UP Aided Junior High School Teacher Exam(GS) Answer Key – 17 October 2021

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. एट्रोपा बेलाडोना के किस भाग से “बेलाडोना” औषधि प्राप्त होती है ?
(1) जड़ से
(2) तने से
(3) पत्तियों तथा जड़ से
(4) पौधे के सभी भाग से
Answer – (1)

Q82. जूट प्राप्त होता है.
(1) पाइनस
(2) सोलेनम
(3) धतूरा
(4) कारस कैप्सुलेरिस
Answer – (4)

Q83. रूई (कपास) प्राप्त होती है
(1) राउल्फिया से
(2) गाँसीपियम से
(3) ग्लाइसीन मैक्स से
(4) ओराइजा सैटाइवा से
Answer – (2)

Q84. कम्पोजिटी कुल में पुष्प होता है
(1) जायांगोपरिक
(2) जायांगधर
(3) परिजायांगी
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer – (4)

Q85. कोकीन प्राप्त होता है
(1) एट्रोपा पौधे से
(2) कैनवस पौधे से
(3) इरिथ्रोजाइलम पौधे से
(4) पाँपी पौधे से
Answer – (3)

Q86. निम्न दर्पणों में से कौन-सा वाहनों के अग्रदीपों (headlights) में प्रयोग किया जाता है ?
(1) अवतल दर्पण
(2) उत्तल दर्पण
(3) समतल दर्पण
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer – (1)

Q87. एक पदार्थ की प्रतिरोधकता ताप बढ़ने पर घटती पायी गयी। पदार्थ है
(1) सिलिकान
(2) कान्स्टेन्टन
(3) नाइक्रोम
(4) सिल्वर
Answer – (1)

Q88. निम्न में से कौन-सा ग्राफ किसी वस्तु के स्वतंत्र गति से गिरते हुए के त्वरण (a) एवं समय (t) को दर्शाता है ?

up aided 72 math 1

Answer –

Q89. 1 के बी (किलो बाइट) बराबर है
(1) 1000 बाइट के
(2) 1024 बाइट के
(3) 1020 बाइट के
(4) 1010 बाइट के
Answer – (2)

Q90. निम्नलिखित में से किसकी आवृत्ति अधिकतम होती है ?
(1) पराबैंगनी प्रकाश
(2) दृश्य प्रकाश
(3) एक्स किरणें
(4) अवरक्त किरणें
Answer – (3)

Q91. रेशम के कीड़े का पालन पोषण कहलाता है
(1) एक्वाकल्चर
(2) हॉर्टिकल्चर
(3) एपिकल्चर
(4) सेरीकल्चर
Answer – (4)

Q92. शरीर का श्वसन केन्द्र उपस्थित है
(1) मस्तिष्क के सेरिबेलम में
(2) मस्तिष्क के मेड्यूला में
(3) मस्तिष्क के सेरिब्रल गोलार्द्ध में
(4) मेरुरज्जु
Answer – (2)

Q93.हल्ले का लूप सम्बन्धित है
(1) उत्सर्जन से
(2) प्रजनन से
(3) श्वसन से
(4) पाचन से
Answer – (1)

Q94. निम्नलिखित में से कौन मनुष्य के शरीर का ‘ब्लड बैंक’ कहलाता है ?
(1) प्लीहा
(2) हृदय
(3) अस्थि मज्जा
(4) वृक्क
Answer – (1)

Q95. पालिप और मेड्यूसा शरीर के वैकल्पिक रूप, संघ के जन्तुओं में उपस्थित होते हैं
(1) सिलेंटरेटा
(2) पोरीफेरा
(3) एनिलिडा
(4) आर्थ्रोपोडा
Answer – (1)

Q96. N, O, P तथा S के विद्युत ऋणात्मकता के मान निम्न क्रम में बढ़ते हैं
(1) S<P<N<0
(2) N<O<P<S
(3) P<S<N<0
(4) P<N<O<S
Answer – (3)

Q97. असत्य कथन इंगित कीजिए।
(1) वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन परत हानिकारक पराबैगनी किरणों से हमारी रक्षा करती है।
(2) अप्तीय वर्षा के लिए उत्तरदायी गैसें मुख्यत: SO2 तथा NO2
(3) कीटनाशी के अनवरत उपयोग ने मृदा प्रदूषण उत्पन्न कर दिया है।
(4) गैसोलीन में टेट्रा एचिल लेड (TEL) डाला जाता है ताकि बाहनों से निकलने वाली गैसें वायु प्रदूषण न उत्पन्न कर सके।
Answer – (4)

Q98. XeF6 में , Xe का संकरण है.
(1) sp3d
(2) dsp2
(3) sp2
(4) sp3d3
Answer – (4)

Q99. निम्नलिखित तत्त्वों के लिए बढ़ती विद्युत-ऋणात्मकता का सही क्रम क्या है ?
Li, Mg, Be, C
(1) Mg < Be < Li < C
(2) Li < Mg < Be < C
(3) C< Mg < Li < Be
(4) Be < Li < Mg < C
Answer – (3)

Q100. निम्न अभिक्रिया में उत्पाद ‘X’ है

up aided 100 science

Answer –