Q61. भारत का राष्ट्रीय कैलेंडर शक संवत पर आधारित है. जिसका पहला महीना है और आधिकारिक उद्देश्यों के लिए ग्रेगोरियन कैलेंडर के साथ 22 मार्च, 1957 से 365 दिनों का एक
सामान्य वर्ष अपनाया गया था।
(A) कार्तिक
(B) आषाढ़
(C) पौष
(D) चैत्र
Q62. फ़िरोजशाह कोटला किला 1354 में सुल्तान फिरोजशाह तुगलक ने बनवाया था। यह किला किस नदी के तट पर बनाया गया था ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) गोदावरी
(D) हिंडन
Q63. राज्य और उसके राज्य पक्षी के संबंध में सही जोड़ी का पता लगाएँ ।
(A) सिक्किम-प्रेटर फ्लेमिंगो (बड़ा राजहंस)
(B) राजस्थान- ब्लड फीजेंट (चिल्मिआ)
(C) महाराष्ट्र – पीले पैरो बाला हरा कबूतर (हरियल)
(D) गुजरात ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (सोन चिरैया, गोडावण)
Q64. निम्नलिखित में से कौन सा केरल राज्य सरकार का सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान है जिसका नाम राज्य के 16वीं शताब्दी के एक भक्ति कवि के नाम पर रखा गया है?
(A) कुमारनाशन पुरस्कारम
(B) नृपतुंगा पुरस्कार
(C) एजुथाचन पुरस्कारम
(D) कुप्पाली वेंकटप्पा पुट्टप्पा सम्मान
Q65. केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) ने मसौदा (ड्राफ्ट) केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण विनियम, 2023 जारी किया है। ड्राफ्ट के अनुसार क्षेत्र से गुजरने वाली 33 केवी और उससे नीचे की सभी विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा।
(A) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (सोन चिरैया
(B) भारतीय गिद्ध
(C) इंडियन स्कीमर
(D) हिमालयी बटेर
Q66. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसे बर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर की कौन सी विशेषता दस्तावेज़ शीर्षकों के आधार पर अंतर्वस्तु (कंटेंट) की तालिका बनाने में सक्षम बनाती है ?
(A) हाइपरलिंक्स
(B) स्टाइल्स
(C) स्पेलिंग एंड ग्रामर चेक
(D) मेल मर्ज
Q67. पहले यांत्रिक कैलकुलेटर को कहा जाता था।
(A) कैलकुलेटर
(B) ओपैंट
(C) गैलेलियो
(D) पास्कलाइन
Q68. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, कौन सा फंक्शन टेक्स्ट से सभी गैर-मुद्रण योग्य केरेक्टर (संप्रतिकों) को हटा देता है ?
(A) CLEAN
(B) IF
(C) NESTED IF
(D) IFERROR
Q69. k Means एल्गोरिथ्म एक, ________एल्गोरिथ्म है।
(A) सुपरवाइज्ड लर्निंग
(B) अनसुपरवाइज्ड लर्निंग
(C) सेमी-सुपरवाइज्ड लर्निंग
(D) रिइंफोर्समेंट लर्निंग
Q70. IoT उपकरणों में वायरलेस संचार के लिए आमतौर पर किस तकनीक का उपयोग किया जाता है?
(A) ब्लूटूथ
(B) ईथरनेट
(C) फाइबर ऑप्टिक
(D) यूएसबी
Q71. अपाचे हडूप फ्रेमवर्क का एक बड़ा हिस्सा भाषा में लिखा गया है।.
(A) C++
(B) Python
(C) JAVA
(D) R Programming
Q72. एआई (AI) एप्लिकेशन्स को लागू करने के लिए दी गई भाषाओं में से कौन सी भाषा आमतौर पर उपयोग नहीं की जाती है ?
(A) LISP
(B) PROLOG
(D) Perl
(C) Python
Q73. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कौन सी ई-मेल सेवा संचालित की जाती है ?
(A) याहू मेल
(B) आउटलुक
(D) आईक्लाउड ( iCloud) मेल
(C) जीमेल
Q74. साइबर सुरक्षा हमले के लिए क्या शब्द है जो बड़े कई परस्पर जुड़े उपकरणों को लक्षित करता है?
पैमाने पर अटैक नेटवर्क बनाने के लिए एक साथ
(A) DDoS अटैक
(B) बोटनेट अटैक
(C) जीरो डे अटैक
(D) स्पीयर फ़िशिंग अटैक
Q75. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक __ हैं।
(A) टीम कूक
(B) बिल गेट्स
(C) टीम बर्नर्स ली
(D) मार्क जुकरबर्ग
Q76. सोशल मीडिया में हैशटैग का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?
(A) आसान खोज के लिए कीवर्ड या विषयों को चिह्नित करना ।
(B) किसी पोस्ट में व्यंग्य या विडम्बना दर्शाने के लिए ।
(C) किसी पोस्ट के लेखक की पहचान करने के लिए ।
(D) पोस्ट को उनकी भावना के आधार पर वर्गीकृत करना ।
Q77. ई-गवर्नेस में डिजिटल दस्तावेजों की सुरक्षा और प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए अकसर किस तकनीक का उपयोग किया जाता है?
(A) डिजिटल सिग्नेचर्स
(B) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क्स
(C) डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी
(D) क्लाउड कंप्यूटिंग
Q78. ई-मेल एड्रेस के भाग यूजर नेम और ड्रोमेन नेम __चिह्न द्वारा अलग किए जाते हैं।
(A) #
(B) @
(C) &
(D) $
Q79. एक कंप्यूटर के सीपीयू में लाखों बहुत छोटे स्विच होते हैं, जिन्हें __कहा जाता है।
(A) बिट्स
(B) ट्रांजिस्टर्स
(C) बाइट्स
(D) रजिस्टर्स
Q 80. यदि पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में संवेदनशील या गोपनीय डेटा है, तो आप फ़ाइल को एन्क्रिप्ट कर सकते हैं और इसे _ से सुरक्षित कर सकते हैं।
(A) पासवर्ड
(B) प्रोटेक्ट
(C) प्रेजेन्टेशन
(D) पब्लिक