. सामाजिक विज्ञान में निदानात्मक परीक्षण शिक्षक को क्या समझने में सहायता करेगा?
(A) सामाजिक विज्ञान में विद्यार्थी सीखने सम्बन्धी किन कठिनाइयों का सामना कर रहा है।
(B) पुनरावृत्ति किस प्रकार विद्यार्थी की सहायता करती है।
(C) उसके विद्यार्थी कितने बुद्धिमान हैं।
(D) प्रकरण का वह हिस्सा जिसे विद्यार्थी ने कण्ठस्थ नहीं किया है।
Q104. निम्नलिखित में से कौन-सा नियमों, विनियमों और मूल्यों के सामाजिक अधिगम को बढ़ावा देगा?
(A) परियोजना कार्य
(B) समूह-चर्चा
(C) किताब पढ़ना
(D) निबन्ध लिखना
Q105. सामाजिक विज्ञान की कक्षा में अवधारणाओं को स्पष्ट करते समय, जब एक शिक्षक वैयक्तिक अनुभवों का प्रयोग करता है, तो वह
(A) पाठ को भागीदार बनाने वाला बनता है।
(B) शिक्षार्थियों की ऊर्जा का सरलीकरण करता है।
(C) उनकी स्थानीय वास्तविकता को वैश्विक
(C) सन्दर्भों के साथ जोड़ने की योग्यता को बढ़ावा देता है।
(D) शिक्षार्थियों में भाषिक और सांस्कृतिक विविधता का ध्यान करता है।
Q106. उत्खनित साक्ष्य के आधार पर, निम्नांकित में से किस खण्ड में जानवरों को पालतू बनाना आरम्भ हुआ –
(A) पूर्व पुरापाषाण काल
(B) मध्य पुरापाषाण काल
(C) उत्तर पुरापाषाण काल
(D) मध्य पाषाण काल
Q107. हड़प्पाई शहर लोथल किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) नर्मदा
(B) रावी
(C) भोगवा
(D) भीमा
Q108. निम्नांकित में से कौन “एशिया के प्रकाश” के रूप में जाना जाता है –
(A) महावीर स्वामी
(B) गौतम बुद्ध
(C) महात्मा गाँधी
(D) स्वामी विवेकानंद
Q109. हाथीगुम्फा शिलालेख किसके बारे में जानकारी प्रदान करता है
(A) खारवेल
(B) अशोक
(C) हर्षवर्द्धन
(D) कनिष्क
Q110. भारत के इतिहास के संदर्भ में, “कुल्यावाप” तथा “द्रौणावाप” शब्द निर्दिष्ट करते हैं –
(A) भू-माप
(B) विभिन्न मौद्रिक मूल्य के सिक्के
(C) नगर की भूमि का वर्गीकरण
(D) धार्मिक अनुष्ठान
Q111. भारत के किस मध्यकालीन राजा ने ‘इक्ता प्रणाली’ की शुरूआत की थी?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q112. निम्नलिखित कौन सा युग्म सही तरह से सुमेलित नहीं है –
(A) चंदावर का युद्ध – 1194
(B) तैमूर का आक्रमण – 1398
(C) तालीकोटा का युद्ध – 1564
(D) घाघरा का युद्ध – 1529
Q113. कृष्णदेव राय ने किस शहर की स्थापना की थी?
(A) वारांगल
(B) नागलपुर
(C) उदयगिरी
(D) चंद्रगिरी
Q114. मनसबदारी व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित कौन से कथन सही हैं-
(i) मनसबदारी व्यवस्था, राज्य का शासक समूह था, जिसका प्रचलन अकबर ने किया था ।
(ii) मनसबदार वंशानुगत होता था।
नीचे दिये गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करिए –
(A) केवल (i)
(B) (i) और (ii) दोनों
(C) केवल (ii)
(D) न (i) न (ii)
Q115. निम्नलिखित किस गुरु ने ‘गुरुमुखी’ की शुरूआत की?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु अमरदास
(C) गुरु रामदास
(D) गुरु अंगद
Q116. निम्नलिखित में से कौन सही रूप से सुमेलित नहीं है –
(A) स्थायी बंदोबस्त – लार्ड कार्नवालिस
(B) इल्बर्ट बिल – लार्ड रिपन
(C) सुरक्षा घेरे की नीति – वारेन हेस्टिंग्स
(D) देशी प्रेस अधिनियम – लार्ड कर्जन
Q117. सत्यशोधक समाज ने संगठित किया –
(A) बिहार में आदिवासियों के उन्नयन के लिए आंदोलन
(B) गुजरात में मंदिर प्रवेश के लिए आंदोलन
(C) महाराष्ट्र में जाति विरोधी आंदो
(D) पंजाब में कृषक आंदोलन
Q118. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नांकित अधिवेशनों में से किस अधिवेशन में बाल गंगाधर तिलक ने कहा, “स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूँगा ।”
(A) बनारस अधिवेशन, 1905
(B) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(C) सूरत अधिवेशन, 1907
(D) लखनऊ अधिवेशन, 1916
Q119. निम्नलिखित में से किसने भारत की प्राचीन कला परम्परा को पुनर्जीवित करने हेतु ‘भारतीय प्राच्यकला संस्था’ की स्थापना की?
(A) अवनींद्र नाथ टैगोर
(B) नंदलाल बोस
(C) असित कुमार हलदार
(D) अमृता शेरगिल
Q120. किसे ‘लोकनायक’ के नाम से जाना जाता है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) बाल गंगाधर तिलक