Q21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक आयेंगे ?
(A) 4, 4, 6
(B) 3, 4, 1
(C) 6, 4, 4
(D) 4, 4, 4
Q22. नीचे दिए हुए प्रश्न में पाँच आकृतियाँ हैं । आकृतियों से बनी श्रृंखला पहली आकृति से प्रारम्भ होती है, जिस पर कोई अंक अंकित नहीं है, तथा अन्य आकृतियों पर क्रम से 1 से 4 अंक अंकित हैं । यद्यपि यह शृंखला तभी स्थापित होगी यदि किन्हीं दो अंकित आकृतियों को परस्पर बदल दिया जाये ।इन दोनों आकृतियों में से पहले आयी हुई आकृति पर अंकित अंक ही उत्तर है ।
सही विकल्प का चयन करें :
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Q23. योगेश ने पूर्व दिशा में चलना प्रारम्भ किया । 2.km. चलने के बाद वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 5 km चला | पुनः वह पूर्व दिशा में मुड़का | km चला । अंत में यह उत्तर दिशा में मुड़का 9 km चला। अपने प्रारम्भिक बिन्दु से वह कितनी दूर है ?
(A) 3 km
(B) 4 km
(C) 5 km
(D) 7 km
Q24. एक संयुक्त परिवार में पिता, माता, 3 विवाहित पुत्र और एक अविवाहित पुत्री है। बेटों में से दो की 2-2 बेटियाँ हैं और एक का एक बेटा है। परिवार में कितने महिला सदस्य हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 6
(D) 9
Q25. यदि A + B का अर्थ है A, B का बेटा है, A – B का अर्थ है A, B की पत्नी है, A × B का अर्थ है A, B का भाई है, तो PR – Q का अर्थ होगा
(A) Q, P का पिता है
(B) Q, P का बेटा है
(C) Q.P की माँ है
(D) Q, P का भाई है
Q26. आकृति में त्रिभुजों की संख्या है।
(A) 23
(B) 27
(C) 28
(D) 29
Q27. दोपहर के एक भोज में आलू व टमाटर दोनों परोसे गये । कुछ ने आलू व कुछ ने टमाटर लिया । वहाँ पर कुछ मांसाहारी थे जिन्होंने इनमें से कुछ भी नहीं लिया । बचे हुए लोगों ने आलू व टमाटर दोनों लिया ।
नीचे दिये हुए तार्किक चित्र में से कौन-सा चित्र उपरोक्त परिस्थिति को सही से दर्शाता है ?
Q28. उत्तर आकृतियों A, B, C और D में से उस आकृति को ज्ञात कीजिए, जो कि दिये गये आकृति आव्यूह को पूरा करता है।
Q29. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो । श्रृंखला को पूरा करें
3, 5, 9, 17, ?
(A) 33
(B) 42
(C) 26
(D) 65
Q30. यदि ‘_’ का अर्थ ‘ +’, ‘+’ का अर्थ ‘÷’, ‘x’ का अर्थ ‘ और ‘ का अर्थ ‘x’ है, तब 24 – 16 + 8 × 6 + 2 3 का मान क्या होगा ?
(A) 17
(B) 10
(C) -3/2
(D) 19
सामान्य अध्ययन
Q31. निम्नलिखित में से कौन-सा URL में उपलब्ध नहीं है ?
(A) डोमेन का नाम
(B) फाइल का नाम
(C) IP पता
(D) प्रोटोकॉल
Q32. ‘भारत में निर्माण’ कार्यक्रम किन स्तंभों पर आधारित है ?
i. नई प्रक्रियाएँ
ii. नई आधार संरचना
iii. नया निवेश
iv. नए क्षेत्र
(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i), (ii) और (iv)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (ii), (iii) और (iv)
Q33. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिये । नीचे दिये गये कोड से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची -II
a. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस 1. 26 नवम्बर
b. राष्ट्रीय युवा दिवस. 2. 12 जनवरी
c. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 3. 12 अगस्त
d. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 4. 3 मई
a b C d
(A) 4 3 2 1
(B) 2 3 1 4
(C) 1 2 3 4
(D) 4 1 2 3
Q34. सूची को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-1 सूची-II
a. प्रथम अनुसूची 1. उच्च सदन में सीटों का आबंटन
b. द्वितीय अनुसूची 2.संघशासित प्रदेश और उनका विस्तार
c. चतुर्थ अनुसूची 3. अनुसूचित क्षेत्रों का प्रशासन
d. पंचम अनुसूची 4. राज्य सभा के उप-सभापति
कूट :
a b C d
(A) 2 1 4 3
(B) 1 4 3 2
(C) 1 2 3 4
(D) 2 4 1 3
Q35. निम्न में से किस शासक के द्वारा प्रति पाँच वर्ष में प्रयाग में धर्म सम्मेलन आयोजित कराया जाता था ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) हर्षवर्धन
(D) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
Q36. 1857 के विद्रोह को ‘सैनिक विद्रोह’ किसके द्वारा कहा गया था ?
(A) एल. ई. आर. रीज
(B) सर जॉन लॉरेन्स और सीले
(C) टी. आर. होल्मस
(D) सर जेम्स आउट्रेम
Q37. जनांकिकी परिवर्तन सिद्धान्त के अनुसार, प्रत्येक देश की जनसंख्या कौन-सी अवस्था में तेजी के साथ बढ़ती है ?
(A) पहली अवस्था
(B) दूसरी अवस्था
(C) तीसरी अवस्था
(D) (B) और (C) दोनों
Q38. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये ।
सूची-I सूची. -II
a. मौसम विज्ञान 1. मृदा भूगोल
b. मृदा विज्ञान 2. जलवायु विज्ञान
c. जल विज्ञान 3. भूआकृति विज्ञान
d. भू विज्ञान 4. समुद्र विज्ञान
कूट :
a b C d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 3 1 2 4
(D) 4 2 3 1
Q39. 2022-23 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक था ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) निर्माण क्षेत्र
Q40. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में स्थापित समाजवादी सिद्धान्त के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा /से कथन असत्य है / हैं ?
- पूँजी का समान वितरण ।
- भूमि तथा उद्योग का सरकार द्वारा नियंत्रण ।
- सामाजिक-आर्थिक असमानता का न्यूनीकरण ।
- सभी के लिए अवसरों की समानता । नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनें :
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 1.2 और 3
(C) 1, 2, 3 और 4
(D) केवल 4